आज के इस आर्टिकल में हम आपको RTPS Bihar Online और Service Plus Bihar से सम्बंधित सभी जानकारी बताने वाले हैं। अगर आप RTPS Bihar Online और Service Plus Bihar से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
RTPS Kya Hai | RTPS क्या हैं? |
RTPS Bihar: Service Plus Apply for Caste, Residential, Income Certificate & Others – बिहार सरकार द्वारा लोगों को सुविधा प्रदान करते और डिजिटल इंडियन पहल को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से RTPS Service Portal की शुरुआत किया है |
जिसके माध्यम से बिहार के कोई भी व्यक्ति जो अपनी योग्यता रखता है वह सामान्य प्रशासन द्वारा बनाया जाने वाला जाति प्रमाण-पत्र (Cast Certificate), आय प्रमाण-पत्र (Income Certificate), निवास प्रमाण-पत्र (Residential Certificate) जैसे दस्तावेज़ को बनवाने के लिए Bihar RTPS Service Portal 2024 की शुरुआत किया है जिसका लक्ष्य लोगों को ऑनलाइन देना और कम से कम समय में प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन ही जारी करना है। अगर आप भी इंटरनेट पर RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2024 से संबन्धित जानकारी को सर्च कर रहें है।
Table of Contents
तब आपको इस ब्लॉग लेख में RTPS Bihar Service Plus 2024 से संबन्धित सभी जानकारी मिलने वाला है जिससे आपको RTPS Full Form Bihar भी पता चल जाएगा।
Bihar2 RTPS 7 क्या है? |
इसे भी पढ़े :- Character Certificate Online/Pcc Online Apply Process Details
RTPS Bihar Service Plus Portal क्या है |
यह एक ऑनलाइन सामान्य प्रशासन द्वारा बनाये जाने वालें प्रमाण पत्र का आवेदन स्वीकार और ऑनलाइन ही सर्टिफिकेट प्रदान करने वाला एक सरकारी पोर्टल है RTPS Portal की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2011 में लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत शुरू किया गया था।
जिसका मकसद बिहार के लोगों को जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र जैसी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के लिए ब्लॉक/अंचल में सामान्य प्रशासन विभाग के समक्ष बिना आवेदन दिये ही, इसके आवेदन को ऑनलाइन ही स्वीकार करना और प्रमाण-पत्र भी ऑनलाइन ही जारी करना है।
इस प्रकार के पोर्टल के माध्यम से लोग अधिक से अधिक सुविधा लेने के लिए अपनी आवेदन को ऑनलाइन ही अप्लाई कर देते है जिसकी उपलब्धि को देखते हुये बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2021 में इसका दूसरा रूप RTPS Service Plus Portal की शुरुआत किया गया।
जहां पर कई और प्रकार के सामान्य प्रशासन द्वारा जारी और देख-रेख, आवेदन स्वीकार करने वालें सर्विस को Bihar Service Portal पर जोड़ा गया, जिसमें 15 से अधिक प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन को स्वीकारा जाने लगा, जिससे बिहार के लोगों की काफी मदद होती है और उनका महत्वपूर्ण समय भी बचता है।
RTPS Full Form Bihar – आरटीपीएस बिहार का मतलब क्या होता है? |
RTPS का पूरा नाम Right to Public Service होता है जिसे हिन्दी में लोक सेवा का अधिकार कहा जाता है। यह बिहार सरकार का एक प्रकार का RTPS Act 2011 है जिसका लक्ष्य लोगों को कम से कम समय में उनके आवेदन को स्वीकार कर प्रमाण-पत्रों को जारी करना और उनकी मदद करना है।
RTPS का पूरा नाम क्या है?
