Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2023 – मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक बिहार, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2023 |
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Scholarship Online Apply Process in Hindi 2023 – बिहार सरकार राज्य में स्नातक पास छात्राओं को bihar e kalyan snatak chhatravriti के माध्यम से 50 हजार स्कॉलरशिप प्रदान कर रही हैहालांकि इससे पहले बिहार कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत स्नातक पास छात्राओं (लड़कियों) को 25 हजार रुपया उनके बैंक खाते में देने का प्रावधान था परंतु मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) 2023 में अब सभी छात्राओं को 50 हजार की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा।
Bihar Graduation Scholarship
अगर आप भी लड़की है और बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से B.A, B.Sc और B.Com की अंतिम वर्ष की परीक्षा को पास कर लिया है और आपके अंतिम सत्र (पार्ट थ्री) का रिजल्ट 01/04/2021 से लेकर 31/10/2022 के बीच प्रकाशित हुआ है तब आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस ब्लॉग लेख में आपको Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply 2023 – मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन अप्लाई (स्नातक) के बारें में विस्तृत जानकारी मिलने वाला है
इसे भी पढ़े:- E Kalyan Bihar Scholarship | मैट्रिक, इंटर, स्नातक पास छात्रवृत्ती योजना आवेदन शुरू 2023
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक क्या है?
बिहार के शिक्षा विभाग के मदद से वैसे बिहार में अध्ययन करने वालें छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है। यह योजना राज्य की लड़कियों के पक्ष में बिहार राज्य सरकार की एक पहल है।
इस योजना के तहत सरकार पात्रता को पूरा करने वाले गरीब परिवारों की बालिकाओं को पैसा देने जा रही है जिसमें बिहार के वैसे सभी छात्राओं को e kalyan scholarship 2023 के मदद से 50 हजार रुपया डीबीटी के माध्यम से देने का योजना बनाया गया है
जो छात्राएं बिहार के कीस भी विश्वविद्यालय से स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा को पास कर लिया है। सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। यह राशि उसके जन्म के दिन से लेकर उसके स्नातक होने तक समय-समय पर दी जाएगी।
बिहार स्नातक स्कॉलरशिप में कितना रुपया मिलता है – e Kalyan Graduation Scholarship Amount 2023
इस योजना स्नातक के अंतर्गत बिहार के वैसे सभी अविवाहित लड़कियों को डायरेक्ट बेनीफिट्स ट्रांसफर की मदद से उनके बैंक खाते में 50 हजार की राशि दिया जाता है जो बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से B.A, B.Sc और B.Com की अंतिम वर्ष की परीक्षा को पास कर चुकी है।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana लाभ एवं विशेषताएं
- कन्या उत्थान योजना का लाभ सिर्फ स्नातक पास बिहार के छात्राओं को ही दिया जाता है।
- इस योजना के माध्यम से प्रत्येक आवेदिका को डीबीटी के माध्यम से 50 हजार की राहसि उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा।
- छात्रवृत्ति के रूप में मिले राशि को कन्याएँ आगे की पढ़ाई में राशि को खर्च कर सकती है।
- इस तरह के योजना लागू होने से, बिहार में महिला शिक्षा में सुधार करने का लक्ष्य और अधिक से अधिक छात्राओं को इसमें शामिल करने का योजना बनया गया है।
snatak scholarship 2023
बिहार स्नातक कन्या उत्थान योजना योग्यता और पात्रता
इस योजना के माध्यम से 50 हजार की स्कॉलर्शिप की राशि लेने के लिए आवेदकों को नीचे दिया गया इलिजीबिलिटी को पूरा करना होगा: –
- बिहार स्नातक कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदक का बिहार का होना आवश्यक है।
- इस योजना के लिए सिर्फ छात्राएं (लड़की) ही ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।
- कन्या उत्थान योजना का पैसा सिर्फ अविवाहित लड़कियों को दी जाती है।
- जिसके लिए उन्हे बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से अंतिम वर्ष के स्नातक कोर्स (Graduate) को पास हुआ होना चाहिए।
- साथ ही उनके पार्ट थ्री का रिजल्ट 01/04/2021 से लेकर 31/10/2022 के बीच प्रकाशित हुआ होना चाहिए।
- उनके विश्वविद्यालय के द्वारा Methasoft Graduation Scholarship Online Portal पर जानकारी अपडेट किया हुआ होना चाहिए
- मतलब List of Eligible Graduate Students के लिस्ट में उनका नाम होना चाहिए।
- वह स्नातक की परीक्षा किसी भी डिवीजन से पास हुआ होना चाहिए।
