Responsive Menu
Add more content here...

Pan Card Kya Hota Hai, Pan Card Kaise Banaye, पैन कार्ड क्या होता हैं?

आज के पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Pan Card Kya Hota Hai और Pan Card Kaise Banaye,आप जानना चाहते हैं की Pan Card Kaise Banaye ? तो आज आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Pan Card Kaise Banaye | Pan Card Kya Hota Hai

Pan Card Kaise Banaye | Pan Card Kya Hota Hai : आज के समय में पैन कार्ड एक अनिवार्य दास्तावेज माना जाता हैं। अगर आप बैंकिंग या फाइनेंस सम्बंधित कोई कार्य करते/करवाते हैं तो बिना पैन कार्ड के संभव ही नही हैं। इसलिए पैन कार्ड हर व्यक्ति का होना चाहिए अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो कई काम में आपको परेशानी हो सकता हैं।

पैन कार्ड क्या होता है | Pan card kya hota hai ?

Pan Card Kya Hota Haiपैन कार्ड भारत (India) सरकार के आयकर विभाग का बनाया एक महवत्वपूर्ण दास्तावेज हैं। Pan Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता हैं। इसे हिंदी में स्थाई खाता नंबर कहा जाता हैं। कोई भी इंसान पैन कार्ड अपने जीवन काल में सिर्फ एक बार बनवा सकता हैं, मगर जरुरत पड़ने पर उसमे सुधार करवाया जा सकता हैं। 

पैन कार्ड नंबर का कुल संख्या 10  होता हैं। जिसमे 6 English का Latter होता हैं और 4 अंक होता हैं। इसी 10 नंबर में इंसान या किसी विभाग का सभी डाटा होता हैं। 

पैन कार्ड इंसान नाम के अलावा कारोबार, बिजनेस, उधोग, विभाग, सरकारी मंत्रालय, किसी संस्था के नाम से भी बनवाया जा सकता हैं। उससे सम्बंधित दास्तावेज देना होगा। 

सरकार के नजर में Pan Card किसी व्यक्ति, बिजनेस, मत्रालय, संस्था के आमदनी को नापने का एक जरिया हैं। Tax भरते समय सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट Pan Card ही माँगा जाता हैं। 

पैन कार्ड में किसी Latter का क्या मतलब होता हैं?

  1. पहले का तीन Latter : पहले तीन अक्षरों अल्फाबेटिकल होते हैं और A से Z के बीच में से होते हैं
  2. पैन का चौथा Latter : पैन नंबर का चौथा अक्षर टैक्सधारक की केटेगरी (श्रेणी) बताता है। ये केटेगरी निम्नलिखित हैं:-
  1. A – एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स
  2. B – व्यक्तिय का शरीर
  3. C – कंपनी
  4. F – फर्म
  5. G – सरकार
  6. H – हिंदू अविभाजित परिवार
  7. L – लोकल अथॉरिटीण
  8. J – आर्टिफीशियल जुडिशल पर्सन
  9. P – व्यक्तिगत-Individual ( ये General लोगो का होता हैं )
  10. T – ट्रस्ट के लिए व्यक्तियों का एसोसिएशन
  11. पाँचवाँ अक्षर- पाँचवाँ अक्षर व्यक्ति के उपनाम का पहला अक्षर है

अगर आप कही भी निवेश करेंगे तो सबसे पहले आपसे से Pan Card या Pan Number माँगा जाता हैं, बिना पैन कार्ड के आप निवेश (Invest) भी नही कर सकते हैं।

पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए या पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जो आपको यहां बताई है।

पैन कार्ड बनाने के लिए दास्तावेज | Pan Card Banane Ke Liye Document

पैन कार्ड बनाने से पहले आपका जानना जरूरी है कि पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी तो चलिए जानते हैं।

Documents Required

  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • ID PROOF आईडी प्रूफ के लिए आप पहचान प्रमाण पत्र दे सकते हो।
  • ADDRESS PROOF के लिए बिजली बिल या फिर निवास प्रमाणपत्र दे सकते हो।

ऊपर जो Documents आपको बताए हैं अगर आपके पास यह Documents available है तो आप Pan card को घर बैठे अप्लाई कर सकते हो,  या Pan card ऑफलाइन भी बनवा सकते हो तो सबसे पहले हम जानते हैं कि Offline pan card कैसे बनवाएं।

