आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Aadhaar Card Demographic Update | Adhar Demographic Update कैसे करें। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Aadhaar Card Demographic Update – Adhar Demographic Update |
Aadhaar Card Demographic Update कैसे करें – आधार कार्ड भारतीय नागरिकों को नागरिकता सिद्ध करने का सबसे बड़ा प्रमाण है जिसके मदद से वह भारत में किसी भी जगह पर अपना पहचान बता सकते है और कई तरह के सेवाओं का लाभ ले सकते है।
भारत सरकार सभी भारतियों के लिए उनका आधार कार्ड यानि UIDAI Number बनवाने के लिए प्रेरित करती रही है और इसे बनवाना अनिवार्य कर दिया है जिस वजह से सरकारी आंकड़ा के अनुसार अब तक भारत मे 134 करोड़ लोगों का Aadhaar Card बन चुका है
Table of Contents
लेकिन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के नए नियम के अनुसार अब हर व्यक्ति को मार्च 2023 के पहले अपना आधार कार्ड को अपडेट करना होगा, यहाँ Aadhaar Card Update करने से हमारा मतलब Aadhaar Card Demographic Update है
अगर आप भी इस न्यूज़ के बारें में विस्तृत जानकारी जानना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में Aadhaar Card Demographic Update कैसे करें के संबन्धित सभी जानकारी विस्तृत रूप में पता चले वाली है जिससे आपको Aadhaar Document Update in Hindi के बारें में जान सकते है।
आधार डेमोग्राफिक अपडेट क्या है – Aadhaar Card Demographic Update in Hindi |
जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि आधार कार्ड जैसी नागरिकता पहचान पत्र सुविधा की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के द्वारा 28 जनवरी 2009 को किया गया था, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2014 में इसे अधिक बढ़ावा मिला
और भारत के सभी लोगों के लिए आधार यूआईडीएआई नंबर बनवाना अनिवार्य कर दिया था। जिस वजह से बहुत सारें लोगों के पास आधार कार्ड में मौजूद उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो, फिंगर प्रिंट इत्यादि को कई वर्षों से अपडेट नही करवा पाये है
जिससे केंद्र सरकार को इससे कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे सरकार ने Aadhaar New Rules 2023 के अनुसार इसमें बदलाव कर सभी लोगों को एक बार फिर से अपना आधार को अपडेट करने का सुझाव दिया है
जिससे लोगों की लेटेस्ट जानकारी उनके आधार कार्ड में आ जाएँ, जिसमें प्रमुख रूप से आधारकर्ता का फोटो, मोबाइल नंबर और वर्तमान पता शामिल है। UIDAI के अनुसार हर वह व्यक्ति को अपना आधार कार्ड को 31 मार्च 2023 से पहले अपडेट कराना होगा |
इसे भी पढ़े:- Google Form Kaise Banaye | गूगल फॉर्म कैसे बनाये ?
Adhar Demographic Update News |
जिनके आधार कार्ड में 10 साल पुरानी फोटो, घर का पता या बचपन के समय में यूआईडीएआई नंबर बना था। जिस वजह से लगभग सभी व्यक्ति को अपना आधार डेमोग्राफिक अपडेट 2024 करवाना होगा। अगर आपका भी आधार कार्ड बना हुआ कई साल हो गया है
और अब तक उसमें किसी भी प्रकार का कुछ भी अपडेट नही कराया गया है तब आपको इसे जल्द से जल्द करवाना होगा, नही तो आपका आधार को निष्क्रिय कर दिया जाएगा और सरकारी योजनाओं का मिलने वालें लाभ को नही दिया जाएगा, जिसमें बैंक अकाउंट की सुविधा भी शामिल है।
आधार डेमोग्राफिक अपडेट में क्या करना होता है? |
इसमें आधार कार्ड धारक को अपना वर्तमान पता और फोटो को अपडेट करना होता है या आधार में दिया गया किसी भी प्रकार का कोई संसोधन या biometrical update कराना होता है जिससे आधार अपडेट हो जाएँ।
अगर किसी आधार कार्ड धारक के आधार में सब चीज़ सही है जो वर्तमान में है ऐसे में उनको UIDAI के वेबसाइट पर जाकर अपना वर्तमान पता वाला डॉकयुमेंट आईडी कार्ड और लेटेस्ट फोटो वाला पहचान पत्र (कोई सा भी, जिस पर फोटो हो) को अपलोड करना हो।
Aadhaar Card Document Update 2024 करने के लिए UIDAI 25 रुपया चार्ज करता है जिसे ऑनलाइन ही पे किया जा सकता है। इस प्रकार के अपडेट को आप खुद भी यूआईडीएआई के पोर्टल या मोबाइल ऐप से कर सकते है या आधार केंद्र से ऑफलाइन में भी करवा सकते है।
आधार कार्ड अपडेट फीस – Aadhaar Card Document Update Fee 2024 |
