Transfer Certificate (TC) Application After 10th: जब छात्र कक्षा दशवी की फ़ाइनल परीक्षा पास कर जाता है, तब उन्हे अगली कक्षा में नामांकन लेने के लिए 10th Class Tc Application in Hindi की अवश्यकता पड़ती है
Table of Contents
Tc Application Hindi, टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन :- जिसके आधार पर वह अगली कक्षा 11th में नामांकन ले सकते है। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को इंटरमीडिएट या समकक्ष पाठ्यक्रमों में शामिल होने के लिए अपनी टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) की आवश्यकता होती है।
बिना Transfer Certificate के आगे की पढ़ाई वाली कक्षा में शामिल होना संभव नही है, जिसे प्राप्त करने के लिए अपने स्कूल/कॉलेज के प्रिंसिपल को एक स्थानांतरण प्रमाणपत्र अनुरोध पत्र लिखना होगा। अगर आप 10th Class की पढ़ाई पूरी कर ली है और अगले क्लास में नामांकन करवाना चाहते है।
तब इस ब्लॉग लेख में बताया गया टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें 2023 – TC ke liye Application Letter के बारें में जानकर Transfer Certificate Application in Hindi लिखा जा सकता है।
TC Full Form in Hindi, टीसी का फुल फॉर्म क्या है?
TC का फुल फॉर्म Transfer Certificate होता है, हिंदी में इसका अर्थ स्थानांतरण प्रमाण पत्र है। इसका अवसायकता दूसरे कॉलेज में एडमिशन के समय पड़ता हैं। Admission के समय TC यानि Transfer Certificate का मूल कॉपी (Original) ही जमा करना पड़ता हैं, जिस स्कूल/कॉलेज में Admission करवाते हैं।
टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – T.C Ke Liye Application
कक्षा 10 को पास करने के बाद टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) लेने के लिए आवेदन लिखते समय सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करना आवश्यक है, जिसे नीचे बताया गया है: –
- एक मजबूत परिचय के साथ शुरुआत करें जो बताता है कि आप टीसी का अनुरोध क्यों कर रहे हैं।
- आवेदन को संक्षिप्त व स्पष्ट करें।
- अपने आवेदन को सबमिट करने से पहले गलतियों के लिए दोबारा जांच लें।
- पत्र में स्कूल के प्रधानाचार्य को अवश्य संबोधित करें।
- अंत में, टीसी एप्लिकेशन जमा करने से पहले उसे प्रूफरीड करना सुनिश्चित करें।
इसे भी पढ़े :- School Leaving Certificate Application in Hindi 5 मिनट में
Format 1 – Applications for Transfer Certificate (TC) After 10th, Tc Application Hindi,
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचर्या महोदय
विषय – स्थानांतरण प्रमाणपत्र लेने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मेरा नाम________________, पिता का नाम________________, कक्षा क्रमांक संख्या ________________ है। मैंने वर्ष__________ में ___________________बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा दशवी की फ़ाइनल परीक्षा पास कर लिया है, जिसमें मुझे___________ अंक प्राप्त हुये है। अब मैं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन लेना चाहता हूँ, जिसमें मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) की आवश्यकता है, जिसके आधार पर नामांकन लिया जा सकता है।
अतः आपसे विनम्र पूर्वक अनुरोध है कि मुझे यथाशीघ्र ट्रांसफ़र सर्टिफिकेट प्रदान करें।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम________________
पिता का नाम________________
कक्षा क्रमांक संख्या______________
मोबाइल नंबर________________
दिनांक________________
Application For Tc In Hindi
इसे भी पढ़े :- Bonafide Certificate होता हैं और कैसे बनता हैं ?
