Responsive Menu
Add more content here...

Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare, पैसा आया की नही

Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare : छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के हेतु प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार, केंद्र सरकार व अन्य गैर-संगठन के द्वारा Scholarship Application स्वीकार किया जाता है,

जिसमें मेधावी छात्र व छात्रों को निश्चित छात्रवृति राशि प्रदान किया जाता है जिसका प्रयोग कर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए नामांकन ले सकते है या इसके अलावा चल रही कोर्स में किताब, कॉपी, पेन इत्यादि पर खर्च कर अपना पढ़ाई जारी रख सकते है।

सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्कॉलरशिप एप्लिकेशन शुरू कर मेधावी छात्रों को छात्रवृती राशि देने का मुख्य उदेश्य उनके शिक्षा ग्रहण में आर्थिक रूप से मदद करना है। जब स्टूडेंट्स द्वारा किसी भी तरह के Scholarship Application के लिए ऑनलाइन आवेदन देते है तब उन्हे छात्रवृति राशि आने का इंतेजार रहता है।

अगर आप राज्य सरकार या केंद्र सरकार के अलावा किसी अन्य संगठन द्वारा स्वीकार किया गया छात्रवृती प्राप्त करने के लिए आवेदन किए है और आपको अपने Scholarship Ka Paisa आने का इंतेजार है। 

तब इस ब्लॉग लेख में बताया गया स्कॉलरशिप का पैसा कैसे चेक करें 2023 – Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare के बारें में जानकर Post Matric Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare | Up Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare | छात्रवृत्ति कैसे चेक करें | बिहार स्कॉलरशिप कैसे चेक करें के बारें में जानकर छात्रवृति का पैसा मोबाइल से ही चेक कर सकते है।

स्कॉलरशिप का पैसा क्या होता है – Scholarship Amount in Hindi

स्कॉलरशिप का पैसा मेधावी छात्र व छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाने वाला छात्रवृति राशि होता है। इस Scholarship Ka Paisa किसी शैक्षणिक संस्था, सरकार, गैर-सरकारी संगठन, या निजी संगठन द्वारा प्रदान किया जाता है। 

यहां बहुत सारे प्रकार की स्कॉलरशिप हो सकती हैं, जैसे कि अकादमिक, प्रतिभा, आर्थिक आवश्यकता, लैंगिक माइनॉरिटी, अनुसंधान आधारित, खेल, कला, विज्ञान आदि। इस छात्रवृति राशि का उपयोग कर छात्र अपने शैक्षणिक खर्चों में कर सकते है, जिसमें कोर्स फीस, किताबे, खान-पान, आवास शामिल होता है।

सरकारी व गैर सरकारी संगठनो के द्वारा विभिन्न स्तर जैसे – Primary Education, Secondary Education, Higher Secondary Education, Higher Education, Student’s Course, Revision, Diploma, Degree, Research Work इत्यादि के छात्रवृति आवेदन स्वीकार कर मेधावी आवेदकों को स्कॉलरशिप का पैसा प्रदान करती है।

Advertisements

स्कॉलरशिप का पैसा कैसे आता है – How To Check Scholarship Money

जब किसी भी सरकारी योजना व संगठनों के द्वारा Scholarship Scheme लॉंच किया जाता है, उसमें इसके योग्यताओं व विभिन्न पात्रता के बारें में जिक्र कर Scholarship Notification जारी करता है। जिसके बाद आवेदक Student Scholarship Registration Online Apply करते है।

NASK319fUvBdPRMI5sWsy bf7WCZxx3Fo3ka6GvYc9Mz8rvtoqqo ofXPXOax3p6dIQn1GhgAX 18UmNPgu XsEM2VRua1SHFAjlLAk 2X0w9mNepbliiK2eEdkoRb9q8oMZ96bSUVphV1W7XimLH08

उसके बाद डिपार्टमेंट द्वारा आवेदक के आवेदन व सभी डॉक्युमेंट्स की जांच किया जाता है, जिसे सत्यापित कर Bank Verification प्रक्रिया पूर्ण किया जाता है, जिसमें आवेदक द्वारा दिया गया अकाउंट नंबर व आधार नंबर के जरिये उनका बैंक खाता को PFMS (Public Financial Management System) में जांच किया जाता है।

दरअसल जिस बैंक खाते में DBT (Direct Benefits Transfer) सर्विस एक्टिव होती है सरकार द्वारा उसी अकाउंट में पैसा भेजा जाता है। इसके बाद उनका बैंक अकाउंट नंबर को पेमेंट लिस्ट में एड कर दिया जाता है और PFMS Portal पर अपलोड कर दिया जाता है।

जिसके बाद एक साथ हजारों व लाखों की संख्या में सत्यापित छात्रों के बैंक खाते में छात्रवृती राशि भेज दिया जाता है। अगर आप किसी Scholarship Scheme Form Apply 2023 कर रखे है और स्कॉलरशिप का पैसा आने का इंतेजार कर रहें है, तब आगे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके Scholarship Payment Status Check Online कर सकते है।