R – Right (अधिकार)
T – To (का)
P – Public (लोक)
S – Service (सेवा)
आरटीपीएस बिहार पोर्टल के मुख्य उद्देश्य क्या हैं ? |
- इस पोर्टल की मदद से बिहार सरकार का मुख्य उदेश्य बिहार के लोगों को अधिक से अधिक सामान्य प्रशासन की सुविधा को ऑनलाइन ही देना है।
- इसके माध्यम से जाति, आय, निवास, आचरण प्रमाण-पत्र जैसे सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिसमें विभाग द्वारा किसी भी तरह का शुल्क नही लिया जाता है।
- इस तरह के लोक सेवा पोर्टल आने से लोगों के समय की काफी बचत होती है और वह इस प्रकार के प्रमाण-पत्र के लिए अपने अंचल में नही जाते है।
- सामान्य प्रशासन के सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अंचल में होने वाली भीड़ को कम करना है।
- आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लेकर ऑनलाइन ही प्रमाण पत्र डिलीवर करना है। जिस पर अंचल के सीओ का डिजिटल सिग्नेचर रहता है।
- इस पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंचल में अपना डॉक्युमेंट्स जमा करने की जरूरत नही होती बल्कि ऑनलाइन ही पूरी प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।
- आपके आवेदन के एक-एक स्टेप प्रोसेस को ऑनलाइन ही दिखाना है।
- विभाग की कोशिश रहती है कि लोगों को जल्द से जल्द उनके आवेदन का सत्यापन कर प्रमाण-पत्र को पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएँ।
- इसके अलावा सरकार का आरटीपीएस पोर्टल के माध्यम से लोगों का उनका महत्वपूर्ण समय को बचाना तो शामिल है ही इसके अलावा इन प्रमाण-पत्रों को बनाने में बिचौलिये द्वारा लिया जाने वाला अवैध राशि पर अंकुश लगाना भी शामिल है।
RTPS Bihar Service Plus Portal List 2024 – आरटीपीएस बिहार की ऑनलाइन सुविधाएं |
बिहार सरकार के नए सर्विस प्लस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उन सभी तरह के प्रमाण-पत्रों को जारी करना है जो सामान्य प्रशासन के अंडर आती है जिसमें कई प्रकार के प्रमाण-पत्र और आवेदन को स्वीकार और सत्यापन के बाद Certificates को जारी करना है जिसका लिस्ट नीचे है।
RTPS Bihar Online Application Documents List 2024 |
जैसा कि आप सभी को पता चल चुका होगा, आरटीपीएस सर्विस प्लस पोर्टल पर सभी तरह के प्रमाण-पत्रों का आवेदन भी ऑनलाइन स्वीकारा जाता है और आवेदन के अनुसार सर्टिफिकेट को भी ऑनलाइन ही जारी किया जाता है
लेकिन इन दोनों के बीच RTPS Application & Documents Certification की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है जिसमें आवेदक का पहचान के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट जैसी डॉक्युमेंट में से किसी एक को मांगा जाता है
जिसके आधार पर आवेदन में दिया जाने वाला जानकारी को उस पहचान पत्र से मिलाया जाता है जिसमें 12 दिनों का समय लग जाता है जिसके बाद आवेदन सत्यापन करने के बाद सर्टिफिकेट को वेबसाइट पर एप्लिकेशन आईडी के साथ अपडेट कर दिया जाता है जिसके बाद इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
RTPS Bihar Offline Form PDF Download 2024 |
बेशक आरटीपीएस सर्विस पोर्टल के माध्यम से आप सामान्य प्रशासन की सेवाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है इसके अलावा आप चाहे तो अपने ब्लॉक/प्रखण्ड/अंचल आरटीपीएस काउंटर पर पर जाकर,
अपना आधार कार्ड और ऑफलाइन आवेदन फॉर्म पर अपना जानकारी देकर आवेदन को मुफ्त में दे सकते है। इसके अलावा आरटीपीएस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए अनुरोध आवेदन-पत्र के साथ पहचान-पत्र लगाने के बाद भी आवेदन को स्वीकार लिया जाता है।
इसे भी पढ़े:- Rent Agreement Format in Hindi | किरायानामा कैसे बनवाये?