पैन कार्ड कैसे बनाये – Pan Card Kaise Banaye

पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास 2 तरीका हैं, आप दोनों में से किसी एक तरीका का इस्तेमाल करके आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

Offline pan card बनवाना थोड़ा आसान होता है, लेकिन इसमें आपको पैसे ज्यादा खर्च करने होते हैं |

तो अगर आप पैन कार्ड offline बनवाना चाहते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी cyber cafe या CSC Centre पर जाना है वहां पर जाने के बाद आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए बोलना है। तो Pan card बनाने के लिए आपसे आधार कार्ड का फोटो कॉपी, आपके दो फोटो, आपका address आपकी जन्म तिथि, यह सारे डाक्यूमेंट्स आपसे लिए जाएंगे। उसके बाद आपका pan card ऑनलाइन अप्लाई किया जाएगा, और इसके बदले आप से पैसे लिए जाएंगे। Apply करने के बाद आपका pan card 22 days में आपके घर डाक द्वारा आ जाएगा। 

अब हम पढ़ेंगे ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से Pan card apply kaise kare?

पैन कार्ड बनवाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

Pan Card का सही अमाउंट Rs.107 है लेकिन आप पैन कार्ड बनवाने के लिए जाते हो तो आपसे 200 से 300 तक लिया जाता है तो अगर आप 200 से 300 बचाना चाहते हो तो घर से ऑनलाइन Pan Card Kaise Banaye पढ़ें।

Advertisements

Online Apply Pan card Kaise Kare?

पैन कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन बनाने के लिए आपके पास मोबाइल या फिर लैपटॉप होना अनिवार्य है, इसके साथ में आपका इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। अगर आपके पास यह सब है तो घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसका कुछ Process होता है जो स्टेप बाय स्टेप आपको आगे बताया है।

  • Online pan card अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile में internet connection on करना है।
  • उसके बाद आपको कोई भी ब्राउज़र को ओपन करना है,
  • open करने के बाद आपको NSDL search करना है,
  • SEARCH करने के बाद NSDL की सबसे ऊपर वेबसाइट दिखाई देगी आपको वेबसाइट पर Click करना है
  • उसके बाद आप वेबसाइट के अंदर पहुंच जाओगे फिर आपको सबसे ऊपर दो ऑप्शन मिलेंगे पहला ऑप्शन आपको मिलेगा Apply Online और दूसरा ऑप्शन Registered user का मिलेगा।