यूआईडीएआई के द्वारा दिया गया डॉकयुमेंट अपडेट सूचना की माने तो हर व्यक्ति को आधार कार्ड में Demographic Update करवाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया को My Aadhaar App या My Aadhaar Portal के जरिये 25 रुपया का न्यूनतम फीस पेमेंट करना होगा,
एक बार पेमेंट कर दिये जाने पर उसे किसी भी प्रस्थिति में रिफ़ंड नही किया जाएगा। अगर आप इस काम को खुद से ही करते है तब आपको मात्र 25/- रुपया ही खर्च करना पड़ेगा, किन्तु आधार केंद्र के जरिये इसी काम को ऑफलाइन के जरिये करवाते है
तब आपसे 50 से 200 रुपया तक वसूला जा सकता है इसलिए आपको यह काम खुद से ही अपने मोबाइल से ही कर लेना चाहिए। आधार में डॉकयुमेंट अपडेट्स आप खुद से तब ही कर पाएंगे, जब उसके साथ मोबाइल नंबर लिंक हो।
आधार डेमोग्राफिक अपडेट में लगने वालें डॉकयुमेंट – Aadhaar Demographic Update Document |
अपने आधार कार्ड में डेमोग्राफिक डॉकयुमेंट अपडेट को कई दस्तावेज़ के जरिये करवा सकते है जिसमे दो प्रकार का डॉकयुमेंट का मांग किया जाता है पहला लेटेस्ट फोटो वाला पहचान पत्र और दूसरा लेटेस्ट एड्रेस वाला दस्तावेज़ शामिल है।
Proof of Identity (POI) Document List: – PAN Card, Passport, Freedom Fighter Photo Card, Photo Bank ATM, Ration/PDS Photo Card, ST/SC/OBC Certificate, School ID Card, Voter ID Card, Transgender ID Card इत्यादि प्रमुख विकल्प है।
Proof of Address (POA) Document List: – PAN Card, Passport, Freedom Fighter Photo Card, Photo Bank ATM, Ration/PDS Photo Card, ST/SC/OBC Certificate, School ID Card, Voter ID Card, Transgender ID Card इत्यादि प्रमुख विकल्प है।
Aadhaar Demographic Update Form Download
ऑफलाइन आधार केंद्र के जरिये अगर आप अपने आधार में कसी भी प्रकार के परिवर्तन या उसमें डेमोग्राफिक अपडेट को करवाना चाहते है तब नीचे दिया गया फॉर्म को डाउनलोड करना होगा,
जिसके बाद इसे फ़िल करके और क्या अपडेट करना है उसकी जानकारी देकर अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा।
आधार कार्ड डेमोग्राफिक अपडेट कैसे करें – Aadhaar Card Demographic Update Online 2024 |
आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के अपडेट को खुद से ऑनलाइन या आधार केंद्र की मदद से ऑफलाइन करा सकते है चाहे आप अगर अपने आधार में डॉक्युमेंट्स अपडेट करना चाहते है या Demographic Update इसमें सब शामिल है।
अगर आप भी अपने आधार को निष्क्रिय होने से बचाना चाहते है तब आपको अपने आधार में Demographic Update को करना होगा, जिसे आप खुद से भी नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है।
-
आधार कार्ड में डेमोग्राफिक अपडेट ऑनलाइन करने लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में UDIA My Aadhaar Official Website को ओपेन करना होगा, या इस काम को करने के लिए My Aadhaar नाम के मोबाइल ऐप की भी मदद ले सकते है।
-
जिसके बाद आपको सबसे ऊपर में Login करने का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर वहाँ खुले लॉगिन पेज में अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर को दर्ज करें और जो कैप्चा कोड शो कर रहा है उसे दर्ज कर Send OTP बटन पर क्लिक करें।
-
जिसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी जाएगा, जिसे नीचे Enter OTP विकल्प में दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आप अपने UIDAI Aadhaar Dashboard में लॉगिन हो जाएंगे।
-
जहां पर Please Verify Your Demographic Details शो करेगा, जिसमें आधार धारक का Name, Gender, Date of Birth और Address शो करेगा, अगर यह सब सही है और इसमें किसी भी प्रकार का अपडेट नही करना है
-
तब आपको डेमोग्राफिक अपडेट करना होगा जिसके लिए नीचे दिया गया I verify that the above details are correct पर क्लिक कर नीचे दिया गया Next बटन पर क्लिक करें।
-
अगले पेज पर आपको Object of Document Update Service के बारें में बताया जाएगा, साथ ही इसका Normal Charge 25/- के बारें में भी लिखा रहा है जिसे पढ़ कर फिर से Next बटन पर क्लिक करें।
-
