Responsive Menu
Add more content here...

बीज अनुदान आवेदन Bihar, Brbn Apply Online रबी 2023-24

बीज अनुदान आवेदन Bihar रबी 2023-24 के लिए आवेदन शुरू हो चूका हैं, अगर आप भी बिहार से हैं और कृषि से सम्बन्ध रखते हैं।  तो आपके लिए यह आर्टिकल लाभदायक हो सकते हैं।  बीज अनुदान आवेदन Bihar रबी 2023-24  के जानकारी के लिए आर्टिकल  तक जरूर पढ़े

बीज अनुदान क्या है?

बीज अनुदान सरकार का यह एक प्रक्रिया जिसके  माध्यम से सरकार अपने राज्य में कृषि करने योग्य किसान को कम दाम बीज उपलब्ध करता हैं। ताकि किसान को कृषि कार्य करने में उच्च दाम का बीज बधा न बने और किसान सुचारु रूप से अपना खेती करें। अनुदान का राशि 50% तक का होता हैं। 

बीज अनुदान आवेदन Bihar 2023 

बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) की शुरुआत राज्य के किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी है। ताकि किसानों को ओर अधिक मात्रा में उपज प्राप्त हो सके। इस स्कीम को ‘बीज अनुदान योजना‘ के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि इस योजना का सबंध बीज से है,इसलिए इसका नाम भी मिलता-जुलता ही रखा गया है। निगम द्वारा किसानों के सुविधा हेतु ऑनलाइन पोर्टल (brbn.bihar.gov.in) को जारी किया है। जिसका उपयोग बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन,लाभुक सूची,वितरण विवरण तथा आवेदन स्थिति चेक आदि कार्यों के लिए किया जाता है।

Bihar Rajya Beej Nigam Portal 2023

कंपनी बिहार बीज निगम लिमिटेड
राज्य बिहार
योजना का नाम बीज अनुदान योजना
लाभुक राज्य के सभी किसान
Applications No. 535630+
Seed Distributed No. 95400+
Total Home Delivery 89711+
CIN नंबर U01111BR1977SGC 001294
ऑफिसियल साइट brbn.bihar.gov.in

बीज अनुदान आवेदन लिए आवेदन प्रक्रिया-

  • सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के बाद आवेदन का सत्यापन होगा।
  • फिर, योजना के तहत बीज के लिए डीलर्स और Suppliers को सूचित किया जायेगा।
  • किसान पंजीयन में जो मोबाइल नंबर होगा उस OTP प्राप्त होगा। जिसका जरूरत बीज लेने के समय होगा।
  • फिर, विभाग द्वारा “Home Delivery” के तहत बीज को घर तक पहुंचा दिया जाएगा। परन्तु होम डिलीवरी सुविधा के लिए आवेदक को 5 रु० प्रति के अनुसार भुगतान करना होगा।

बीज अनुदान आवेदन Bihar कैसे करें?

बीज के आवेदन के लिए brbn.bihar.gov.in या dealer.go4online.co.in पोर्टल से किया जा सकता है। कोई बार आवेदन प्रक्रिया पोर्टल के Technical Issue के कारण नहीं होती है। So, दोनों पोर्टल में ऑनलाइन अप्लाई के लिए कोशिश कर सकते है।

इसमें आप दलहन, तेलहन, गेंहू और मक्का के बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Brbn Apply Online रबी 2023-24

बीज अनुदान आवेदन Bihar,  आवेदन करें।
आवेदन प्रारंभ की तिथि  05-09-2023
आवेदन की अंतिम तिथि  10-11-2023 (Date Over)
ऑफिसियल वेबसाइट  brbn.bihar.gov.in

इसे भी पढ़े:-  बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023

  1. सबसे पहले BRBN के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और ‘बीज आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. फिर, फसल टाइप को चुनें और अपना Registration नंबर को भरें तथा “Search” पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद किसान के सभी व्यक्तिगत Details दिखाई देगा।
  4.  आप जिस बीज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चुनाव कर लें और कितना Kg चाहिए उसे बॉक्स में लिखे।
  5. यदि होम डिलीवरी चाहते हैं,तो बॉक्स में Check Mark (√) करें और नहीं चाहते तो Uncheck क्लिक कर दें।
  6. उसके बाद  “Submit” पर क्लिक करें। इसके बाद आपके BRBN Demand रसीद दिखाई देगा। जिसे प्रिंट कर ले या Save भी कर सकते हैं।

Brbn Apply Online

लाभान्वित होने वालों की सूची देखें?

यदि आप बिहार बीज अनुदान योजना के तहत लाभार्थी किसानो के सूची देखना चाहते है,तो सूची पंचायत के आधार पर देख सकते है। लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे-

  • सबसे पहले BRBN के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और ‘लाभार्थी सूचि’ पर क्लिक करे।
  • फिर,मौसम का चयन करें जैसे- Rabi, Akashmik, Minikit आदि।
  • इसके बाद “Show” लिखे बटन पर क्लिक  करना हैं।
  • जिला और ब्लॉक नाम को भी सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद अपना पंचायत को चुनें, उसके सभी लाभार्थी का विवरण जैसे- Name,Registration No,Crop,QTY आदि दिख जायेगा है।

बीज अनुदान आवेदन Bihar की आवश्यकता क्यों?

भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिसमें अधिकतर आबादी में किसान ही पाए जाते हैं। लेकिन किसानों का स्थिति अन्य व्यसाय से ख़राब ही हैं। जिसके कारण से किसान अपने लिए कर्ज भी चुकाने में असमर्थ होते हैं। इसका कोई प्रकार के कारण है जैसे- उत्पाद का सही कीमत नहीं मिलना, अनाज के पैदवार में कमी, विक्री के लिए बाजार न उपलब्ध होना, पहले से ही उपस्थित कर्ज का बोझ और अन्य परेशानियाँ झेलनी पड़ती है। जिसके कारण से किसान का आर्थिक स्थिति ओर कमजोर हो जाता हैं।

कोई बार फसल का पैदवार भी उम्मीद से कम हो जाती हैं। जिसका असर सीधा किसानों के आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता हैं। फसल का अच्छी पैदवार नहीं होने का एक कारण,अच्छा बीज का नहीं होना भी हैं। But, इस समस्या को देखते हुए, इस योजना का शुरू किया गया। BRBN Demand के तहत आप ऑनलाइन अपने अनुसार बीज का आवेदन कर सकते हैं।

बीज अनुदान आवेदन Bihar योजना से होने वाले लाभ-

  • कम दाम (Price) में बीज मिलना।
  • उच्च गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध होना।
  • आसानी से बीज प्राप्त होना।
  • किसानों को सब्सिडी मिलना।
  • कृषि सबंधित जानकारी एक्सपोर्ट से मिलना।
  • यदि आप बीज बेचना चाहते हैं, तो बेच भी सकते हैं। (बीज उत्पादक बनें पर पंजीयन करें)
  • ऑनलाइन माधयम से पंजीकरण की सुविधा।

› बिहार दाखिल ख़ारिज आवेदन ऑनलाइन करें।

बीज अनुदान के नियम एवं शर्ते-

यदि आप बीज अनुदान का लाभ लेने चाहते है,तो कुछ शर्ते है जो विभाग द्वारा जारी किया गया है। इन सभी नियम का पालन करना पड़ेगा-

  • लिए गए बीज का उपयोग सिर्फ खेती कार्य के लिए ही किया जाना चाहिए।
  • आप बीज के लिए आवेदन करते और मांग की गयी बीज को यदि नहीं उठाते हैं तो  कृषि विभाग की योनजाओं से वंचित किया सकता हैं।
  • फसल अवशेष को जलाना होगा।
  • कोई भी किसान किसान रबी फसल के लिए अधिकतम 5 एकड़ तक जमीन के लिए ही बीज प्राप्त कर सकते हैं।
  • ध्यान रखे गरमा सीजन के फसल के लिए प्रत्येक किसान को अधिकतम 2.5 एकड़ के लिए बीज दिया जाएगा।

BRBN विभाग के संपर्क विवरण

  • हेल्पलाइन नंबर: 06122547066
  • ईमेल आईडी: brbn.bh.mail@gmail.com
  • ऑफिस का पता: 3rd Floor, Krishi Bhawan, Agriculture Farm Campus, Mithapur, Patna-800001

Brbn ऑनलाइन आवेदन करें, Brbn Apply Online

यदि आप बीज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निचे दिए गए लिंक से आप आवेदन कर सकते हैं।  और बीज प्राप्त कर सकते हैं। 

बीज के आवेदन Click Here
Official Website Get Here 

BRBN की मोबाइल ऐप इनस्टॉल कैसे करे?

विभाग द्वारा दो मोबाइल ऐप को लांच किया गया है। जो BRBN Attendance और Dealer App नाम रखा गया है। डाउनलोड और इनस्टॉल की प्रक्रिया देखें-

  1. सबसे पहले Google Play Store के इस लिंक पर क्लिक करे- Get Here
  2. इसके बाद दोनों ऐप ऊपर  में ही दिखाई देंगें। अपने उपयोग के अनुसार किसी भी ऐप पर क्लिक करे।
  3. अब  “Install” के बटन पर क्लिक कर के इनस्टॉल करें और Open करे।

BRBN Bihar बीज अनुदान आवेदन Bihar से Related FAQs:

Q. DBT Agriculture की वेबसाइट पर Registration करना अनिवार्य है?

हाँ, DBT Agriculture के आधिकारिक वेबसाइट (dbtagriculture.bihar.gov.in) में पंजीकरण जरूर कर लें।

Q. BRBN का फुल फॉर्म क्या होता है?

BRBN का पूरा नाम ‘Bihar Rajya Beej Nigam’ होता है।

Advertisements

Q. क्या ISO Certified Company है?

हाँ,कंपनी को ISO द्वारा Certified किया गया है। ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज में Details देख सकते है।

Q. इस स्कीम का लाभ क्या सभी किसान ले सकते है?

ये Scheme सिर्फ बिहार राज्य के किसानों के लिए है। जो इनका योग्यता को पूरा करता है, वह लाभ उठा सकता है।

Q. बीज के लिए आवेदन कब किया जाता है?

इसके लिए कृषि विभाग की ओर से आवेदन करने का तिथि जारी किया जाता हैं उसी Date के बिच आवेदन किया जाता हैं। 

हमेशा Update रहने के लिए Group Join करें। 

निष्कर्ष 

आज  आर्टिकल में आपने  बीज अनुदान आवेदन Bihar 2023-24 के बारे में जानकारी प्राप्त किये हैं। यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताये और अपने दोस्तों, रिस्तेदारो साथ Share करे ताकि ओ लोग भी इस बीज अनुदान आवेदन Bihar लाभ उठा सके। 

बीज अनुदान आवेदन Bihar से सम्बन्धित को प्रश्न हो तो हमें Comment मैं उसका जवाब 24 घंटे के अंदर देने  कोशिश करूँगा। 

इसे भी पढ़े:– NPCI Aadhar Link Bank Account Form in Hindi Pdf Download कैसे करें?

About The Writer

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game