RTPS Bihar Certificate Validity – आय, जाति, आवासीय प्रमाण-पत्र की वैध्यता |
बिहार सामान्य प्रशासन के द्वारा आरटीपीएस बिहार सर्विस प्लस पोर्टल के माध्यम से बनाया जाने वाला प्रमाण-पत्र की वैध्यता Certificate Release Date से अगले 1 वर्षों तक होती है अथार्थ RTPS Certificate की Validity 1 Year की होती है।
मान लेते है अगर किसी आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 1 जनवरी 2022 को जारी यानि निर्गत किया गया है तब उसका वैध्यता 1 जनवरी 2023 तक अगले ठीक 1 सालो तक होगा। जरूरत पड़ने पर इस प्रकार के प्रमाण-पत्रों के लिए फिर से आवेदन दिया जा सकता है।
RTPS Bihar Cast Residential, Income, Character Certificate Online Apply |
किसी भी प्रकार के जॉब फॉर्म अप्लाई, छात्रवृत्ती अप्लाई, नामांकन, अन्य प्रकार के सत्यापन करने के लिए Income, Cast और Residential Certificate का होना बहुत ही जरूरी होता है जिससे यह पता चलता है कि व्यक्ति की आय, निवास स्थान और उनका जाति वर्ग क्या है।
भारत में रह रहें हर व्यक्ति जो सामान्य वर्ग (General Category) से नही आता है उसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार Cast Certificate जारी करता है। इसके आधार पर ही उन्हे आरक्षण जैसी संवैधानिक अधिकार और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
तो इसकी प्रकार निवास प्रमाण पत्र से आपकी निवास/घर का पता का सत्यापन का सबूत आपके पास होता है जिसे किसी भी फॉर्म्स के साथ अटैच करके अपना Residential Proof को दे सकते है। इसके अलावा आय प्रमाण-पत्र के माध्यम से अपनी और अपने परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण सबूत को पा सकते है।
आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई | Residential Certificate Online Apply Process |
- इसके लिए सबसे पहले आपको RTPS Service Portal पर जाना होगा, जहां पर लेफ्ट साइड में सामान्य प्रशासन विभाग वाले सेक्शन में आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन पर जाने के बाद अंचल स्तर पर लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें सबसे पहले आपको अपना/आवेदक का लिंग, अभिवादन को सेलेक्ट करें।
- फिर आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम, पति (लागू नही) मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को टाइप करें और राज्य में बिहार सेलेक्ट करके जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड, ग्राम पंचायत विकल्प का चयन करें।
- फिर उसके बाद अपना वार्ड संख्या, गाँव का नाम, डाकघर, पिनकोड को टाइप कर अपना पुलिस स्टेशन विकल्प को सेलेक्ट करें।
- उसके बाद आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो को अपलोड कर निवास का प्रकार में स्थायी/अस्थायी का चयन करें, अगर आवेदन का उदेश्य कोई है तो उसे दर्ज करें या ऐसे ही छोडकर आगे बढ़ें।
- अब दिया गया Word Verification Code को दर्ज करके Proceed बटन पर क्लिक करें और अगले पेज में Attach Document बटन पर क्लिक करें।
- जहां आधार कार्ड ऑप्शन का चयन करके आवेदक का आधार कार्ड के दोनों तरफ के फोटो को पीडीएफ़ के फॉर्म में अपलोड कर उसे अटैच करें।
- अंतिम में Submit बटन पर क्लिक करते ही RTPS Residential Application Receipt दिखेगा, जिसे पीडीएफ़ फ़ाइल में डाउनलोड करें, जो बाद में प्रमाण-पत्र डाउनलोड करने और उसका स्टेटस देखने में Application Number का काम आएगा।
जाति प्रमाण पत्र अप्लाई | Caste Certificate Online Apply Process |