अब यूजर के सामने Document Upload करने का ऑप्शन आ जाएगा, जिसमें पहले वाले ऑप्शन Proof of Identity में Voter ID, Passport या कोई ऐसा डॉक्युमेंट का विकल्प सेलेक्ट करके अपलोड करना है जिस पर आपका फोटो हो।
-
तो वही दूसरे ऑप्शन Proof of Address में Voter ID, Passport या कोई ऐसा डॉक्युमेंट का विकल्प सेलेक्ट करके अपलोड करना है जिस पर आपका वर्तमान पता अंकित हो। जिसे आपको PDF या JPEG file Extension में अपलोड करना होगा, फिर Next पर क्लिक करें।
-
अब आपके सामने Payment का विकल्प शो करेगा, जिसमें 25/- डॉकयुमेंट अपडेट प्रोसेस का चार्ज लगेगा, उसके बारें में बताया जाएगा,
-
अब आपको नीचे दिया गया ऑप्शन i hereby confirm that i have read and understood the Payment / Cancellation / Refund Process पर क्लिक कर Payment Option में Rozorpay सेलेक्ट कर Make Payment बटन पर क्लिक करना होगा।
-
अब आपके सामने कई प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट करने का विकल्प आ जाएगा, जिसमे अपने अनुसार Card, UPI App, Netbanking से पेमेंट करें।
-
पेमेंट कन्फ़र्म हो जाने के बाद आपका Aadhaar Card Demographic Update Request को एसेप्ट कर लिया जाएगा, जिसकी सूचना स्क्रीन पर और मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।
-
लगभग 7 से 30 दिनों के अंदर आपका आधार डेमोग्राफिक अपडेट सफल रूप से हो जाएगा, जिसकी सूचना आपको दे दिया जाएगा। इसके बाद आपको लगभग अगले 10 सालों के बाद इसमें अपडेट करना पड़ेगा।
तो देखा आपने आधार डेमोग्राफिक अपडेट ऑनलाइन 2023 के बारें में ऊपर में बताया गया हर स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपने आधार कार्ड को कैसे बड़ी ही आसानी से अपडेट कर सकते है।
Aadhar Demographic Update Status कैसे चेक करें ? |
-
इसके लिए आपको My Aadhaar के वेबसाइट पर जाकर Login लिंक पर क्लिक करना होगा,
-
जिसके बाद वहाँ अपना आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड फ़िल करें और Send OTP पर क्लिक करें।
-
यह सब करके ही आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा जिसे दर्ज कर Login पर क्लिक करें।
-
ऐसा करते ही आप अपने आधार कार्ड के डैशबोर्ड में आ जाएंगे, जहां पर नीचे गया service request विकल्प में डेमोग्राफिक अपडेट स्टेटस शो करेगा।
FAQ’s – Aadhaar Demographic Update 2024 |
आधार डेमोग्राफिक अपडेट में कितना समय लगता है?
MyAadhaar का उपयोग कर ऑनलाइन आधार डेमोग्राफिक अपडेट करने में UIDAI को कम से कम 7 दिनों का समय लग जाता है तो वही 90% मामलों में 30 दिनों के भीतर आधार को अपडेट कर दिया जाता है।
आधार अपडेट में इतना समय क्यों लग रहा है?
ऐसा इसलिए क्योंकि सिस्टम में आधार को अपडेट किया जा रहा है और इसमें अधिकतम 90 दिन लगते हैं। हालाँकि, यदि 90 दिनों के बाद भी स्थिति समान रहती है, तो आप सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर – 1947 डायल करके अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं या उन्हें help@uidai.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।
आधार को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है?
आधार कार्ड में मौजूद नाम, जेंडर, जन्मतिथि को अधिकतम दो बार ही अपडेट किया जा सकता है, लेकिन आधार डेमोग्राफिक अपडेट को जब चाहे तब अपडेट कर सकते है लेकिन इसमें भी समय सीमा लागू रहती है।
अब आधार कार्ड को अपडेट करना क्यों जरूरी हो गया है?
भारत सरकार और UIDAI के नए आधार नियम के अनुसार हर व्यक्ति को अब 10 सालों में कम से कम एक बार अपना आधार डेमोग्राफिक अपडेट करना होगा, ऐसा नही करने पर उन्हे सभी तरह के लाभ से वंचित कर उनके आधार को हमेशा के लिए निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
कब तक आधार कार्ड को अपडेट करा सकते है?
UIDAI की माने तो हर उस आधार कार्ड धारक को 31 मार्च 2023 से पहले अपने आधार कार्ड को अपडेट करना होगा, जो कई सालों में उसमें कुछ भी अपडेट नही किए है ऐसे में उनको Document Upload कर सरकार को इसकी सूचना देना होगा।
हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें। |
Telegram |
इसे भी पढ़े:-
Kirtapur Kiartarpur Post Ajan Azan gola Gokarannath Kheri Uttar Pradesh 262802/139
Welcome