आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Bank Account Band Karne Ke Liye Application कैसे लिखे। Hindi और English दोनों में आवेदन लिखने के बारे में जानकारी आपको मिलगे। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Bank Account Close Application In Hindi
आज हम आपको जानकारी देगे कि आप अपने Bank Account Close Application कैसे लिखे गे जैसे की आपको पता है की यदि आप अपने बैंक अकाउंट में कुछ निश्चित समय के लिए कोई आर्थिक लेन देन नहीं करते हैं बैंक आपका अकाउंट बंद कर देता है। लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है आपका बैंठ अकाउंट कुछ कारणों की वजह से बंद करने की आवश्यकता पड़ जाती हैं/ यहां हम आपको बैंक अकाउंट बंद करने की इन्हीं प्रक्रियाओं के बारे में बतायेंगे।
यदि आपका किसी ऐसे बैंक में अकाउंट हैं जिसको आप बंद करवाना चाहते है अगर आपके पास SBI या कोई दुसरा बैंक अकाउंट है और आप उस SBI Account को Close कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक मैनेजर को बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है। और उस पर जहाँ से अकाउंट Open कराए होगें वही से सील और साइन भी लगवाना होता है।
Table of Contents
खाता बंद करने के नियम है?
आप एक बार खाता बंद कराने के बाद उसे फिर से नही खुलवा सकते हैं। यानी उसी अकाउंट को पुनः नही ओपेन करा सकते हैं।
खाता बंद कराने से पहले आपको अपने Bank Account का बैलेंस जीरो करना होगा। या तो आप पैसे निकाल ले या दूसरे खाता में Transfer करवा लें।
भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए अपने Bank account की Statement की कॉपी ज़रूर प्रिंट करा लें।
Bank Account Band Karne Ke Liye Application
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय |
[अपने बैंक का नाम और पत्ता लिखें ]
विषय :- बैंक अकाउंट बंद करवाने हेतु पत्र
महोदय,
निवेदन करता हूँ की मेरा नाम [अपना नाम लिखें] मैं आपके आपके शाखा का खाताधारी हूँ जो खाता संख्या [ खाता संख्या लिखे] हैं। मैंने कुछ व्यक्तिगत समस्याओ के कारण यह खाता बंद करने का फैसला किया हैं। ताकि बैंक द्वारा मुझे बैंक के मेंटेनन्स चार्ज नही देना पड़े। जैसे एटीएम चार्ज, SMS चार्ज, न्यूनतम बैलेंस मेंटनेंस चार्ज इत्यादि।
अतः श्री मान से निवेदन हैं की उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए मेरा खाता बंद करने का कृपया प्रदान करें।
आपका आभारी
नाम:-
खाता संख्या:-
पत्ता:-
मोबाइल नंबर:-
हस्ताक्षर:-
दिनांक:-
चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे?
Bank Account Close Application In English
To
The Branch Manager
Punjab National Bank, Muzaffarpur
Subject: -Application for Bank Account Close
Dear:- Sir/Madam
My Name is [Your Name] and l hold a savings bank account in your branch. My account number is [1234567890]. I have not operated my account for a long time and currently do not need this account.
Therefore, I request you To please close this bank account I have attached all the necessary documents requested to close the bank account. If you do this in less time, then I will be forever grateful to you
Your Faithful
Name:-
Account Number:-
Address:-
Mobile Number:-
Signature:-
Date:-
SBI Bank Account Band Karne Ke Liye Application
SBI Band Account Bank Karne Ka Liye -Application:-अगर आपके पास भी SBI बैंक अकाउंट है उस SBI Account को Close कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक मैनेजर को बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है। और उस पर जहाँ से अकाउंट Open कराए होगें वही से सील और साइन भी लगवाना होता है।
SBI Account My खाता बंद करने के नियम है अवशय पढ़े
आप एक बार खाता बंद कराने के बाद उसे फिर से नही खुलवा सकते हैं। यानी उसी अकाउंट को पुनः नही ओपेन करा सकते हैं।
खाता बंद कराने से पहले आपको अपने Bank Account का बैलेंस जीरो करना होगा। या तो आप पैसे निकाल ले या दूसरे खाता में Transfer करवा लें।
भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए अपने Bank account की Statement की कॉपी ज़रूर प्रिंट करा लें।और उसके बाद एक एप्लीकेशनों लिखें आ और उस Application को Sbi Bank के पास मेजें
Sbi Bank Account Band Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
श्री मान बैंक प्रबंधक महोदय)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, फुलवरिया
विषय :- बैंक अकाउंट बंद करवाने हेतु पत्र
महोदय,
मेरा नाम जीतलाल कुमार हैं, मैं आपके बैंक का खाताधारी हूँ, जो खाता सख्यां 1234567890 हैं। मैं इस खाता से काफी दिनों से लेन-देन नही कर रहा हूँ। और मुझे बैंक के कई प्रकार का चार्ज पेमेंट करना पर रहा हैं। जैसे एटीएम चार्ज, एसएमएस चार्ज इत्यादि। इसके अलावा मेरा एक बैंक अकाउंट HDFC में हैं। जो मेरे डीमैट अकाउंट और SIP में रजिस्टर हैं। तो इसलिए मैं इसी खाता को चालू रखना चाहता हूँ। और आपके शाखा में जो खाता हैं उसे बंद करना चाहता हूँ।
अतः श्री मान से मेरा निवेदन हैं की मेरे उपरोक्त सामस्याओ को ध्यान में रखते हुए मेरा बैंक खाता बंद करने का कृपया प्रदान करे ताकि बेवजह चार्ज पेमेंट करने से हम बच सके।
आपका आभारी
नाम:-
खाता संख्या:-
पत्ता:-
मोबाइल नंबर:-
हस्ताक्षर:-
दिनांक:-
मोबाइल चोरी होने पर एप्लिकेशन कैसे लिखें?