जन्म प्रमाण पत्र क्या होता हैं?
Bihar Birth Certificate Application Form PDF :- जन्म प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज(Government Document) के रूप में माना जाता हैं। जो जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम “1969” के तहत प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक हैं। जन्म प्रमाण पत्र में व्यक्ति की जन्म की जानकारी जैसे (जन्म का दिनांक Date Of Birth,जन्म का समय Time of Birth, जन्म का स्थान Place Of Birth, माता पिता का नाम इत्यादि) दर्ज होती हैं।
इसे भी पढ़े:- आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें बिना OTP के यहाँ क्लिक करें
जन्म प्रमाण पत्र(Birth Certificate) कई प्रकार से सरकारी कार्यो और निजी(गैर सरकारी) (Private or Government) कार्यो के लिए जरुरत पड़ता हैं।
जैसे :- स्कूल,कॉलेज,सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने हेतु और सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने हेतु और इस प्रकार अन्य सम्बन्धी कामो के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवशयकता पड़ती हैं। जन्म प्रमाण पत्र के आवदेन फॉर्म डॉउनलोड करने के लिए निचे लिंक दिया गया हैं। Bihar Birth Certificate Application Form
Table of Contents
बिहार जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड
Bihar Birth Certificate Application Form Link |
भाषा | हिंदी |
लभ्यार्थी | बिहार राज्य के निवासी |
सम्बंधित विभाग | राजस्व विभाग |
Official Website | Click Here |
जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म PDF | Click Here |
Bihar Birth Certificate Application PDF Form |
Download Sample |
जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड, जन्म प्रमाण पत्र हेतु शपथ पत्र PDF 2023
बिहार जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म बदल गया, इसलिए अब अगर आप पुराने फॉर्म से आवेदन करेंगे तो आपका जन्म प्रमाण पत्र नही बनेगा, इसके लिए आपको Bihar Birth Certificate Application Form New होना जरुरी हैं | अगर आप भी चाहते जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र PDF तो निचे दिए गए लिंक से Download करके इस्तेमाल कर सकते हैं |
Bihar Birth Certificate Application Form New Download
Bihar Birth Certificate Application Form New 2023 | Download |
जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download Old | Click Here |
Join My Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join My Facebook Group | Join Facebook |
Join My Tiwtter Page | Join Tiwtter Page |
Join My Youtube Channel | Join Youtube |
Document Required for Birth Certificate Bihar:-
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक को निम्न्लिखित आवश्यक दस्तावेजों (Some Important Ducoment ) की आवश्यकता होगी।
- आयु संबंधित दस्तावेज।
- स्कूल प्रमाण पत्र।
- अस्पताल से प्राप्त रसीद,(Hospital Receipt) जिस Hospital में बच्चे का जन्म हुआ हो ।
- शपत पत्र यदि बच्चा का जन्म घर पर हुआ हो। ये सिर्फ घर पर जन्मे बच्चे के लिए जरुरत पड़ेगा।
- माता-पिता(Mother And Father) का बिहार के होने का मूल निवासी प्रमाण पत्र।
- राशन कार्ड।
- आवेदन पत्र(Application Form)। (जिसका लिंक ऊपर दिया गया हैं वहाँ से डाउनलोड करके प्रिंट कर ले)
- माता-पिता का वैवाहिक प्रमाण पत्र।
नोट :- इसमें से सभी दस्तवेजो(Document)की जरुरत नही पड़ता हैं, इसमें से 2 -3 होने पर भी काम हो जाता हैं।
जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म PDF Download | Click Here |
Benefits of Birth Certificate Bihar :–
जन्म प्रमाण-पत्र की आवश्यकता (Birth Certificate) हमें अनेक कामों के लिए होती हैं । उन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए हमें जन्म प्रमाण पत्र विशेष रूप से आवश्यकता होती हैं। जिनमे से हम आपको कुछ लाभ (Some Benifite) इस प्रकार से बता रहें हैं:-
- शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए।
- सरकारी (Government Sector) क्षेत्र में नौकरी का लाभ उठा सकते हैं।
- सरकारी योजनाओं (Government Scheme or Service)और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए।
- पासपोर्ट(Passport), पैन कार्ड(Pan Card), वोटर आईडी(Voter Id Card), ड्राइविंग लाइसेंस(Driving Licence ), राशन कार्ड(Ration Card), जाति प्रमाणपत्र(Caste Certificate), विवाह प्रमाण पत्र( Marriage Certificate) जैसे अन्य आवश्यक दस्तावेजों को बनवाने के लिए।
- बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना (Bihar Government Scheme) का लाभ उठाने हेतु जरुरत पड़ता हैं ।
आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन download यहाँ क्लिक करें
Documents required for Birth Certificate Bihar:–
बिहार जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु कुछ ध्यान देने योग्य बातें :- – आवेदक माता–पिता बच्चे के जन्म प्रमाण 21 दिन के अन्दर आवेदन निःशुल्क कर सकते। जिसके लिए आपको स्कूल या राजस्व विभाग में आवेदन करना होगा। अस्पताल से वही व्यक्ति आवेदन कर सकता हैं, जिसने अपने बच्चे को अस्पताल में जन्म दिया हो, साथ ही यदि किसी का बच्चा गाँव,घर में ही हो जाता है। तो इसके लिए आवेदक अपने आंगनवाडी कार्यालय में भी करा सकता हैं। यदि कोई व्यक्ति जन्म प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन 21 दिन के बाद करता हैं। तो इस प्रक्रिया के लिए पहले अपने राजस्व विभाग में आवेदन करना होगा। साथ ही आवेदन हेतु शुल्क भी देना होगा।
Birth Certificate Bihar Apply fee:–
बिहार सरकार द्वारा जन्म प्रमाण पत्र आवेदन पंजीकरण करने हेतु। आवेदक को किस समय अवधि पर कितना शुल्क भरना होगा। जिसका सभी प्रकार जानकारी इस प्रकार से दी गयी हैं।
- जन्म के 21(Within 3 Week)दिनों के भीतर पंजीकृत कोई फीस नही लगता हैं।
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए एक महीना या तीस(Within 30 Days) दिन के अंदर आवेदन करने पर Rs.2/- रुपये का शुल्क देना होगा। तीस दिनों के बाद और जन्म के एक वर्ष के भीतर पंजीकृत करने पर।
- जन्म प्रमाण पत्र के एक वर्ष के उपरांत पंजीकरण आवेदन करने पर Rs. 10/- रुपये का शुल्क देना होगा।
Offline Birth Certificate Apply Bihar:–
बिहार जन्म प्रमाण पत्र (Date Of Birth Certificate) के लिए ऑफलाइन(Offline Process)प्रक्रिया से आवेदन करने के लिए आवेदक को सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होता हैं। तथा आवेदन पत्र में पूछी गयी। सभी प्रकार की जानकारियों को सही से भरना होगा। जिसके बाद, आपको आवेदन फॉर्म को अपने राजस्व विभाग के कार्यालय में या तहसील में जमा करना होगा। Bihar Birth Certificate Application Form
Also Read:- मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना
Bihar Birth Certificate Online Registration:-
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए यहाँ दिए गए चरणों का पालन करें: Fllow Step By Step.
चरण 1: बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट(Go to Government Website) पर जाये ,जिसका लिंक ऊपर दिया गया हैं।
चरण 2: रजिस्ट्रेशन का चयन करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) विकल्प (Option) पर Click करें।
चरण 3: पोर्टल के साथ खुद को पंजीकृत करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें। For Self Registration Fill Form.
चरण 4: ऑनलाइन (Online) फॉर्म भरने के बाद,आवेदक को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
स्टेप 5: अब लॉगिन के लिए एक पासवर्ड बनाएं, Create A Password.
चरण 6: अब,आप ऑनलाइन जन्म पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं और स्कैन किए गए दस्तावेजों(Scan Document) को संलग्न कर सकते हैं।
नोट:- अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करने के बाद, आपको अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जांचने के लिए एक रसीद के रूप में एक सेवा संख्या प्राप्त होगी, जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन का स्थिति जाँच कर सकते हैं। Bihar Birth Certificate Application Form
नोट:- आप अपने पंचायत कार्यपालक सहायक और प्रखंड कार्य पालक सहायक से मिल कर भी अपना/अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
RTPS के नए वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
जाति प्रमाण पत्र का आवेदन करें ऑनलाइन यहाँ क्लिक करें
हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें |
⇒अगर आप सभी में से कोई भी किसी अन्य प्रकार के फॉर्म का पीडीएफ फॉर्म चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद:- www.biharform.com |
janm pramanpart
Ayan khan
Birth certificate download karna
Janam parmanpatra form
Nice पोस्ट
Thanks
Thanks for giving us nice information keep it
Welcome ON BiharForm.
Nice to be here really appreciate your works.
sonbarsha
birth certificate applai
Vill.bhairwatola ward no.10 bhawani pur Bazar east champaran bihar adapur bihar 845301
Good information
जन्म प्रमाण पत्र हेतु जांच प्रतिवेदन फार्म
Nice Article