आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे Band khata Chalu karne ka Application Kaise Likhe | खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Band khata Chalu karne ka Application Kaise Likhe |
Band khata Chalu karne ka Application Kaise Likhe – बहूत सारें Bank Account Holders का बैंक खाता को किसी कारण के वजह से बैंक के द्वारा बंद कर दिया जाता है जिस वजह से खाताधारक अपने अकाउंट में किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन नही कर पाते है।
इसका मुख्य वजह खाताधारक के द्वारा बहुत दिन से अपने बैंक अकाउंट में डेबिट / क्रेडिट ट्रांजेक्शन नही करना, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नही करना मुख्य वजह शामिल होता है। जब बैंक अकाउंट होल्डर अपने बैंक अकाउंट को फिर से इस्तेमाल करना चाहते है
Table of Contents
साथ ही उसमें नकद जमा या निकासी की सुविधा बैंक के द्वारा प्राप्त करना चाहते है इसके लिए उन्हे बैंक में Close Bank Account Opening Application in Hindi लिखना होता है जिसके बाद से उनका अकाउंट को फिर से चालू कर दिया जाता है।
अगर आपका भी बैंक खाता किसी कारण से बंद हो गया है तब आपको बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर देना होगा, अगर आपको आवेदन पत्र लिखने नही आता है और आप इंटरनेट पर खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? के बारें में जानना चाहते है तब आपको यहाँ इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाएगा।
बंद हुए बैंक खाते को चालू कैसे करवाएं?
अगर किसी खाताधारक का अकाउंट बंद कर दिया जाता है तब वह अपने बैंक में जाकर Band khata Chalu karne ka Application Kaise Likhe लिखकर देना होगा,
साथ ही अपने पासबूक, आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटोकॉपी आवेदन के साथ लगाना होगा। जिसे बैंक अधिकारी को देने के 2 दिनों के भीतर Close Bank Account को Open कर दिया जाता है।
महत्वपूर्ण निर्देश – खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने (Band khata Chalu karne ka Application Kaise Likhe) से पहले इन बातों को ध्यान में रखें
- आवेदन पत्र लिखने में किसी एक ही भाषा भाषा का इस्तेमाल करें।
- एप्लिकेशन के शुरू में सेवा में, लिखकर नीचे श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय और बैंक का एड्रेस लिखे।
- फिर उसके नीचे विषय लिखे, जिसमें आप आवेदन पत्र को क्यों लिख रहें है उसे लिखे और अंत में के संबंध में लिखें।
- अब महाशय, लिखकर निचले लाइन में एप्लिकेशन का वर्णन शॉर्ट रूप में लिखें।
- फिर आपका विश्वास भाजन लिखकर अपना नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और पता लिखकर सिग्नेचर करें।
- याद रखें आवेदन पत्र में भाषा सुस्पष्ट होना चाहिए और कम शब्दों में लिखा हुआ होना चाहिए।
- एप्लिकेशन लिखते व्यक्त ध्यान रहें, इसमें किसी भी प्रकार का गलती नही होना चाहिए।
- साथ ही यह साफ-साफ अक्षरों में लिखा हुआ होना चाहिए, जिससे बैंक अधिकारी को पढ़ने में दिक्कत नही हो।
- सबसे जरूरी बात, आपका आवेदन पत्र किसी साफ कागज (फोटोकॉपी पेपर) A4 साइज़ पर लिखा होना चाहिए।
इसे भी पढ़े:– Kyc Full Form in Hindi, Kyc Kya Hota Hai, Kyc Kya Hai, e-Kyc Kya Hai
बंद बैंक खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें – How to Write Reopen Bank Account Application in Hindi |
नीचे हम आपको कई Close Bank Account Reopen Application Format in Hindi देने वालें है जिसमें अपने जानकारी के अनुसार बदलाव कर किसी सादे पेज पर लिख कर बैंक में जमा कर सकते है।
Band khata Chalu karne ka Application Kaise Likhe |
आपको हम जो भी एप्लिकेशन फॉर्मेट देने वालें है उसमें Bold Letter (मोटा अक्षर) से जिस शब्द को लिखा गया है, उसमें अपने बैंक का नाम, पता, खाताधारक का नाम, खाता संख्या, आईएफ़एससी कोड, मोबाइल नंबर और अपना एड्रेस को लिखना होगा।
बन्द खाता चालू करने के लिए एप्लिकेशन Online – Band khata Chalu karne ka Application Kaise Likhe
खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन PNB Bank – Application for account opening in Hindi
एसबीआई बैंक अकाउंट क्लोज़ एप्लिकेशन फॉर्मेट – application for reopen bank account in sbi
बंद खाता खोलने का एप्लीकेशन कैसे लिखे?
बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन in English – Application for Reopen Bank Account
Reopen Bank Account Application Form in Hindi Format PDF Download
इसे भी पढ़े:– Cheque Book Issue Application In Hindi | चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे?
अन्य सभी प्रकार के आवेदन पत्र – Application Form के लिए | यहाँ Click करे। |
FAQ |
Q1. बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?
उत्तर:- बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका ऊपर बताया गया हैं, देख कर लिख सकते हैं।
Q2. मैं एक बंद बैंक खाता फिर से कैसे खोलूं?
उत्तर:- इसके लिए आपको आवेदन पत्र लिख कर अपने बैंक में देना होगा।
Q3. बंद अकाउंट कैसे चालू करें एप्लीकेशन इन इंग्लिश?
उत्तर:- बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन ऊपर दिया गया हैं Download /देख कर लिख सकते हैं।
Q4. खाता चालू करने के लिए क्या करना होगा?
उत्तर:- इसके लिए आपको आवेदन पत्र लिख कर अपने बैंक में देना होगा।
Q5. क्या हम चालू खाता ऑनलाइन बंद कर सकते हैं?
उत्तर:- इसके लिए कुछ बैंक सुविधा देती हैं कुछ बैंक नही, जो बैंक सुविधा देती है उसे E-mail कर सकते हैं। जो बैंक नही देती हैं उसे आवेदन पत्र लिख कर बैंक में जमा करना होगा।
Q6. खाता बंद होने का कारण क्या है?
उत्तर:- अगर लगता 12 महीने यानि 1 साल खाता से लेन-देन नही करते हैं, तो बैंक आपके खाता को अस्थाई रूप से बंद कर देती हैं। जिसे आवेदन देने पर फिर से चालू करती हैं।
Q7. खाता कितने दिन में बंद होता है?
उत्तर:- 12 महीने यानि 1 साल
Q8. एक आदमी कितने बैंक में खाता खुल सकता है?
उत्तर:- RBI के तरफ से इसके लिए कोई लिमिट नही बताया गया हैं, आप अपने जरुरत के अनुसार कितना भी खुलवा सकते हैं।
Q9. बंद खाता कैसे चालू करें?
उत्तर:- इसके लिए आपको आवेदन पत्र लिख कर अपने बैंक में देना होगा।
Q10. बंद खाता कितने दिन में चालू होता है?
उत्तर:- ये बैंक के ऊपर निर्भर करता हैं 1 दिन से 7 दिन तक का समय लग सकता हैं।
Q11. खाता बंद होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?
उत्तर:- बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका ऊपर बताया गया हैं, देख कर लिख सकते हैं।
Q12. बैंक खाता फिर से खोलने के लिए पत्र कैसे लिखें?
उत्तर:- Reopen के लिए आवेदन लिखना होगा, जिसके बारे में ऊपर विस्तार से बतया गया हैं।
Q13. Band khata Chalu karne ka Application Kaise Likhe?
उत्तर:- बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन ऊपर दिया गया हैं Download /देख कर लिख सकते हैं।
हमेशा अपडेट रहने के लिए निचे ज्वाइन करें। |
इसे भी पढ़े :- Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi : इस योजना के तहत पैसा, विवाह और उच्च शिक्षा के लिए नही रहेगी टेंशन
इसे भी पढ़े :-
13 thoughts on “Band khata Chalu karne ka Application Kaise Likhe | खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?”