आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे Bihar Sauchalay Yojana Online Registration 2023 | बिहार में शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें?, Bihar Sauchalay Form Download पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Bihar Sauchalay Yojana Online RegistrationTable of Contents |
Bihar Sauchalay Yojana Online Registration 2023 – भारत को स्वच्छ बनाने की दृष्टि से भारत के केंद्र और राज्य सरकार के आपसी सहमति से शौचालय योजना 2023 को शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत हर वैसे वंचित परिवारों को शौचालय योजना के जरिये शौचालय बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा,
जिनके घर में शौचालय प्रबंधन की व्यवस्था नही है। इस योजना का लाभ लेने के हर वह व्यक्ति इसके लिए ऑनलाइन शौचालय योजना पंजीकरण 2023 करवा सकता है जो इसके पात्र है। अगर आप भी इंटरनेट पर Bihar Sauchalay Yojana Online Registration 2023 कैसे करें
के बारें में जानना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में Gramin Sauchalay Online Form 2023 से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से जानने को मिलेगा।
प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना क्या है – PM Gramin Sauchalaya Yojana 2023 |
भारत को स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार के अपने अपने स्तर से अलग अलग तरह के सरकारी योजना का शुरुआत किया गया है जिसका मूल लक्ष्य भारत को हर क्षेत्र में स्वच्छ रखना है देश से गंदगी को दूर भगाना है सरकार का मूल कर्तव्य में से एक Swachh Bharat Mission योजना है
जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार की आपसी सहयोग से चलाया जाता है जिसका लक्ष्य वैसे परिवारों को मुफ्त में शौचालय घर (Toilet Room) बनाने के लिए पैसा देना है जो अपने घर में शौचालय बनाने के लिए वाध्य नही है
अथार्थ PM Gramin Sauchalaya Yojana 2023 के अंतर्गत वैसे गरीब से गरीब लोगों को शौचालय बनाने के लिए 12000/- (12 हजार) की अनुदान राशि प्रदान करना है जिनके पास अपने घर में शौचालय बनाने के लिए आर्थिक स्थिति ठीक नही है।
ऐसे परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त शौचालय योजना चलाया जाता है जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को Toilet Room बनाने के लिए डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में पैसा दिया जाता है। जिसका इस्तेमाल करके वह अपने घर में स्वच्छ भारत मिशन का समर्थन करते हुये शौचालय बना सकते है।
बिहार शौचालय योजना क्या है – Bihar Gramin Sauchalay Yojna 2023 |
केंद्र सरकार के तर्ज पर बिहार सरकार भी अपने राज्य में स्वच्छता को आगे बढ़ाना चाहती है जिसके लिए वह बिहार शौचालय योजना 2023 की शुरुआत किया है जिसमें योग्यता रखने वालें व्यक्ति को शौचालय बनाने के लिए 12 हजार की राशि प्रदान किया जाता है।
Eligibility – बिहार ग्रामीण शौचालय योजना योग्यता क्या है – Gramin Sauchalay Online Form 2023
इस तरह के योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उदेश्य स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना है और प्रत्येक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता राशि के रूप में 12000/- राशि प्रदान करना है जिनके पैसा शौचालय बनाने के लिए भी पैसे नही है।
बिहार शौचालय योजना पंजीकरण 2023 की शुरुआत कर दिया गया है जिसमें वैसे आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जो नीचे दिया गया योग्यता को रखते है: –
- इसके लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
- जिसका न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 वर्ष होना चाहिए
- आवेदक का आर्थिक स्थिति ठीक नही हो
- साथ ही वह गरीबी रेखा से नीचे आते हो
- शौचालय योजन के लिए आवेदन करने से पहले अपने घर में शौचालय को बनाया हो
- आवेदक के पास अपने जिला का बैंक खाता जो आधार कार्ड नंबर से लिंक होना चाहिए।
Document Required – बिहार ग्रामीण शौचालय योजना महतवपूर्ण दस्तावेज |
जब आप बिहार शौचालय 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तब आपको नीचे दिया गया जरूरी दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी: –
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (लागू नही होता)
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक पासबुक (आधार नंबर से लिंक)
- मोबाइल नंबर
