Bank Mobile Number Change Application जब भी हमें बैंक अकाउंट में मोबाइल बदलना होता हैं तो इसके लिए हमें बैंक में आवेदन पत्र देना होता हैं, अगर आप Bank Mobile Number Change Application लिखने के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को तक जरूर पढ़े।
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन: बैंक अकाउंट में हमेशा एक्टिव मोबाइल नंबर को लिंक करके रखना चाहिए, जिससे बैंक द्वारा दिया जाने वाला कई तरह के सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है। जिससे हमें बैंकिंग एसएमएस अपडेट मिलता रहें।
कई बार ऐसा होता हैं की मोबाइल चोरी होता हैं या खो जाता हैं तब पुराण मोबाइल नही निकल पता हैं, वैसे प्रस्थिति में लोगो को अपने बैंक में मोबाइल नंबर बदलना ही मात्र एक विक्लप रहता हैं।
Table of Contents
इसे भी पढ़े:- मोबाइल चोरी होने पर एप्लिकेशन कैसे लिखें ?
लेकिन क्या हो, जब बैंक में लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया हो, खो गया हो या कभी बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक हुआ ही नही हो। ऐसे प्रस्थिति में बैंक अपने ग्राहकों से सम्पर्क साधने में नाकाम रहती है और ऐसे ग्राहकों को कई तरह के बैंकिंग सर्विस से वंचित कर देती है।
Bank Mobile Number Change Application कैसे लिखे 2024
अगर आपका भी Bank Account है और उसमें मोबाइल नंबर लिंक नही है या लिंक हो रखी मोबाइल नंबर डीएक्टिव है ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपने खाते में नया मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहिए, जिसके लिए आपको Bank Mobile Number Change Application Kaise Likhe के बारें में पता होना चाहिए।
आप भी अगर अपने बैंक खाते में दूसरा मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है, इसके लिए आपको Bank Me Mobile Number Change Application in Hindi लिखकर जमा करना होगा। अगर आपको बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखने नही आता है।
तब इस ब्लॉग लेख में बताया गया, मोबाइल नंबर बदलने के लिए बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें? के बारें में जानना होगा, जिससे आप भी बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन – Bank Mobile Number Link Application के बारें में जान पाएंगे।
इसे भी पढ़े:- Cheque Book Issue Application In Hindi-चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे?
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें – Bank Register Mobile Number Change
ग्राहकों को बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने के लिए अपने ब्रांच में जाना होगा। जहां पर Bank Me Mobile Number Change Karne Ke Liye Application लिखकर देना होगा। आवेदन पत्र में खाताधारक को अपना अकाउंट नंबर, आईएफ़एससी कोड, पुराना रजिस्टर मोबाइल नंबर (अगर हो तो) आधार कार्ड नंबर की जानकारी दर्ज करना होगा।
जिसके 24 घंटे बाद आवेदन स्वीकार कर अकाउंट में नया मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा, जिसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से दे दिया जाएगा।
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखें – SBI Bank Me Mobile Number Change Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान, शाखा प्रबन्धक महोदय।
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, धमौन, समस्तीपुर
विषय – बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करने के संबंध में।
महोदय,
निवेदन पूर्वक कहना है कि मेरा नाम _________________ है और मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ, जिसकी खाता संख्या _________________ है। आवेदन के माध्यम से सूचित करना है कि मेरे बैंक अकाउंट में पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर _________________ को बदलकर नया मोबाइल नंबर _________________ को जोड़ना चाहता हूँ, जो एक्टिव है। भविष्य में मेरे सभी बैंकिंग गतिविधियों की सूचना मेरे नयें मोबाइल नंबर पर करें।
अत: श्रीमान से विनम्र पूर्वक निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करने का कृपा करें, जिसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम _________________
खाता संख्या _________________
नया मोबाइल नंबर _________________
दिनांक _________________
मोबाइल नंबर बदलने के लिए बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान, शाखा प्रबन्धक महोदय।
बंधन बैंक, पटोरी, समस्तीपुर
विषय – मोबाइल नंबर बदलने हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी शाखा में अपने खाते के जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूँ। मेरे पास अब एक नया मोबाइल नंबर है और मैं इसे अपने खाते से जोड़ना चाहता हूँ। मैं निम्नलिखित विवरण प्रदान कर रहा हूँ: –
- नाम: _________________
- खाता संख्या: _________________
- वर्तमान मोबाइल नंबर: _________________
- नया मोबाइल नंबर: _________________
मैं अपने नए मोबाइल नंबर को अपने खाते से जोड़ने का अनुरोध करता हूँ ताकि मैं अपने खाते की नवीनतम जानकारी को प्राप्त कर सकूँ और बैंक की ओर से आने वाले संदेशों को प्राप्त कर सकूँ।
धन्यवाद,
नाम: _________________
हस्ताक्षर: _________________
दिनांक: _________________
इसे भी पढ़े:- Bank Statement Kaise Nikale, बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें?
Bank Mobile Number Update Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान, शाखा प्रबन्धक महोदय।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, धमौन
विषय: मोबाइल नंबर अपडेट के लिए आवेदन
महोदय,
मैं _________________ है और मैं आपकी बैंक _________________ का खाताधारक हूँ और मेरा वर्तमान मोबाइल नंबर _________________ है। मैं अपने खाते से संबंधित अपडेट्स और अन्य सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए एक नए मोबाइल नंबर _________________ पर प्राप्त करना चाहता हूँ।
खाते धारक के रूप में, मैं आपके इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का भी उपयोग करता हूँ। मैं नए मोबाइल नंबर पर संबंधित अपडेट्स प्राप्त करना चाहता हूँ। मैं आपके साथ इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक कागजात और विवरण प्रस्तुत करने के लिए तत्पर रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम _________________
खाता संख्या _________________
नया मोबाइल नंबर _________________
दिनांक _________________
Application for Change Mobile Number In Bank
अगर आप अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने के लिए English में Application लिखना चाहते हैं तो निचे वाला Format को देख कर लिख सकते हैं। Sample में लिख कर बताया गया हैं, देख समझ कर लिख सकते हैं।
Bank Mobile Number Change Application in English
To,
The Bank Manager,
State Bank of India,
Subject: Application for Changing Bank Mobile Number
Dear Sir/Madam,
I am writing to request a change in my registered mobile number for my bank account. I currently have an account with___________________Bank under account number ___________________
I have recently acquired a new mobile number ___________________, and I kindly request you to update this number in your records for all future communications and transactions related to my account. Thank you for your prompt action on this matter.
Name ____________________
Signature ______________________
Date ___________________
इसे भी पढ़े:- बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
FAQ’s
मैं अपने बैंक खाते पर अपना फोन नंबर कैसे बदलूं?
इसके लिए आपको आवेदन लिखना होगा या फिर बदलने भरना होगा और उसे अपने बैंक में जमा करना होगा। जमा करने के 24-48 घंटा में आपका नंबर अपडेट हो जायेगा।
क्या मैं अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में ऑफलाइन बदल सकता हूं?
हाँ बिलकुल बदल सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन लिखना होगा या फिर बदलने भरना होगा।
हमेशा Update रहने के लिए Group Join करें। |
Telegram |
Conclusion
आज के लेख में हमने बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन – Bank Mobile Number Update Application जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें – Bank Register Mobile Number Change के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।
इसे भी पढ़े :- बिना ATM के फोनपे कैसे बनाये?
Gujrat