Job Ke Liye Application In Hindi : किसी भी कंपनी या संस्थानों में नौकरी पाने के लिए Job Application Letter लिखकर सबमिट किया जाता है। जिसके आधार पर ही मेधावी अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।
Table of Contents
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहें है और नौकरी पाने के लिए किसी कंपनी या संस्था में आवेदन देना चाहते है, तब आपको Job Application Letter in Hindi लिखने आना चाहिए। अपनी लिखावट के अनुसार ही अपना इंप्रेशन बना सकते है।
Job Ke Liye Application In Hindi
अगर आपको जॉब एप्लिकेशन इन हिन्दी लिखने नही आता है, तब इस ब्लॉग लेख में बताया गया नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखे – Job Ke Liye Application in Hindi के बारें में जानना होगा, जिसके आधार पर Letter for Job Application in Hindi लिखा जा सकता है।
नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखे – Job Ke Liye Application Kaise Likhe
जॉब पाने के लिए आवेदन पत्र लिखना बहुत आसान है। नीचे कई तरह के Job Application Letter Format in Hindi दिया गया है, जिसके मदद से नौकरी पाने के लिए एप्लिकेशन लिख सकते है।
इसे भी पढ़े:– खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखे
सेवा में,
प्रबंधक महोदय
टाटा मोटर इंडिया
विषय – नौकरी के लिए आवेदन
महाशय,
निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मेरा नाम________________ है और मैं एक मैकेनिकल इंजीनियर हूँ। इस क्षेत्र में काम करने का मुझे _________ वर्षों का अनुभव है, काम के दौरान हम अपनी पूरा कौशल, अनुभव, और कार्यभार क्षमता संभाल लेता हूँ। पिछले कई वर्ष से __________________कंपनी में मैकेनिकल के पद पर कार्यरत रहा हूँ। उस दौरान प्रबंधक महोदय हमारी काम को देखते हुये हम पर अपनी प्रशंसा जाहीर करते रहते थे। पिछले दिनों मुझे समाचार पत्र से पता चला कि________________ कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर पद के लिए आवेदन स्वीकार किया जा रहा है।
मैं इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए गर्व महसूस करूंगा और मैं [कंपनी का नाम] के मिशन, मानदंड, और लक्ष्यों के साथ पूरी तरह सहमत हूँ। मैं वास्तविक और विचारशील योग्यता और प्रतिबद्धता का आदान-प्रदान करने के लिए तत्पर हूँ।
अतः आपसे विनम्र पूर्वक निवेदन है कि कृपया मुझे एक मौका देने का अवसर प्रदान करें ताकि मैं आपके संगठन में नौकरी करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकूँ।
धन्यवाद
आपका विश्वासपात्री
नाम______________
मोबाइल नंबर____________
ईमेल_____________
इसे भी पढ़े:– चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे?
स्कूल में जॉब के लिए एप्लीकेशन – School Teacher Job Application in Hindi
सेवा में,
प्रधानाअध्यापक महोदय
नवोदय विद्यालय बिरौली, समस्तीपुर
विषय – शिक्षक कीनौकरी के लिए आवेदन
महाशय,
निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मैं__________________ और मैं ________________ विषय की शिक्षक / शिक्षिका हूँ। मैं पिछले_____________वर्षों से शिक्षण क्षेत्र में काम कर रहा हूँ, जिसमें मुझे अनुभव अच्छा है। छात्रों को पढ़ाने के दौरान मेरी खूबी यह होती है कि मैं इस तरह से पढ़ाती हूँ कि बच्चे उसे आसानी से समझ पाते है और उनको उस विषय से संबन्धित कई तरह के सवाल उनके मन में चलने लगती है जिसका जवाब देने में मुझे आनंद आती है।
मैं आपके विद्यालय में जॉब करने के लिए इच्छुक हूँ और अपने शैक्षिक और व्यक्तिगत योग्यता का उपयोग स्कूल के उद्देश्यों और मिशन को समर्थित करने में करने का पूरा प्रतिबद्ध हूँ।
आपका विश्वासपात्री
नाम______________
मोबाइल नंबर____________
ईमेल_____________
इसे भी पढ़े:– थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदन पत्र – Clerk Job Application in Hindi
सेवा में,
प्रबन्धक महोदय
विषय – क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदन
मैं [आपका पूरा नाम] अपने इच्छुकता के अनुसार [कंपनी का नाम] में क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता/चाहती हूँ। मैं इस क्षेत्र में अनुभवी और कुशल हूँ और आपके संगठन में अपने कौशल का उपयोग करने का एक मौका प्राप्त करने की आशा कर रहा/रही हूँ। मेरी शैक्षिक योग्यता और अनुभव निम्नलिखित हैं:
- शैक्षणिक योग्यता –
- पिछले क्लर्क नौकरियों में अनुभव –
मैं विश्वास दिलाता/दिलाती हूँ कि मैं आपके संगठन के लिए एक सक्रिय, संगठित, और प्रतिबद्ध कर्मचारी की भूमिका निभा सकूँगा/सकूँगी। मैं अच्छी तरह से कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का ज्ञान रखता/रखती हूँ और मैं कार्य स्थल पर अच्छी तरह से इंटरपर्सनल कौशल का उपयोग कर सकता/सकती हूँ।
कृपया मेरे आवेदन को विचार करें और मुझे एक संवादात्मक मुलाकात का अवसर प्रदान करें। मैं आपके उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा/रही हूँ।
धन्यवाद!