- आवेदन छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख से कम होना चाहिए।
Important Documents
ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आवेदिका को नीचे दिया गया सभी तरह के दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी: –
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- बैंक का पासबुक (आधार और पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए)
- स्नातक अंक प्रमाण पत्र (Graduation Marksheet)
- स्नातक प्रमाण पत्र (Graduation Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आई डी
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- अपलोड स्कैन दस्तावेज
Eligible Students List
इस योजना के लिए सिर्फ वही आवेदिका (छात्राएं) ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिनका नाम Bihar Graduation Scholarship List 2023 में होगा, अगर आप भी स्नातक की परीक्षा को पास कर चुके है तब आप नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम लिस्ट में देख सकते है: –
- इसके लिए आपको सबसे पहले Eligible Students List के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना 2023 का पोर्टल खुलकर आ जाएगा।
- जिसमें सबसे पहले आपको अपना University Name को सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद अपना College Name, College Type, Academic Sessionको सेलेक्ट करें।
- अब आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा।
- यह सब करने के बाद आपके कॉलेज के सभी इलिजीबल कैंडीडेट्स का लिस्ट आ जाएगा, जिसमें अपना नाम एक-एक करके सर्च करना है, जिसमें Student Name, Father Name, Registration Number (अंतिम चार अंक), Course Honours Name शामिल होता है।
बिहार कन्या उत्थान योजना स्नातक पास छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया Graduation Scholarship Online Apply Process in Hindi 2023
अगर आप भी इंटरनेट पर कन्या उत्थान योजना स्नातक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारें में जानना चाहते है तब आप आगे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके Online Apply Bihar Graduation Scholarship 2023 कर सकते है।
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2023 |
Step 1 – कन्या उत्थान योजना स्नातक ऑनलाइन पंजीकरण अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको Bihar Medha Soft Portal को अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपेन करना है। अब आपके सामने पोर्टल खुलकर आ जाएगा, जहां पर दिया गया लिंक मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना पर क्लिक करना है।
Step 2 – जिसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) पोर्टल खुलकर आ जाएगा, जहां पर नीचे में दिया गया Student Registration लिंक पर क्लिक करना है।
अब आपके समाने न्यू पेज में Guidelines for Student Registration on Snaatak 2021 Scholarship Portal, Bihar खुलकर आएगा, जिसमें सभी विकल्प पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक करें।
Step 3 – अगला पेज Registration Details में अपना University Name को सेलेक्ट कर आवेदिका का Candidate Name, University Reg/Enroll No, Marksheet Number, Father Name को भरकर Get Details बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद स्टूडेंट्स का सम्पूर्ण विवरण आ जाएगा, जो उनके यूनिवर्सिटी के द्वारा मेधासॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड किया गया था। जिसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें। (नोट: – आपकी Students Details नही आने पर अपने University से सम्पर्क करें)
Step 4 – जिसके बाद Aadhaar Verification का फॉर्म उसी पेज में खुलेगा, जिसमें आपको अपना District, Block Name को सेलेक्ट कर अपना Aadhaar Name (आधार पर लिखा हुआ नाम), Gender, Aadhaar Number, Date of Birth को सही सही दर्ज कर Verify Aadhaar बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद Mobile Verification करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर Generate OTP पर क्लिक कर, इसे सत्यापन करें।
अब Email Verification में अपना ईमेल आईडी को दर्ज कर Generate OTP पर क्लिक कर ओटीपी नंबर से सत्यापित करें।
Step 5 – अब आवेदिका को अपना Bank Details कोलूम में अपना पासबूक पर दिया गया Bank IFSC Code, Bank Name, Account Number, Confirm Account Number (दुबारा दर्ज करना है) को दर्ज करें।