Documents Required For Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबूक
  • मोबाइल नंबर
  • छात्रवृति पंजीकरण संख्या

इसे भी पढ़े:–   खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

स्कॉलरशिप का पैसा कैसे चेक करें – Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare PFMS Portal Se

अगर आप किसी भी Government Scholarship Scheme 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई किए है और हर चरण में आपका आवेदन स्वीकार कर खाते की जानकारी को स्कॉलरशिप पेमेंट के लिए भेज दिया है और देखना चाहते है कि आपके खाते में कितना राशि भेजा गया है 

और कब भेजा गया है, तब इसे आगे बताया गया How to Check Scholarship By Account Number के बारें में जानकर छात्रवृति राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है: –

Step 1 – PFMS Portal पर जाएं

स्कॉलरशिप पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल पर PFMS लिखकर सर्च करें, उसके बाद पहला लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आप Public Financial Management System के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाते है।

bd9vTLBWFKJogZV gAIUjxfL6wr3dC3gGiRcQCD2CkQOUxMXbD 7KLfvyyB3nH4Bde5oPCNv0apcZ0fjI44j8q0Fv7T5tqRf83w84ri38KJ mulWQUWVuCdXboyUAjH0Gzn5rWsilR6BYp8GjI5Dt14

Step 2 – Know Your Payments

उसके आबाद होम पेज पर दिया गया बटन Know Your Payment के लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आप Scholarship Payment Status पेज पर रिडायरेक्ट हो जाते है।

4q8MBxgFjaqiS8bH H4vucKob1WGiVnBE0pyGKzs0U45laZ2CiB1CrUoXSgpc6vRbKXWSqC9zNu0ESoT4nyNsBLjETAN2pxpEV6lPkcmi66wol1nUDHzL0sKWTI2IMT4bo7NqHTW 4UF60DDKRNizfo

Step 3 – Payment by Account Number

उसके बाद सबसे पहले अपना Bank Name दर्ज करना है, जिसका अकाउंट नंबर छात्रवृति फॉर्म भरने के दौरान दिया गया था, अन्यथा उस बैंक नेम का चयन करें, जिसमें DBT सुविधा एक्टिव है।

YmsX9XjNnVgRkr9Ui6 OMtVdQYCfY03Bp3sNKMnTEcS32Bq

उसके बाद अपना Bank Account Number दो बार दर्ज करें। ध्यान रखें, इसमें किसी भी प्रकार की गलती नही होनी चाहिए। उसके बाद दिख रहा कैप्चा कोड को भरकर Send OTP on Registered Mobile No. के बटन पर क्लिक करें।

Step 4 – OTP Verification 

उसके बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दर्ज कर Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।

dk4NtNsVouN19AUUCo5XLqiN CUNu6uN6M9s6y6J23h5hFMzQ0zztziMtELYT30p B7OTkvluXRkWXDeMNu KlQxIsVC6ENrHTPu3QV1edEOMmz7hIPP4qIMsoOXI8hCE 79FWs8nFwgX2WZfURK4

Step 5 – Scholarship Payment Status Check

उसके बाद, अगर आपका अकाउंट नंबर PFMS Portal के जरिये छात्रवृति की राशि भेजने के लिए जोड़ा गया है, तब इसका स्टेटस देख सकते है, इसके अलावा प्राप्त स्कॉलरशिप राशि का स्टेटस भी यहाँ पर देखा जा सकता है, जिसमें Scholarship Amount, Date, Time, Transaction ID, Send By इत्यादि शामिल होता है।

UMANG Se Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare

Scholarship Payment Status Check By Umang App करने के लिए आपको नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –

Step 1 – UMANG Portal 

Scholarship Check करने के लिए सबसे पहले गूगल पर UMANG Portal लिखकर सर्च करें और पहला लिंक पर क्लिक करें। इस तरह UMANG Web पर आ जाते है।

v0ObaclFCmX1IsDtfa rRqVUNvAvRJKFrUkBCl5x6y 7Akre2XAal1 nY XzhGNVAWIjZ5mP6c7zqmeDITUHQMzDFV1w RRaL3u

Step 2 – UMANG Registration

उसके बाद सबसे ऊपर में दिया गया Login/Register के बटन पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर दिया गया New on Umang – Register here के बटन पर क्लिक करें।

fEHmc ihFepTayJid7iD9IXXfc2uFuqZqwS7AD4FmV7UqCxxWnlS QiJBZjMGff5nr GO0mWhgAitQhIvSm fvpAXOXFr2zp7j2QxnUPMRSwBEl95nB4de 9Hy6t90n7O s s0Je

उसके बाद अपना 10 अंको का Mobile Mobile दर्ज कर इसे OTP के जरिये सत्यापित करें। इसके बाद पूछा गया सभी जानकारी को दर्ज करें और Submit करें। इस तरह पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

bpUwAfau2qhLG8nN3oXc5Mm5dH8PTU7gbFnRvnBuP7l5IvJ7uCsoSsOwu0Xg7EuR8CSS1wRz0bOqy1NncOMAR9C90RMNk59Mq L O5GM3WGravt7lzu4g4TlmaUVMtSlYigq46KBqhtRfX 2N7 Gadc

