यदि आप अपना बैंक अकॉउंट ट्रांसफर करवाना चाहते है तो Bank Account Transfer Application In Hindi में लिखना होगा और अपने बैंक में देना होगा आप चाहे तो Application English में भी लिख सकते हैं।
Bank Account Transfer Application In Hindi कैसे लिखे?
हम सभी लोग जानते हैं बैंकिंग से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए हमें बैंक को आवेदन पत्र देना होता है, चाहे हमारा काम ATM Card से सम्बंधित हो चाहे चेकबुक लेने से सम्बंधित हो या कोई अन्य कार्य हो आवेदन तो देना ही होता हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की अपना बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखेंगे? आवेदन लिखने से पहले हमें ये जानना जरुरी है की बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करें?
Table of Contents
बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करें?
बैंक खाता ट्रांसफर कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने उस बैंक में आवेदन देना पड़ता हैं, जहाँ पहले से आपका बैंक खाता हैं, यहाँ से ट्रांसफर आपके बैंक मैनेजर द्वारा किया जायेगा जहाँ के लिए आप आवेदन में बताये हैं, उसके बाद फिर आपको एक और आवेदन लिखना पड़ेगा जहाँ आप अपना बैंक खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हैं उस शाखा में, उसके बाद ही आपका बैंक खाता पूरी तरह से ट्रांसफर हो जायेगा और आप उस खाता का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Bank Account Transfer Application In Hindi
सेवा में श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय ; केनरा बैंक राजेपुर, मुजफ्फरपुर विषय:- खाता ट्रांसफर करने के संबंध में
महाशय, सविनय निवेदन पूर्वक कहना है की मेरा नाम अभिषेक कुमार है, और मैं आपके बैंक का खाता धारक हूँ, मेरी खाता संख्या xxxxxxx है, मैं पिछले 5 वर्ष से इसी क्षेत्र में रह कर पढाई कर रहा था, अब मुझे दूसरे शहर में जाने की आवश्यकता हैं, जिसके कारण मुझे अपना बैंक खाता ट्रांसफर कराने की आवशयकता हैं। मैं जिस बैंक में अपना खाता ट्रांसफर कराना चाहता हूँ उस बैंक का IFSC Code CNRB0003682 हैं।
अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है की मेरा बैंक खाता को ट्रांसफर करने की कृपा प्रदान करें, इस कार्य के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
आपका आभारी
नाम :- खाता संख्या :- हस्ताक्षर :- मोबाइल नंबर:- दिनांक :-

खाता ट्रांसफर करने में क्या-क्या लगता है?
यदि आप भी अपना बैंक खाता ट्रांसफर कराने का सोच रहे हैं, तो आपके पास निम्लिखित दस्तावेज होना चाहिए:-
- आवेदन पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासबुक
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Bank Account Transfer Application In English
To The Branch Manager Branch Name :- Branch code :- Date :-
Subject :- Application for SBI Bank Account Transfer
Dear Sir/Madam I request you to transfer the Bank Account (Account number) to another SBI branch the reason is that the branch is more distance form the house. the problem arises in the transection process an inquiry due to the greater distance i want to transfer my account to the nearest State Bank of India. There fore it is a humbel request the my releted work are not interrupted. so please transfer my account as soon as possible.
Thanking you :- Your faithfully :- Application name :- Account no. :- Mobile Number :-
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के फायदे क्या हैं?
बैंक अकाउंट ट्रांसफर का जरुरी तब पड़ता है, जब हम किसी दूसरे शहर जाने का प्लान करते हैं, यानि की उस शहर को छोड़ते हैं जहाँ मेरा बैंक अकाउंट हैं, यदि बैंक अकाउंट ट्रांसफर नही कराते हैं और किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाते हैं और बैंकिंग सम्बंधित कोई भी कार्य करना होता तो हमें अपने बैंक में जाना होता उस समय परेशानी हो सकता की आपको फिर से पुराने शहर जाना पर सकता हैं जहाँ आपका बैंक अकाउंट खोला गया हैं।
यदि आप दूसरे शहर में शिफ्ट होने के समय ही अपना बैंक अकाउंट भी ट्रांसफर करवा लेते हैं तो ऐसी समस्या से बच सकते हैं।
खाता ट्रांसफर कितने दिन में हो जाता है?
खाता ट्रांसफर करने में कम से कम 24 घंटा यानि की 1 दिन अधिकतम इसका कोई समय सिमा नही हैं, ये बैंक मैनेजर के ऊपर निर्भर करता हैं।