- इसके लिए आपको आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन लिंक पर क्लिक करना होगा, जहां पर आवेदक का लिंग और अभिवादन का चयन करना होगा।
- उसके बाद आवेदक का नाम माता-पिता का नाम, पति (लागू नही) मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को टाइप करें और राज्य में बिहार सेलेक्ट करके जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड, ग्राम पंचायत विकल्प का चयन करें। फिर उसके बाद अपना वार्ड संख्या, गाँव का नाम, डाकघर, पिनकोड को टाइप कर अपना पुलिस स्टेशन विकल्प को सेलेक्ट करें।
- फिर आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें और पेशा, वर्ग, जाति और उपजाति का चयन करें।
- उसके बाद दिया गया Word Verification Code को दर्ज करके Proceed बटन पर क्लिक करें और अगले पेज में Attach Document बटन पर क्लिक करें।
- जहां आधार कार्ड ऑप्शन का चयन करके आवेदक का आधार कार्ड के दोनों तरफ के फोटो को पीडीएफ़ के फॉर्म में अपलोड कर उसे अटैच करें।
- अंतिम में Submit बटन पर क्लिक करते ही RTPS Cast Application Receipt दिखेगा, जिसे प्रमाण-पत्र डाउनलोड करने के पीडीएफ़ फ़ाइल में सेव करके रख लें।
Also Read:- जाति प्रमाण के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें घर बैठे प्राप्त करें |
RTPS Bihar – आय प्रमाण पत्र अप्लाई | Income Certificate Online Apply Process |
- आय प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले Bihar Service Portal पर जाकर वहाँ आय प्रमाण-पत्र का निर्गमन पर क्लिक कर अंचल स्तर पर लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आवेदक के सामने खुले फॉर्म में सबसे पहले अपना Gender, Salutation को सेलेक्ट कर अपना नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
- फिर राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड, ग्राम पंचायत का चुनाव करके वार्ड संख्या, गाँव का नाम, डाकघर, थाना, पिनकोड को दर्ज करना होगा।
- अब आवेदक का फोटोग्राफ को अपलोड कर आधार संख्या वालें ऑप्शन में (अगर आवेदक का आधार मोबाइल नंबर से लिंक हो तब दर्ज करें) सत्यापन के लिए इसे दर्ज करें या ऐसे ही छोड़े।
- उसके बाद अन्य जानकारी में आवेदक का पेशा, आवेदन का उदेश्य, सरकारी सेवा से आय, कृषि से आय, व्यवसायिक आय, अन्य स्रोतो से आय को दर्ज करें और दिया गया कैप्चा कोड को डालकर Proceed बटन पर क्लिक करें।
- फिर खुले नए पेज में Attach Document बटन पर क्लिक कर अगले पेज में दस्तावेज़ के रूप में आधार कार्ड के दोनों तरफ की कॉपी को अपलोड कर Attach कर क्लिक करें और फिर Submit बटन पर क्लिक करते ही आवेदन को स्वीकार कर लिया जाता है।
- जिसके बाद आवेदन का पावती को पीडीएफ़ फ़ाइल में प्रिंट पेज से डाउनलोड करें, जिसकी मदद से income certificate को निर्गत तिथि के दौरान डाउनलोड किया जा सकता है।
RTPS Bihar – आचरण प्रमाण पत्र अप्लाई | Character Certificate Online Apply Process |
- आवेदक को बिहार में अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से ऑनलाइन आचरण प्रमाण-पत्र (Character Certificate) प्राप्त करने के लिए RTPS Bihar Service Portal पर जाकर वहाँ लेफ्ट साइड में दिया गया, गृह विभाग सेक्शन में आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद प्रमाण पत्र का भाषा Hindi/English का चुनाव कर अपना लिंग, अभिवादन को सेलेक्ट करके अपना और अपने माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करना होगा।