आपका विश्वासपात्री
नाम______________
मोबाइल नंबर____________
ईमेल_____________
इसे भी पढ़े:– बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सिक्योरिटी गार्ड नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – How To Write Letter For Security Guard Job Application
सेवा में,
प्रबन्धक महोदय
श्री निरंजन स्वामी वस्त्रालय धमौन, समस्तीपुर
विषय – सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए आवेदन
महाशय,
मेरा नाम__________________ है और मैं पिछले ___________ वर्षों से सिक्योरिटी गार्ड के पद पर अलग-अलग संस्थानों और दुकानों में काम करता आया हूँ। मुझे पता चला है कि आपके दुकान में सिक्योरिटी गार्ड की आवश्यकता है, तभी मैंने सोचा इस काम को करने के लिए इस दुकान के लिए सबसे बेहतर सिक्योरिटी गार्ड मैं ही बनूँगा, क्योंकि मुझे मेरे कौशल, समझ, विवेक व ताकत पर पूर्ण विश्वास है। मुझे यकीन है कि मेरे कौशल, अनुभव, और कार्यभार क्षमता आपके दुकान के लिए उपयुक्त होगी।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि इस पद पर मेरा चयन मेरे अनुभव व कौशल और सर्विस के आधार पर करने का कृपया करें।
आपका विश्वासपात्री
नाम______________
मोबाइल नंबर____________
ईमेल_____________
इसे भी पढ़े:– NPCI Aadhar Link कैसे करें?
नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें – Company Me Job Ke Liye Application in Hindi
सेवा में,
प्रबंधक महोदय
महिंद्रा मोटर्स, पटना
विषय – कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र
कुछ दिनों पूर्व मुझे ________________ कंपनी में कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर भर्ती का विज्ञापन दिखा, जिसके बाद मैं इसमें आवेदन देने का सोचा हूँ, क्योंकि मैं _______________ कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर पिछले कई वर्षों से कई संस्थाओं में काम कर चुका हूँ और कई वर्षों का इस क्षेत्र में अनुभव बना चुका हूँ। अब मुझे कम्प्युटर का पूरा ज्ञान है। आप मुझे इस पद पर चयन करने से पूर्व मेरा इंटरव्यू लेकर मेरी कौशल, योग्यता व अनुभव की परीक्षा ले सकते है। आवेदन पत्र के साथ मैंने अपनी शैक्षणिक योगयता, पहचान-पत्र व अनुभव का दस्तावेज़ संगलन कर दिया है।
अतः अतः आपसे विनम्र पूर्वक निवेदन है कि कृपया मुझे एक मौका देने का अवसर प्रदान करें ताकि मैं आपके कंपनी में नौकरी करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकूँ।
आपका विश्वासपात्री
नाम______________
मोबाइल नंबर____________
ईमेल_____________
इसे भी पढ़े:– Pension Scheme For Ladies, महिला पेंशन योजना का लाभ कैसे ले?
Conclusion
आज के लेख में हमने नौकरी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखे – Job Ke Liye Application in Hindi Letter जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा Company Me Job Ke Liye Application in Hindi के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
इसे भी पढ़े:– Bihar Student Credit Card College List Online Check कैसे करें?
इसे भी पढ़े:- Student Life Me Paise Kaise Kamaye, स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
3 thoughts on “Job Ke Liye Application In Hindi, नौकरी का आवेदन पत्र कैसे लिखें?”