Responsive Menu
Add more content here...

Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale Free 2024

Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale: अगर आधार कार्ड निकलना हैं और आपके पास आधार नंबर नही हैं मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर हैं तो निकलने के लिए इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलने वाला हैं। तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले

Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale Ya Download Kare: आधार कार्ड भारत की नागरिकता साबित करने का सबसे बड़ा दस्तावेज़ के रूप में पहचान पत्र है, जिसे एक व्यक्ति अपने जीवन-काल में सिर्फ एक बार ही बनवा सकता है |

परंतु अगर आधार कार्ड खो गया है, या जल गया है या वह खराब हो गया है तब इसे ऑनलाइन Download Aadhar Card With Mobile Number करके फिर से आधार कार्ड की ड्यूप्लिकेट कॉपी डाउनलोड किया जा सकता है और दूसरा फिजिकल आधार कार्ड अपने एड्रेस पर मंगवाया जा सकता है | 

अगर आपका भी आधार कार्ड खो गया है और आप इंटरनेट पर मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले के बारें में सर्च कर इसके बारें में जानना चाहते है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में बताया गया Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale के बारें में सम्पूर्ण जानकारी जानना होगा।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने की शर्ते – Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale

अगर आप मोबाइल नंबर के जरिये डिजिटल ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को अपनाते हुये अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है, तब आपको नीचे दिया गया सभी शर्तों को पूरा करना होगा: –

  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक व एक्टिव होना चाहिए
  • आधार कार्ड नंबर होना चाहिए
  • मोबाइल लैपटॉप इंटरनेट के साथ होना चाहिए

 Aadhar Link To Bank Account Link कैसे करें?

आधार से मोबाइल नंबर कैसे निकाले – Aadhar Number Se Mobile Number Kaise Nikale

अगर आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है या किसी भी डिजिटल सर्विस में Digital KYC प्रक्रिया को पूर्ण करना है और आधार को मोबाइल नंबर से सत्यापित करना है, परंतु आपको पता नही है कि आपके आधार में कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है।

Advertisements

तब आप इसके लिए आपको नीचे दिये गया Aadhaar Link Mobile Number Check Online Process in Hindi को फॉलो कर अपने आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को निकाल सकते है: –

Step 1 – UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

आधार कार्ड नंबर से मोबाइल नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर UIDAI लिखकर सर्च करना है और पहला लिंक पर क्लिक करना है। इस तरह आप आधार कार्ड सर्विस के ऑफिशियल सर्विस पोर्टल पर आ जाते है।

ynIhnoBe3mgStEU5yK

Step 2 – Check Aadhaar Validity पर क्लिक करें

अब आपके सामने आधार कार्ड सर्विस का पोर्टल खुलकर आ जाएगा। इसके बाद आपको नीचे दिया गया Check Aadhaar Validity के लिंक पर क्लिक करें। 

Step 3 – आधार नंबर दर्ज करें

अब आप देखना चाहते है कि आपके आधार कार्ड में कौन-सा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, उसके लिए आपको अगले पेज में खुला हुआ पेज में अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और दिख रहा कैप्चा कोड को भरकर Proceed बटन पर क्लिक करें।

guTlfRt28A75vonq0 92LwAYWbynuC5mDQ4U6rrbzwfcETWWqSZU3muOWiLUn01iO6Be3kH6FsDAsZGB Nk0JNJheluYvrgqmGtk9THBhIYmkehuwOeRWcXREijG 23p4so8SbX5sGrkm48CTD3OYfw

Step 4 – Aadhaar Verification Complete

अब आपके सामने आपका आधार नंबर से जुड़ा जानकारी आ जाएगा, जिसमें देखा जा सकता है कि आधार उपयोगकर्ता का Age Band, Gender, State क्या है और सबसे इंपोर्टेंट बात आधार में कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है उसके अंतिम 3 अंक यहाँ पर देखा जा सकता है।

3QkZDG5XweFSckWpyZUChyeWuFA2Y1egb4BaiSZoU5w1keus9e4lWWRUYZNnPeXgo46NBZfV eAJApxL3K9t2izau9wQkk58D0 Mz20CUJjVwHiyrRmkX1t42MoMlG09Tm0UIG8zhly9RovCsiKTiNI

अगर करेंट में आधार में लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव नही है यानि नंबर बंद है तब इसे अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर Mobile Number Update in Aadhaar Form को भरकर जमा करें और Biometric Verification कर इस प्रक्रिया को पूर्ण करें, जिसके बाद आधार में दूसरा मोबाइल नंबर जुड़ जाएगा।

इसे भी पढ़े:–आधार कार्ड में सुधार फॉर्म Aadhaar Enrolment&Update Form PDF

Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale 2023

अगर आप मोबाइल नंबर का प्रयोग करते हुये आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है, तब नीचे दिया गया Aadhar Card Download With Mobile Number के सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से निकाला जा सकता है: –

