input anudan status 2020-21:- जैसे की आप सभी जानते हैं की कृषि से संबंधित बिहार सरकार की कई प्रकार की योजनाए चल रही हैं जिसमे किसानो के फसल क्षति के रूप में सरकार को ओर से सहायता राशि दिया जाता हैं।
जिसमे से एक हैं कृषि इनपुट अनुदान(input anudan status) योजना 2020-21 कुछ दिन पहले इस योजना के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया गया था। जिसका अब वेरिफिकेशन भी कृषि सलाहकार के माध्यम से हो चूका हैं और अब इस योजना के तहत किसान के बैंक खाते में पैसा आना शुरू हो चूका हैं।
प्रिये साथियो आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप अपना आवेदन का स्थिति कैसे चेक करेंगे(input anudan status/dbt agriculture),तो पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। इस योजना का लाभ dbt agriculture के माध्यम से मिलता हैं।
What is Full Form Of DBT/ DBT का पूरा नाम क्या होता हैं?
Table of Contents
DBT:- Direct Benifit Transfer
सबसे पहले आपको कृषि विभाग के ऑफिसियल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/वेबसाइट पर जाना होगा। जब आप इस वेबसाइट पर जायेगे तो निचे जो आपको दिखा रहा हैं हैं ऐसा ही आपके सामने खुल कर आएगा।

तो आपको यहाँ पर जो चौथे नंबर पर दिखा रहा हैं आवेदन की स्थिति/आवेदन प्रिंट उस पर ही क्लिक करना हैं,जैसे की आपको निचे दिख रहा हैं।

उसके बाद आपको ऊपर से दूसरे नंबर इनपुट सब्सिडी खरीफ (2020 -21 )आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना हैं, जैसे की आपको निचे दिख रहा है।

इनपुट सब्सिडी खरीफ (2020 -21 )आवेदन की स्थिति पर क्लिक करने के बाद एक दूसरा पेज खुलेगा जैसे की आपको निचे दिख रहा हैं।

यहाँ पर आपको अपना आवेदन संख्या/Enter Application Number डालना हैं, जो आपके आवेदन फॉर्म पर मिल जायेगा। वहाँ से देख कर यहाँ लिखना हैं। जैसे की आपको निचे दिख रहा हैं। आवेदन संख्या डाल कर आपको SEARCH BUTTON क्लिक करना हैं।

Search बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन का वर्तमान स्थिति आपके सामने खुल कर आ जायेगा, जैसे की आपको ऊपर के फोटो में लाल रंग से लिखा हुआ दिख रहा हैं।
कृषि इनपुट अनुदान योजना के बारे में |
योजना का नाम | बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020 -21 |
विभाग का नाम | कृषि विभाग |
राज्य | बिहार |
वेबसाइट | https://dbtagriculture.bihar.gov.in/Home.aspx |
किसान हेल्प लाइन नंबर | 18001801551 |
आवेदन करने की तिथि | 02 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक |
किसान की योग्यता | बिहार के सभी किसान भाई बहन (रैयत और गैर रैयत कृषक) |
Check input anudan status | क्लिक करें |
Join My Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join My Facebook Group | Join Facebook |
Join My Tiwtter Page | Join Tiwtter Page |
इस तरीका से आप अपना कृषि इनपुट अनुदान योजना का स्थिति बहुत ही आसानी से जान सकते हैं। ये पोस्ट आपको कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताइयेगा। धन्यवाद।
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के बारे में ज़्यदा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
"अगर आप किसी अन्य योजना और फॉर्म के बारे में जनाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताये।" Thanks www.BiharForm.com |