Step 3 – Know Your Scholarship Payment 

अब सबसे ऊपर में दिया गया Search Icon पर क्लिक करें और उस PFMS लिखकर सर्च करे। उसके बाद अगले पेज पर Services वालें विकल्प में Know Your Payment के लिंक पर क्लिक करें।

A3o6an72Uu90G1yNcVO8tBFHC2VgCGjVbte3AeWGeY2 Bf2AVpnAejX nnt JPNLzMVeXDP7zWHRUZV7vdbPbAJpCKVcfCRvtUZDwdFCUWg2KI5AE7CjZZjXUaaF3vvZRpB3R

Step 4 – Account Details

अब आपको आपको अपना Bank Account Number, Bank Name दर्ज करने के बाद उस Mobile Number को दर्ज करना है, जो बैंक खाते से लिंक है। यह सब भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।

T51Od7QyksfomnDAoI0zEHXpgD0SiYZQcIjSrpBHO5VvmFLO9Hih4tr hpsEFIAIbWA1Ptm4W4y9GI4bOyrju7TseyFz36gHGCgnxKrzDzQWVZFxQEX7h7syuSdUZHo B4mhXulaRuW1Z3O2X16SNw

उसके बाद आपके सामने कई तरह के Scholarship Payment List Show होने लग जाएगा, जिसकी राशि आपको मिल चुका है या मिलने वाला है। आपको उस Scholarship Scheme Name का चयन करना है, जिसका छात्रवृति राशि पैसा चेक करना चाहते है।

v3ldzD7WnnIoytbu5toiiyakLLd2sBHB5m2fq EXPzzYAc1cPH CephZmJIjOXQfNB 5hWlM9sLR1pUUB4km7y

Step 5 – Scholarship Payment Status

इसके बाद आपके सामने आपका Scholarship Ka Paisa Status दिख जाएगा। नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि लाभार्थी को Post Matric Scholarship में कितना छात्रवृति राशि दिया गया है। इस तरह आप भी अपना Scholarship Payment Status Check Online करके देख सकते है।

kx6LEihQ4WJBBjnEWoyhRArN3Ztf4ODZLJUtmnnAEYikgZYPKEXyBqtyhxOuLp5F1uZ8SNa0qdOoEwWX5tnJ3W6Tla29wd0R3E8OfnjYOWzYNGYtktezwA RFEUuKuqcYpg99b r4tVoSS6fPWqnkTY

Important Links For Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare 2023

Direct Link For Check Scholarship Payment Status Check Now
UMANG Scholarship Payment Status Check Check Now
Official Website PFMSUMANG
Home Page BiharForm

हमेशा Update रहने के लिए Group Join करें। 

इसे भी पढ़े
चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे? NPCI Aadhar Link कैसे करें?
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें? बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

FAQ’s – स्कॉलरशिप का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से

मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको PFMS Portal पर जाना होगा, जहां पर अपना Bank Account Details देकर और पंजीकृत मोबाइल नंबर से ओटीपी सत्यापित करने के बाद अपना Scholarship Ka Paisa Mobile Se Check कर सकते है।

आधार कार्ड से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

इसके लिए आपको UMANG Web Portal पर जाना होगा, जहां पर दिया गया Registration लिंक से पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करना है और अपना आधार कार्ड की जानकारी दर्ज कर स्कॉलरशिप चेक कर सकते है। इसके अलावा स्कॉलरशिप के आधिकारिक पोर्टल से आवेदन स्थिति देखा जा सकता है।

बिहार स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

बिहार में राज्य सरकार द्वारा Post Matric Scholarship और Kanya Utthan Yojana Scholarship संचालित किया जाता है। जिसका बिहार स्कॉलरशिप पेमेंट स्टेटस इसके आधिकारिक पोर्टल के अलावा PFMS पोर्टल पर भी देखा जा सकता है।

UP Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare

उत्तरप्रदेश के अलावा अन्य किसी राज्य व केंद्र सरकार के छात्रवृति योजना का पैसा चेक करने के लिए PFMS Portal, UMANG Portal के अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेटस देखा जा सकता है।

E Kalyan का पैसा कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको e Kalyan Portal पर जाना होगा, जहां पर दिया गया Application Status पर क्लिक करना है। उसके बाद मांगा गया जानकारी दर्ज कर इसका स्कॉलरशिप का पैसा चेक कर सकते है।

2023 की छात्रवृत्ति कब आएगी?

आवेदन सभी चरणों में सत्यापित हो जाने के बाद DBT से लिंक बैंक खाते में आपकी छात्रवृति का पैसा आ जाएगा।

Conclusion 

आज के लेख में हमने Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा How to Check Scholarship Payment Status in Hindi के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया… 

इसे भी पढ़े:–  Bihar Student Credit Card College List Online Check कैसे करें?

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game