Responsive Menu
Add more content here...

KCC Loan Application Form PDF, केसीसी आवेदन पत्र फॉर्म डाउनलोड

KCC यानि की Kisan Credit Card क्या हैं और KCC Loan Application Form PDF Download कैसे कर सकते हैं, सभी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा। 

KCC Kya Hai, केसीसी क्या है?

KCC का पूरा नाम किसान क्रेडिट कार्ड होता हैं। केसीसी भारत के किसानो के लिए भारतीय सार्वजानिक क्षेत्र का बैंक अगस्त सन 1984 में केसीसी के नाम से एक योजना की शुरुआत किया। जिसके माध्यम से भारत के किसानो को कृषि कार्य करने हेतु लोन उपलब्ध करना था।

यह मॉडल कृषि अवसायकता के लिए अग्रमि प्रदान करने के लिए आरवी समिति के सिफारिश पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा तैयार की गई थी। 

KCC Full Form in Hindi

KCC का Full Form Kissan Credit Card होता हैं, इसे हिंदी और इंग्लिश में भी Kissan Credit Card ही कहा जाता हैं।

KCC Loan Application Form PDF Highlight 

आर्टिकल ज]का नाम  KCC Loan Application Form PDF
योजना के लाभ्यर्थी  भारतीय किसान 
योजना के प्रकार  लोन 
लोन का राशि  25000 से प्रारंभ 
प्रदाता बैंक  विभिन्नय बैंक हैं। 

केसीसी आवेदन पत्र फॉर्म डाउनलोड

केसीसी आवेदन पत्र फॉर्म डाउनलोड– केसीसी लोन लेने के लिए फॉर्म का जरुरत पड़ता हैं, और ज्यादातर किसान हिंदी भाषा को ही जानते और समझते हैं। और बैंक भी केसीसी  हिंदी में ही फॉर्म मांगता हैं।  तो यहाँ हम आपको केसीसी आवेदन पत्र फॉर्म डाउनलोड करने के लिए भी निचे लिंक उपलब्ध करा देंगे, जहाँ से आप डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं। 

केसीसी के फायदे और नुकसान

फायदे  नुकसान 
केसीसी लोन कम ब्याज दर पर मिल जाता हैं। यह लोन लेने के लिए जमीन आपके नाम से होना चाहिए। 
केसीसी लोन अपने नजदीकी बैंक से ले सकते हैं। बैंक से लेन-देन अच्छा नही रहने पर लोन नही मिलता हैं। 
किसान के लेन-देन आधार पर लोन राशि बढ़ाया भी जाता हैं।  इस लोन के पैसा कृषि कार्य के अलावा दूसरे काम में इस्तेमाल नही कर सकते हैं। 
कभी-कभी सरकार केसीसी लोन माँफ भी कर देती हैं। यह लोन सिर्फ 5 साल के लिए होता हैं। 
सही पेपर रहने पर बैंक तुरंत लोन उपलब्ध करा देती हैं।  समय-समय पर ब्याज नही चुकाने पर लोन भारी पड़ता हैं। 

केसीसी के लिए दस्तावेज

इसे भी पढ़े:-  दादा परदादा का जमीन अपने नाम कैसे करें?

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

  • किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको केसीसी लोन योजना के तहत अपने नजदीकी बैंक में आवेदन करना होगा, जहाँ पर आपका बैंक खाता होगा। 
  • आवेदन फॉर्म के साथ आपको अपना सभी दस्तावेज के कॉपी भी बैंक में जाना हैं।
  • बैंक में शाखा प्रबंधक से अपने कृषि कार्य के बारे में बताये और केसीसी लोन के लिए अपील करे। 
  • उनके द्वारा आपके सभी पेपर का जाँच किया जायेगा और आपका बैंक के साथ किये गए लेन-देन देखने के बाद ओ निर्णय लेनेगे की आपको लोन देना हैं या नही। और देना हैं तो कितना देना हैं। 
  • लोन अप्रूवल का सूचना आपको मैसेज के माध्यम से दिया जायेगा या कॉल करके।  

KCC Loan Application Form PDF Download

यदि आप KCC Loan Application Form PDF Download करने के लिए लिए आपको निचे लिंक दिया गया हैं, जहाँ से आप आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Download Now 

1. केसीसी लोन की ब्याज दर क्या है?

केसीसी लोन की ब्याज दर प्रति वर्ष 7% के दर से लगता हैं। 

2. किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर

किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर इस्तेमाल किया गया लोन राशि को घर के अन्य सदस्य द्वारा लोन जमा कराने की अवसायकता नही होता हैं।  क्योकि इस लोन में एक बिमा किया जाता हैं, ताकि केसीसी लोन धारक के मुर्त्यु होने पर उनके परिवार को इस लोन से बचाया जा सके। 

यदि लोन के समय बिमा नही किया जाता हैं, उनके परिवार के सदस्य द्वारा बकाया लोन को जमा करना होता हैं।

3. क्या मैं अपने पिताजी के क्रेडिट कार्ड का उपयोग उनके मरने के बाद कर सकता हूं?

नही। 

हमेशा Update रहने के लिए Group Join करें। 

FaceBook

Advertisements

निष्कर्ष 

आज के आर्टिकल में जाने केसीसी क्या है?, केसीसी के फायदे और नुकसान, KCC Loan Application Form PDF, केसीसी आवेदन पत्र फॉर्म डाउनलोड कैसे कर सकते हैं। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताये और अपने परिवार, रिस्तेदार और दोस्तों के साथ शेयर करे। 

इसे भी पढ़े 
1 खतियान क्या होता हैं और खतियान कितने प्रकार के होते हैं?
2 खतियान कैसे देखे और कैसे निकाले?
3 Mutation Status check-दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस कैसे देखे?
4 Land Record Bihar Online, Bihar Bhumi Jankari कैसे देखे?
5 बंशावली क्या होता हैं और कैसे बनता हैं?
6 दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
7 दाखिल खारिज रोकने के लिए आवेदन कैसे करें?
8  जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे कटता है?
9 Jamabandi Panji Dekhe,  जमाबंदी पंजी कैसे देखें ?
10 जमीन का रजिस्ट्री कैसे होता हैं?

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game