Step 1 – MyAadhaar Portal पर जाएं

आधार कार्ड डाउनलोड या ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर MyAadhaar लिखकर सर्च करना है और खुला पहला लिंक पर क्लिक करना है। इस तरह आप Aadhaar Service Portal पर आ जाते है।

Step 2 – Download Aadhaar पर क्लिक करें

अब आपको myaadhaar.uidai.gov.in पोर्टल पर आने के बाद नीचे स्क्रॉल करना है और सबसे नीचे दिया गया Download Aadhaar लिंक पर क्लिक करना है।

80CeVEOgdWhL7ob9yJQ90zIxJlJM2s dI8y6alD9Ww1Gk6zhuL0nEk6I84syZ6wcPVjuTcZpUnNxKram42rUyZ1Bf2v56ZcUfC2mbhHQz sPqoiOJp0vN aus2MFFZ5I UQfLezYQoEyK31bhDpIUHI

Step 3 – eAadhaar Download Form भरें

अब आपको अपना ई आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके सामने खुले पेज में सबसे पहले अपना 12 अंकों का Aadhaar Number दर्ज करना है। उसके बाद दिख रहा Captcha Code को भरकर Send OTP के बटन पर क्लिक करें।

Nm8nZxa0Lps LXfs81OG2 Agq0ez

Step 4 – OTP Verification प्रक्रिया पूर्ण करें

अब आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा। जिसे दर्ज कर Verify & Download बटन पर क्लिक करना है।

bgFroUy16gp QnLiHmFpH0oa535xcdb hiEtl 8ka3pAH4bqaIR1q CAwyyQjGWcZqmDrAf23R nsUhyib6I yNjod2L8j60JmV8d1NVDYqO Tkp IfceQnzcDoygRdOWbTMSokha01avBWoeGmfPRs

Step 5 – e Aadhaar Download करें

ओटीपी सत्यापन के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपका आधार सफलता पूर्वक डाउनलोड हो चुका है। जिसे Browser के Download File में जाकर देखा जा सकता है।

FBWMWlWSO2KBTrd7 PouOKUbbZOMc714Eu96wPu20vBR2IXSWFyRkPYOFtdgRbdtsfF6HtIPtzgBcyaD r9rZFFGl3KyevSDEW7VEtMoR5nVJy9K3pNSFjfZZWU1bliQh3 QKcasY1Nk gPqfagSNZ0

Step 6 – eAadhaar Open करें

मोबाइल नंबर से जो आधार कार्ड पीडीएफ़ फ़ाइल में डाउनलोड होती है उसमें Password लगा होता है, जिसे दर्ज करने के बाद ही खोला जा सकता है। अगर आप ऊपर में दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो कर Mobile Number Se Aadhar Card Nikal चुके है

तब आपको इसे ओपेन करने व देखने के लिए eAadhaar PDF File पर क्लिक करें और जब Password दर्ज करने का विकल्प दिखाई दें, तब आपको अपने नाम का First Four Letter और Birth Year को कैपिटल लेटर में दर्ज करना है।

YL7PVa FKEZYS DGIRIzP JljEoQhKEZ4Ig LRy7zWhuRgm0uZDq3sW2hmdEHd79ACNpXOBjR0QSvm 9elcnNwinh1cV72YOa hdRVF2zDCxaRFsoe4M7O

उदाहरण के रूप में अगर आपका नाम ROHIT PRASAD है और आपका Birth Of Year 2002 है, तब आपका eAadhaar Password ROHI2002 होगा। ठीक इसी प्रकार आपको अपना पासवर्ड दर्ज कर अपना आधार कार्ड देख सकते है।

इसे भी पढ़े:– आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें ?

MAadhaar App में Aadhar Card Mobile Number Se Kaise Nikale?

  • एमआधार ऐप की मदद से आधार कार्ड मोबाइल नंबर से निकालने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से MAadhaar App Download करना होगा।
  • इसके बाद आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद ओटीपी के जरिये इसे सत्यापित कर ऐप में लॉगिन करें।
  • अब आपको All Services में दिख रहा Download Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद अगले ऑप्शन में पूछा गया Aadhaar Download Preference में Regular Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सत्यापन कोड भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करें।
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। इसे ओपेन करके देखा जा सकता है। इस तरह आप बड़ी आसानी से मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते है।

Conclusion 

आज के लेख में हमने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे – Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा Aadhar Number Se Mobile Number Kaise Nikale के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

इसे भी पढ़े:–

  1. Pan Card Kaise Download Karen-पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
  2. खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
  3. चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे?
  4. NPCI Aadhar Link Bank Account  कैसे करें?
  5. पैन कार्ड क्या होता हैं और पैन कार्ड कैसे बनवाये ?
  6. Meri Mati Mera Desh Certificate Download कैसे करें?

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game