- फिर आवेदक को राज्य में बिहार को चुनकर, अपना जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड को सेलेक्ट कर अपने गाँव का नाम, डाकघर पता, वार्ड संख्या, पिन कोड को टाइप कर अपना ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना होगा।
- वर्तमान पता में ऊपर जैसा/Same as Above (अगर पता दूसरा हो तो उसे दर्ज करें) पर टिक कर आवेदक का पासपोर्ट सीजे फोटो अपलोड कर अपना पेशा/profession को सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आवेदन का उदेश्य में आपको उस विकल्प पर टिक करना है कि आप Character Certificate किस लिए बनवाना चाहते है।
- फिर पिछले 2 वर्षों का अधिवास विवरण को दर्ज करें, अगर अपना गाँव के घर पर ही रहते है तो आज से पिछले 2 वर्ष का पता के रूप में अपना वर्तमान निवास पता को दर्ज करें और कैप्चा कोड को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अगले पेज में Attach Documents लिंक पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड को पीडीएफ़ फ़ाइल में अपलोड कर Application Submit करना होगा, जिसके बाद Application Receipt मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करे लें।
- फिर आपके स्थानीय पुलिस स्टेशन आपका सत्यापन आपके आस-पास के लोगों से करेगे और आपके आचरण के बारें में जानकार थाना में केस का रिकॉर्ड देखेंगे, अगर आप इन सभी में पास हो जाते है तब आपका आचरण प्रमाण-पत्र बना कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है जिसे डाउनलोड कर सकते है।
RTPS Bihar Application Track Number 2024 |
अगर आप जानना चाहते है कि अपने जो सामान्य प्रशासन के द्वारा बनाया जाने वाला दस्तावेज़ का आवेदन किया है उसका प्रोसेस कहा तक पहुंचा है तब आप इसकी जानकारी को RTPS Bihar Application Trace 56060 से पता लगाया जा सकता है।
जिसके लिउए आवेदक को अपना RTPS Application Number को SMS के माध्यम से 56060 पर भेजना होगा। जिसके बाद रिप्लाइ में आपको Application Status का एसएमएस आ जाएगा, जिसे देखकर पता लगा सकते है।
RTPS Bihar Application Status 2024 |
- अपना आरटीपीएस आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए इसके वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति देखें लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगा।
- जिसमें आपको Through Application Reference Number पर टिक कर अपना Application Number को सही-सही दर्ज करना होगा।
- उसके बाद Application Submit Date पर टिक करके जिस तारीख को ऑनलाइन आवेदन दिये थे उसे कैलेंडर से सेलेक्ट करें और दिया गया वर्ड वेरिफिकेशन को दर्ज करके Submit पर क्लिक करें।
- यह सब होने के बाद आपके आवेदन का स्टेटस को वहाँ शो कर देगा, जिसे देखा जा सकता है।
RTPS Bihar Online Certificate Download |
- अगर निर्गत तिथि के दौरान आपका प्रमाण-पत्र बना दिया जाता है और Application Status में Delivered शो कर रहा है तब इसे डाउनलोड करने के लिए आपको Service Plus Portal Bihar पर जाना होगा।
- जहां पर सर्टिफिकेट डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद अगले पेज पर चले जाएंगे।
- वहाँ पर आपको अपना Application Reference Number को दर्ज करना अपना नाम को इंग्लिश में लिखना होगा, जिस प्रकार आवेदन में दिया गया था।
- उसके बाद Download Certificate लिंक पर क्लिक करते ही आपका आरटीपीएस सर्टिफिकेट पीडीएफ़ डाउनलोड हो जाएगा। हालांकि आवेदन के समय ईमेल आईडी देने पर प्रमाण-पत्र ईमेल पर भी भेज दिया जाता है और इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से दिया जाता है।
RTPS Bihar Certificate Verification कैसे करें?
