School Leaving Certificate Application in Hindi – जब स्कूल की सभी कक्षाएं से पढ़ाई करने के बाद स्कूली शिक्षा खतम हो जाती है या विद्यार्थी किसी दूसरे शहर में पढ़ाई या शिफ्ट करने जाता है तब दूसरे महाविद्यालय में नामांकन करवाने के लिए |
School Leaving Certificate Application in Hindi
Table of Contents
उन्हे स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (School Leaving Certificate) की आवश्यकता पड़ती है। जिसके आधार पर दूसरे स्कूल या कॉलेज में नामांकन करवाया जा सकता है। अगर आप भी स्कूली शिक्षा पूरी कर लिए है और कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है |
तब आपको SLC Certificate की आवश्यकता पड़ती है, जो आपके स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र बनाया जाता है, जिसके लिए उन्हे आवेदन लिखकर देना होता है, फिर वह उसी आवेदन के अनुसार आपका SLC Certificate बना कर दे देते है।
Slc Full Form, SLC ka Full Form
कुछ छात्र/छात्राये ऐसे भी होते हैं जो SLC लेने अपने स्कुल तो पहुँच जाते हैं, मगर उन्हें SLC का पूरा नाम यही SLC Ka Full Form मालून नही रहता हैं तो Slc Application in Hindi लिखने से पहले इसका पूरा नाम जान लेते हैं।
SLC :- School Leaving Certificate होता हैं।
S⇒ School
L⇒Leaving
C⇒Certificate
SLC in Hindi, SLC KA Hindi
SCL का पूरा नाम School Leaving Certificate और इसका Hindi ⇒ विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र होता हैं। यह विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र जब आप मैट्रिक पास करते हैं तो 12वी में नामांकन के लिए इसका जरुरी पड़ता हैं। इसे लेने के लिए आपको अपने स्कुल में आवेदन लिख कर देना होता हैं। आपको आवेदन कैसे लिखना हैं इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया हैं, आप देख कर, पढ़ कर समझ सकते हैं और खुद के SLC के लिए आवेदन लिख सकते हैं।
विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र in Hindi
अगर आप स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारें में जानना चाहते है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में Application for Leaving Certificate in Hindi – SLC Application in Hindi के बारें में जानने को मिलेगा, जिससे आप भी SLC Certificate के लिए एप्लीकेशन के बारें में जान सकते है।
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट क्या होता है – School Leaving Certificate in Hindi
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट वह डॉक्यूमेंट होता है जो स्टूडेंट्स को स्कूल में अध्ययन के अंतिम वर्ष में दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट छात्र के स्कूल से निकलने की पुष्टि करता है और इसे उनकी शैक्षणिक प्रगति की प्रमाणित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट में छात्र के नाम, जन्म तिथि, पिता या माता का नाम, कक्षा और शैक्षणिक वर्ष का विवरण, प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर शामिल होते हैं। यह सर्टिफिकेट छात्र के अगले शैक्षणिक स्तर पर प्रवेश के लिए आवश्यक होता है।
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट कैसे बनता है – School Leaving Certificate Application
इस तरह के प्रमाण-पत्र को विद्यालय स्तर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा जारी किया जाता है, जिसे बनवाने के लिए अपने स्कूल में SLC Application लिखकर जामा करना होता है। उसके बाद उसी दिन या अगले दिन छात्र को उनका स्कूल त्याग प्रमाण-पत्र लिखकर दे दिया जाता है।
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन कैसे लिखें – School Leaving Certificate Application in Hindi
अगर आपकी स्कूली शिक्षा समाप्त हो गई है और कॉलेज में एडिशन लेना चाहते है, उसके लिए आपके पास SLC होना आवश्यक है, जिसे स्कूल में एसएलसी एप्लिकेशन लिखकर जामा कर देने पर बना दिया जाता है।
अगर आपको TC Ke Liye Application लिखने नही आता है, तब आगे बताया गया Leaving Certificate Application Format को देखकर लिख सकते है।
Slc Application in Hindi
स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन – Best SLC Application in Hindi |
सेवा में, श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय विषय: – स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र के संबंध में। महाशय, उपयुक्त प्रशांगिक विषय के आलोक में निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं__________________ पिता__________________ कक्षा__________________रोल नंबर__________________ का विद्यार्थी हूँ। अब मेरी स्कूली शिक्षा ख़तम हो जाने के कारण उच्च विद्यालय में नामांकन करवाने के लिए मुझे स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता है, जिसके बाद ही मुझे दाखिला दिया जा सकता है। पिता __________________ कक्षा__________________ रोल नंबर________________ |
इसे भी पढ़े :- Bonafide Certificate होता हैं और कैसे बनता हैं ?
स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन – Best SLC Application in Hindi Format |
सेवा में, श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय विषय: – स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र के संबंध में। महाशय, सविनय निवेदन है कि मैं____________ कक्षा____________ का छात्र हूँ। मेरे पिताजी का __________ स्थान पर ट्रांसफर हो गया है, इस वजह से मेरे पूरे परिवार अपने पिताजी के साथ शिफ्ट कर रहें है, जिसके बाद मुझे अध्ययन वहीं पर करना होगा, जिसके लिए मुझे दूसरे विद्यालय में नामांकन करवाने के लिए स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। नाम__________________ पिता __________________ कक्षा__________________ रोल नंबर__________________ |
Application for School Leaving Certificate Format |
To, School Principal (Dhamoun, Patori, Samastipur) Subject: Application for School Leaving Certificate [Your Full Name] |
इसे भी पढ़े | |
बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें? | चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे? |
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें? | बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें ? |
Conclusion
आज के लेख में हमने स्कूल त्याग-पत्र आवेदन – School Leaving Certificate SLC Application in Hindi,slc application in hindi जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन कैसे लिखें – Application for leaving certificate in Hindi यह भी विस्तार में जाना
हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
इसे भी पढ़े:- Student Life Me Paise Kaise Kamaye, स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
1 thought on “School Leaving Certificate Application in Hindi 5 मिनट में”