- आवेदक के साथ शौचालय का फोटो
- आवेदक का राशन कार्ड
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फार्म डाउनलोड – Bihar Sauchalay Form Download 2023 |
जब आपका शौचालय बनकर तैयार हो जाता है तब आपको उसके सामने फोटो लेकर नीचे दिया गया बिहार शौचालय फॉर्म को डाउनलोड कर उसमें पुछे गए जानकारी को भरना है और ऑनलाइन आवेदन में अपलोड करना है इसके सत्यापन के बाद ही अनुदान की राशि लाभार्थी को दिया जा सकता है
बिहार शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Bihar Sauchalay Yojana Online Registration 2023 |
बिहार के आवेदक को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चलने वाली बिहार सरकार की बिहार ग्रामीण शौचालय योजना के लिए अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब आपको नीचे दिया गया हर एक स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
बिहार शौचालय ऑनलाइन कैसे करें? के बारें में विस्तृत जानकारी के लिए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करें: –
- Bihar Shauchalay Online करने के लिए आवेदक को सबसे पहले गूगल पर LSBA Bihar Online Apply 2023 सर्च करना होगा और पहला लिंक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद Important Links सेक्शन में दिया गया निर्मित शौचालय की प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आवेदक के सामने लाभार्थी के विवरण की प्रविष्ठी नाम से एक फॉर्म खुलकर आएगा
- जिसमें आवेदक को अपना लाभार्थी का नाम, पिता / पति का नाम, लिंग, श्रेणी, जिला पंचायत, प्रखंड, ग्राम, वार्ड, मोबाइल नंबर, शौचालय निर्माण की तिथि, आधार संख्या, शौचालय के साथ लाभार्थी का फोटो अपलोड करना होगा।
- जब यह सब जानकारी दर्ज कर लेते है उसके बाद Save बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही Bihar Sauchalay Online Registration Confirmation Message आ जाएगा, जिसे सुरक्षित रखें।
- इस तरह बिहार शौचालय ऑनलाइन 2023 के लिए आवेदन दे सकते है। आवेदन सत्यापन होने के बाद आपको पैसा डीबीटी के माध्यम से बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
FAQ |
शौचालय योजना कब शुरू हुई ?
यह योजना 2 अक्टूबर 2014 को गाँधी जयंती के अवसर पर शुरुआत किया गया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं?
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 2 योजना हैं, 1 .स्वच्छ भारत मिशन, 2.स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन।
विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है?
प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है|
बिहार में शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें?
शौचालय के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अपने एरिया के विकाश मित्र से मिल कर ऑफलाइन आवेदन करवा सकते हैं।
Bihar Sauchalay Online Apply 2023 कैसे करें ?
शौचालय के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
2023 में शौचालय का पैसा कितना मिलेगा?
सरकार द्वारा शौचालाय बनाने के लिए 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
Bihar Sauchalay Yojana 2023 के तहत कितनी राशि मिलेगी ?
शौचालाय के लिए 12000 रुपए प्रदान की जाएगी।
शौचालय योजना का लाभ कैसे उठाएं?
ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करके आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
शौचालय के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, बैंक पासबुक (आधार नंबर से लिंक), मोबाइल नंबर, आवेदक के साथ शौचालय का फोटो
शौचालय को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
शौचालय को अंग्रेजी में Toilet कहते हैं।
शौचालय कितने प्रकार के होते हैं?
शौचालय दो प्रकार के होते हैं। 1. शुष्क (जलरहित) शौचालय 2. नम (जल सहित) शौचालय
हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें। |
इसे भी पढ़े:- RTPS Bihar Online – Service Plus Bihar – RTPS का सभी जानकारी
इसे भी पढ़े:- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें। Download PDF Forms
इसे भी पढ़े :- Character Certificate Online/Pcc Online Apply Process Details
इसे भी पढ़े :- Flight Me Kitna Cash Le Ja Sakte Hai | फ्लाइट में कितने पैसे की अनुमति है?
इसे भी पढ़े:– जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे कटता है-Jamin Ka Rasid Kaise Kate पढ़े।
इसे भी पढ़े Khatiyan Kaise Nikale : बिहार का खतियान कैसे देखें?