Format 2 – Application for Transfer Certificate After 10th to Pursue Non-Academic Interests
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचर्या महोदय
मैं ________________ आपके प्रतिष्ठित संस्थान में 10वीं कक्षा (खंड-__) का छात्र था, जिसका रोल नंबर ________________ था। मैंने हाल ही में अपनी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पूरी की है। मैं आपसे स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करने का अनुरोध करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं, क्योंकि मैंने अपना नियमित कक्षा जारी रखने के बजाय [क्षेत्र निर्दिष्ट करें, जैसे खेल, कला, या व्यावसायिक प्रशिक्षण] के क्षेत्र में गैर-शैक्षणिक हितों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रदान करें, क्योंकि यह उस क्षेत्र या संस्थान में मेरे नामांकन के लिए आवश्यक है जिसमें मैं शामिल होने की योजना बना रहा हूं।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम________________
पिता का नाम________________
कक्षा क्रमांक संख्या______________
मोबाइल नंबर________________
दिनांक________________
Format 3 – Application for TC by Parents from School/College in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचर्या महोदय
मैं ________________के पिता ________________, आपके स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ रहा है। बताना चाहूंगा कि मुझे अपने काम के लिए चेन्नई ट्रांसफर कर दिया गया है। मुझे 10 दिन के अंदर ज्वाइन करना है हम लोग दिनांक________________को ________________ राजय/शहर के लिए रवाना हो रहे हैं।
इसलिए, मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे बेटे की टीसी जारी करें, ताकि वह अपने नए स्कूल में शामिल हो सके। मैं आपके संदर्भ के लिए अपने ज्वाइनिंग लेटर और ट्रांसफर लेटर की एक प्रति भी संलग्न कर रहा हूं। यदि आप यथाशीघ्र टीसी जारी करते हैं तो मैं आपका आभारी रहूंगा
भवदीय
नाम_______________
मोबाइल नंबर_____________
हस्ताक्षर
Format 4 – टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – TC Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचर्या महोदय
विषय – स्थानांतरण प्रमाणपत्र लेने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मेरा नाम________________, पिता का नाम________________, कक्षा क्रमांक संख्या ________________ है। मैंने वर्ष__________ में ___________________बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा दशवी की फ़ाइनल परीक्षा पास कर लिया है, जिसमें मुझे___________ अंक प्राप्त हुये है। पूरे सम्मान के साथ मैं बताना चाहूंगा कि मैंने आपके कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की है। मैंने अपने सभी लंबित बकाया भी चुका दिए हैं, इसलिए मैं आपसे मेरा स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रदान करने का अनुरोध करना चाहता हूं ताकि मैं दूसरे संस्थान में प्रवेश ले सकूं। आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि कृपया मेरा स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करें, मैं वास्तव में आपका आभारी रहूंगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम________________
पिता का नाम________________
कक्षा क्रमांक संख्या______________
मोबाइल नंबर________________
दिनांक________________
इसे भी पढ़े:-जाति प्रमाण पत्र आवेदन or कहाँ से डाउनलोड करें?
Format 5 – 10th Class TC Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचर्या महोदय
विषय – 10वीं कक्षा के लिए ट्रान्सफर सर्टिफिकेट आवेदन करने के संबंध में।
महाशय,
मैं [छात्र/छात्रा का नाम] हूँ और मैं [10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा हूँ/10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही हूँ]। मैं इस पत्र के माध्यम से आपको जानकारी देना चाहता/चाहती हूँ कि मैं अपनी मौजूदा स्कूल से निकलना चाहता/चाहती हूँ। मैं [नगर/गाँव] में अपने परिवार के साथ रहना चाहता/चाहती हूँ और इसलिए मेरे परिवार ने मुझे एक नये स्कूल में दाखिला कराने का फैसला किया है। कृपया मुझे इस मामले में मदद करें और मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) प्रदान करने का कष्ट करें। यह TC मेरी आगामी पढ़ाई में आवश्यक होगा।
अतः मुझे उम्मीद है कि आप मेरे अनुरोध को समझेंगे और मुझे इस मामले में सहायता प्रदान करेंगे।
आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा
[छात्र/छात्रा का नाम]
[छात्र/छात्रा का पिता का नाम]
[छात्र/छात्रा का क्रमांक]
[मोबाइल नंबर]
इसे भी पढ़े | |
बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें? | चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे? |
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें? | बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें ? |
FAQ’S
टीसी पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?
टीसी पर आप्लिकेशन/आवेदन लिखने का 5 फॉर्मेट ऊपर दिया हैं, आपको जो अच्छा लगे उस फॉर्मेट के अनुसार टीसी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
स्कूल में TC क्या है?
TC एक बहुत जरुरी दस्तावेज है होता हैं, इसका जरुरत एक स्कूल से दुसरे स्कूल में में एडमिशन करने के लिए पड़ता है, इसके अलावा इसका दूसरा कोई काम नही होता हैं।
बिना टीसी के एडमिशन कैसे हो सकता है?
हाँ हो सकता है आवेदन के माध्यम से आग्रह करके, अगर आप उसी स्कूल/कॉलेज में अगली कक्षा में नामंकन करवाते हैं तब , अगर आप दूसरे स्कूल/कॉलेज में नामंकन करवाते हैं तब आपको टीसी देना पड़ेगा, नामंकन के वक्त अगर आपके पास टीसी नही हैं हैं तो भी आप आवेदन के माध्यम से आग्रह करके नामंकन करवा सकते हैं। मगर स्कूल/कॉलेज से मिले समय सीमा के अंदर आपको आपने पुराने स्कूल/कॉलेज से टीसी बनवा कर नय स्कूल/कॉलेज में जमा करना होगा।
क्या स्कूल से टीसी लेना जरूरी है?
हाँ, अगर आपको दूसरे स्कूल/कॉलेज में अगली कक्षा में Admission करना हैं तब।
हमेशा Update रहने के लिए Group Join करें। |
Telegram |
Conclusion
आज के लेख में हमने टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें 2024 – TC ke liye Application Letter जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा Transfer Certificate (TC) Application After 10thके बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
इसे भी पढ़े:- Student Life Me Paise Kaise Kamaye, स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
Apka application likhne ka tarikha bahut achha laga..Maine apke application likhne ke tarike ko share bhi kiya hai ….
Thanks
Thank You.