अगर आपको देखना है कि आपका आरटीपीएस प्रमाण पत्र सही है कि नही और सरकार के रिकॉर्ड में है या नहीं इन सभी बातों का सत्यापन करने के लिए,
- आपको RTPS Bihar के वेबसाइट Caste, Income and Residence Verify Digitally Certificates पर क्लिक करना होगा।
- जहां पर अपना Application ID और Certificate Number को सही-सही दर्ज कर Show Now बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने आवेदन का सत्यापन स्टेटस दिख जाएगा।
Rtps Bihar Gov In – e Service Bihar |
rtps bihar gov in बिहार सरकार की लोक कल्याणकारी वेबसाइट www.rtps.bihar.gov.in हैं| हलाकि की अब ये सभी सर्विस बिहार सरकार के नए वेबसाइट www.serviceonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं। जिस वेबसाइट के माध्यम से बिहार के लोगो को अवसायक कागजात बनवाने की सेवा दी जाती हैं, साथ ही इस वेबसाइट के माध्यम से कई सेवाए का लाभ भी दिया जाता हैं, जिसके बारे में ऊपर 1-1 करके बताया गया हैं।
FAQ’s – RTPS Bihar Online Service Plus Portal 2024 |
RTPS Bihar Portal के माध्यम से कौन-कौन सा प्रमाण-पत्र बनता है?
बिहार सरकार के इस पोर्टल की मदद से लाभार्थी सामान्य प्रशासन के अधीन आने वालें आय, जाति, निवास और नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके अलावा गृह विभाग प्रशासन के अंतर्गत आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है।
RTPS Bihar Certificate कितना दिन में बन जाता है?
अगर सप्ताह के कार्यदिवस के जोड़के देखा जाए तो आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र को 15 दिनों के अंदर बना कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है।
क्या RTPS Certificate पर सिग्नेचर और मुहर करवाना होता है?
पहले बिहार में आरटीपीएस के माध्यम से बने प्रमाण-पत्रों को अंचल से लेते समय अंचलाधिकारी से उनका सिग्नेचर और मुहर करवाना होता था, परंतु अब डिजिटल सिग्नेचर करके certificate दिया जाता है जिस वजह से अब इसकी जरूरत नही पड़ती है।
आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगने वालें डॉक्युमेंट्स
इसके लिए अगर आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो और उनके आधार कार्ड के दोनों तरफ का कॉपी ही लगता है सिर्फ इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
RTPS Application Reject होने पर क्या करें
अगर आपका आरटीपीएस आवेदन को किसी कारणवस रिजेक्ट कर दिया जाता है तब आवेदन स्थिति में कारण भी बताया जाता है जिसे सुधार कर फिर से आवेदन किया जा सकता है।
RTPS 7 लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
RTPS 7 लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट www.serviceonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
बिहार आरटीपीएस पोर्टल से किन-किन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है ?
आवासीय, जातिय, आय, आचरण, नॉन क्रीमी लेयर (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) प्रमाण पत्र एवं मजदुर दुर्घटना अनुदान के लिए आवेदन किया जा सकता हैं।
RTPS Bihar portal पर आवेदन स्तिथि/application status कैसे देखे?
RTPS ऑफिसियल वेबसाइट या इस लिंक से आवेदन स्तिथि/application status भी देख सकते हैं।
RTPS के क्या लाभ हैं ?
RTPS सेवा बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया एक पोर्टल है जिसके माध्यम से आप अपने आय, जाति, निवास, आचरण, OBC, EWS प्रमाण पत्र को पोर्टल के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं।
निष्कर्ष / Conclusion |
इस ब्लॉग लेख में आपने RTPS Bihar Online जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2024 के बारें में सम्पूर्ण जानकारी को जाना है आशा करता हूँ आपको RTPS Bihar Services All Important Links से संबन्धित जानकारी प्राप्त हो चुका होगा। अधिक लोगों तक इस जानकारी को पहुंचाने के लिए अपने सोश्ल मीडिया पर इस पोस्ट को अवश्य शेयर करें। शुक्रिया…
हमेशा अपडेट रहने के लिए निचे ज्वाइन करें। |
इसे भी पढ़े:- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें। Download PDF Forms
इसे भी पढ़े:- विवाह प्रमाण पत्र | Vivah Panjikaran | Marriage Certificate Form
इसे भी पढ़े:- अविवाहित प्रमाण पत्र – Unmarried Certificate कैसे बनता हैं ? Unmarried Certificate Pdf Download
11 thoughts on “RTPS Bihar Online – Service Plus Bihar – RTPS का सभी जानकारी – Apply for Caste, Residential, Income Certificate Etc. 2024”