NSDL Online PAN application

  • तो यहां पर आपको Apply Online पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको सबसे पहले Application Types Select करना है इसमें आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे।
  1. New Pan Indian citizen form 49A 
  2. New Pan foreign citizen form 49AA
  3. Change or correction in exting Pen data repairing of PAN card no change no change in exting Pan data
  • इसमें आपको सबसे पहला ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद Category को सिलेक्ट करना है Category में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे कैटेगरी में आपको INDIVIDUAL सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको Titel सिलेक्ट करना है Titel का मतलब अपने नाम के आगे क्या लगाना है श्री, श्रीमान, या कुमारी आपको जो भी रखना है उसको सिलेक्ट कर लेना है,
  • Titel के बाद आपको Last name लिखना है।
  • उसके बाद आपको first name लिखना है
  • First name लिखने के बाद आपको Middle name लिखना है 
  • उसके बाद दोस्तों आपको अपना Date Of Birth लिखना है Date of birth आपकी आधार कार्ड पर होती है।
  • Date Of Birth लिखने के बाद आपको Email Id लिखना है 
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर Enter करना है मोबाइल नंबर आपका active होना चाहिए।
  • अब आपका यहां पर form पूरी तरह से भर जाएगा आप सबसे नीचे आओगे तो आपको Box दिखाई देगा और By submitting data to us and/or using our NSDL e-Gov TIN web site लिखा मिलेगा तो आपको बॉक्स के ऊपर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको captcha code लिखना है। captcha code बही लिखा हुआ मिलेगा।
  • उसके बाद आपको नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे एक आपको Reset का और दूसरा Option Submit का तो आपको इस Form को सबमिट कर देना है।
  • Form सबमिट करने के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा और आपको ऑनलाइन pan एप्लीकेशन लिखा मिलेगा
  • अब यहां पर आपको continue with pan application form पर क्लिक करना है
  • इसके बाद न्यू फॉर्म ओपन होगा आपको इसको भी भरना है।
  • अब आपको आधार कार्ड के 4 नंबर लास्ट के लिखना है
  • इसके नीचे आधार पर जो नाम है बही नाम लिखना है
  • नाम के बाद सब कुछ ऑटोमेटिक फिल हो जाएगा
  • अब आपको अपना gender सिलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपको अपने माता पिता का नाम लिखना है
  • उसके बाद Next बटन पर क्लिक करना है।
  • Next बटन पर क्लिक करने के बाद आप न्यू पेज पर पहुंचे जाओगे। 
  • यहां आपको Source of income की जानकारी देनी है।
  • उसके बाद address for communication भरना है
  • इसके बाद residence address लिखना है
  • रेसिडेंट एड्रेस के बाद आपको Office ऐड्रेस लिखना है
  • उसके बाद residence address में आपको no सिलेक्ट करना है।
  • फिर next button पर क्लिक करना है
  • अब आप Next पेज पर पहुंच जाओगे यहां आपको AO code सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको फिर से Next button पर क्लिक करना है।
  • फिर आप न्यू पेज पर पहुंच जाओगे न्यू पेज पर पहुंचने के बाद आपको Proof of Identity के आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे आपको आधार कार्ड तीनों ऑप्शन में सिलेक्ट कर लेना है
  • इसके नीचे आपको Place लिखा मिलेगा इसमें आपको अपने City का नाम लिखना है
  • अब आपको अपना फोटो अपलोड करना है जो फोटो आप पैन कार्ड में लगाना चाहते हो
  • फोटो के बाद आपको अपने सिग्नेचर कागज पर करके उसका फोटो अपलोड करना है
  • उसके बाद आपको supporting में आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना है
  • इतना काम कर लेने के बाद आपका यह फॉर्म पूरा कंप्लीट हो जाएगा अब आपको इसको Submit कर देना है
  • Form submit करने के बाद आपको Document Verify करना है
  • Document Verify करने के बाद आपको सबसे पहले आधार कार्ड के 8 डिजिट शुरू के डालना है और अपने जो डिटेल्स भरी है सभी को चेक कर लेना है सही है तो आपको proceed button पर क्लिक करना है
  • proceed करने के बाद आप नए पेज पर पहुंच जाओगे आपको यहां पर आने के बाद पैन कार्ड की Fees Submit करनी है
  • Fees आप ऑनलाइन अपने UPI आईडी की मदद से जमा कर सकते हो।
  • Fees जमा करने के बाद आपको Trems and Condition दी जाएंगी आपको इनको agree करना है
  • उसके बाद आपको फिर से Proceed to payment पर क्लिक करना है आपका पेमेंट हो जाएगा।
  • Payment के बाद आपको Aadhar authority Verification करना है उसके बाद आपको कंटिन्यू पैन कार्ड पर क्लिक करना है।
  • अब लास्ट में आपको अपने Otp द्वारा Aadhar verification करना है 
  • OTP verification करने के बाद आपको अपने signature को verify करना है
  • सिग्नेचर वेरीफाई करने के बाद आपको एक Box मिलेगा यहां क्लिक करना है 
  • उसके बाद Otp आएगा और ओटीपी को लिख देना है उसके बाद आपको फाइल मिलेगी आपको इसको डाउनलोड कर लेना है

इस फाइल में आपको आपके पैन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी जो इंफॉर्मेशन आपने फिल की है सभी यहां लिखा हुआ होगा फिर आपको 3 दिन के बाद आपका डॉक्यूमेंट पेज आपको मिल जाएगा जिसको आप कहीं पर भी यूज़ कर सकते हो।

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में सीखा है Pan Card Kya Hota Hai और Pan Card Kaise Banaye? अगर आपकी 18 साल से ज्यादा age हैं तो आपका पैन कार्ड जरूर बना होना चाहिए। हमने आपको पैन कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी इसके बारे में भी बताया है उम्मीद है आपको ही जानकारी अच्छी लगी होगी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और आपका कोई क्वेश्चन हो तो कमेंट करें। धन्यवाद

हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें।

 किरायानामा कैसे बनवाये?

About The Writer

Contact Us