यह सब हो जाने के बाद अगला विकल्प Residence/Domicile Certificate Details में Residence Certificate Number, Issuing Date, Issuing By को दर्ज करना है। अब दिख रहा कैप्चा कोड को भर कर Finalize बटन पर क्लिक करें।
Step 6 – फिनलाइज बटन पर क्लिक करते ही Student Finalize Record पॉपअप पेज में दिखने लगेगा, जिसे सही से मिलान कर जांच करें और फिर Register बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद Added Successfully का मैसेज दिख जाएगा, फिर Ok बटन पर क्लिक करें। अब Application Data शो करेगा, जिसमें स्टूडेंट का विवरण रहेगा। जिसके बाद Print बटन पर क्लिक कर पेज को प्रिंट कर पीडीएफ़ फ़ाइल में सेव करें।
इस तरह आपका Registration सफलतापूर्वक हो जाता है।
पंजीकरण हो जाने के बाद क्या करें – स्नातक ई कल्याण प्रोत्साहन राशि ऑनलाइन आवेदन 2023
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Apply Online 2023 – एक बार जब आप how to apply for mukhyamantri kanya utthan yojana in hindi 2023 के मदद से जानकारी प्राप्त कर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर देते है तब यह आपकी जानकारी आपके University के Methasoft Dashboard मे शो होने लगेगा,
जिसके बाद आपका विश्वविद्यालय आपके डिटेल्स का सत्यापन करेगा, जब आपकी सभी जानकारी सही सही सत्यापित हो जाता है, तब आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर User ID और Password भेजा जाएगा।
इसमें अधिकतम 10 दिनों का समय लगेगा, एक बार यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाने के बाद उसके मदद से लॉगिन कर Apply Bihar Kanya Utthan Yojana Graduation Scholarship 2023 किया जा सकता है।
जिसमें डॉक्युमेंट्स अपलोड कर Finalized Application करना होता है। जिसके बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक ऑनलाइन अप्लाई हो जाता है। इस तरह बड़ी ही आसानी से bihar kanya utthan yojana graduation 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
FAQ’s – Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation |
Q. कन्या उत्थान का फॉर्म कब से भरा जाएगा?
2021 में पास किये विद्यार्थी के लिए आवेदन चालू हैं, अपना आवेदन जल्द करे।
Q. कन्या उत्थान योजना का पैसा कब मिलेगा?
जब आप एक बार ऑनलाइन आवेदन कर देते है, तब आपके आवेदन का सत्यापन कई चरणों में किया जाता है, जिसमें सभी जानकारी को सही पाने जाने पर पेमेंट के लिए बैंक डिटेल्स को भेज दिया जाता है। स्नातक 2023 के ऑनलाइन आवेदन का पैसा वर्ष के अंतिम तक आने की उम्मीद है।
Q. कन्या उत्थान योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?
बिहार राज्य में स्थायी रूप से रहने वाली एकमात्र बालिका कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
Q. कन्या उत्थान योजना लेटेस्ट न्यूज़
इस योजना के लिए लेटेस्ट न्यूज़ यह निकल कर सामने आ रही है कि कन्या उत्थान योजना ग्रेजुएशन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2023 को शुरू कर दिया गया है। इसके लिए बिहार के लाभार्थी छात्रा पंजीकरण को कर सकती है।
Q. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Official Website
वर्ष 2023 के लिए स्नातक लाभार्थी का ऑनलाइन आवेदन को मेधासॉफ्ट पोर्टल से स्वीकार किया जाएगा, तो इससे संबंन्धित कई और आधिकारिक वेबसाइट जैसे – ekalyan.bih.nic.in और edudbt.bih.nic.in शामिल है।
Q. बिहार कन्या उत्थान स्नातक वाला फॉर्म कब भरा जाएगा?
Graduate Scholarship Bihar e kalyan को 28/01/2023 से शुरू कर दिया गया है अब प्रत्येक इलिजीबल लाभार्थी इसके लिए पंजीकरण को ऑनलाइन कर सकता है। जिसमें उन्हे अपना व्यक्तिगत जानकारी, बैंक खाता विवरण देकर दस्तावेज़ को अपलोड करना होता है।
Q. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में कितना पैसा मिलता है?
पहले 25 हजार मिलता था अब 50000 मिलेगा।
Q. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन कैसे करें?
ऊपर बताये गए सभी Step को Fllow करके फॉर्म भर सकते हैं।
Q कन्या उत्थान का डेट कब तक है?
31.12.2023
इसे भी पढ़े:-
- Kyc Full Form in Hindi, Kyc Kya Hota Hai, Kyc Kya Hai, e-Kyc Kya Hai
- चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे?
- खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- विवाह प्रमाण पत्र | Vivah Panjikaran | Marriage Certificate Form
- अविवाहित प्रमाण पत्र – Unmarried Certificate कैसे बनता हैं?
- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें। Download PDF Forms
- IAS Full Form in Hindi | IAS Kya Hai | IAS Kaise Bane
4 thoughts on “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2023, फिर हुआ आवेदन शुरू, मिलेगा 50000 रुपया”