BSNL Ka Number Kaise Nikale – बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी जिसे भारत संचार निगम लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है यह एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का एक विकल्प है जिस पर अधिकार केंद्र सरकार का होता है और यह एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है।
भारत में BSNL SIM Card Number का उपभोक्ता की संख्या करोड़ो में है और हर रोज़ हजारों की संख्या में नए ग्राहक बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड लेते है परंतु उनमें से अधिक नयें ग्राहकों को New BSNL Number Check करने नही आता है।
BSNL Ka Number Kaise Nikale – बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले?
जिस वजह से वह इंटरनेट पर बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले के बारें में सर्च करते है अगर आपके पास भी बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड है और उसका नंबर पता नही है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में BSNL Phone Number Check Code के बारें में सम्पूर्ण जानकारी जानने वालें है।
Table of Contents
बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें – How to Check BSNL SIM Card Number in Hindi
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए कई तरह के USSD Code और Number को जारी कर रखा है, जिसके मदद से बड़ी ही आसानी से कोई भी बीएसएनएल सिम कार्ड उपयोगकर्ता अपने सिम का नंबर पता कर सकता है।
Bsnl Number Check – Bsnl Number Check Code
इस ब्लॉग में आपको बीएनएसएल का नंबर पता करने का तरीका के बारें में बताया जाएगा। इसका इस्तेमाल कर अपने अनुसार अपने सिम का नंबर और मोबाइल नंबर को जान सकते है।
ध्यान देने योग्य बातें |
अगर आपके पास BSNL SIM Card है और उसका नंबर पता करना चाहते है तब यह जरूरी है कि बीएसएनएल का सिम किसी भी मोबाइल में लगा हुआ होना चाहिए, जिसके मदद से आप किसी भी बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते है। |
USSD CODE से BSNL Ka Number Kaise Jane
किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम नंबर पता करने का यूएसएसडी कोड सबसे महत्वपूर्ण रोल निभाता है अगर आपके पास बीएसएनएल का सिम कार्ड है और उसका फोन नंबर नही पता है तब आगे बताया गया तरीका के मदद से अपने BSNL Number Check Code कर सकते है: –
- इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल में मौजूद डायल पैड (Dial Pad) को ओपेन करना है।
- उसके बाद वहाँ पर *1# कोड को दर्ज करें।
- अब BSNL SIM से कॉल करना है जिसका फोन नंबर जानना चाहते है।
- इसके बाद थोड़ी देर प्रतीक्षा करने के बाद पॉपअप मैसेज के रूप में आपका बीएसएनएल सिम नंबर दिखने लग जाएगा।
Bsnl Ka No Kaise Nikale – BSNL Ka Number Kaise Nikale
BSNL SIM Card Mobile Number Check USSD Code List | |
*1# | *99# |
*222# | *888# |
*555# | *785# |
ऊपर में दिया गया किसी भी यूएसएसडी कोड की मदद से बीएसएनएल मोबाइल का सिम नंबर पता किया जा सकता है। |
कॉल करके बीएसएनएल का मोबाइल नंबर कैसे निकाले
बीएसएनएल सिम टेलीकॉम कंपनी ऐसे नंबर को भी जारी कर रखा है जिस पर ग्राहक कॉल करके अपना सिम नंबर को जान सकते है इसके लिए उन्हे नीचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- सबसे पहले मोबाइल के डायल पैड को ओपेन करें।
- जहां पर 1503 नंबर को दर्ज कर अपने बीएसएनएल सिम कार्ड से कॉल करें।
- उसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करने के बाद आवश्यक जानकारी को सुने।
- अब अकाउंट के जानकारी जानने के लिए जिस अंक को दबाने के लिए बोला जाएगा, उसे प्रेस करें।
- यह सब होने के बाद आपका बीएसएनएल मोबाइल नंबर उधर बोला जाएगा, जिसे नोट करके रख सकते है।
Customer Care पर Call करके BSNL का Number कैसे पता करें ?
अपने टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक प्रतिनिधि में कॉल करके भी अपने सिम कार्ड का नंबर के बारें में पता लगाया जा सकता है इसके लिए आगे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करें: –
- इसके लिए सबसे पहले मोबाइल के डायल पैड को खोले।
- अब 1800-180-1503 टोल फ्री नंबर को दर्ज करें और बीएसएनएल सिम कार्ड से कॉल करें।
- इसके बाद आपको अपना भाषा का चयन करने के बारें में बोला जाएगा, जिसे अपने अनुसार सेलेक्ट करें।
- यह सब होने के बाद जब आपको उधर से बोले “ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने के लिए” इस अंक को दबाएँ, तब उसे प्रेस करना होगा।
- उसके बाद जैसे ही आपका कॉल बीएसएनएल ग्राहक प्रतिनिधि से कनेक्ट हो जाएगा, तब आप उसने अपना सिम कार्ड नंबर को पूछ कर उसे किसी पेज पर नोट कर सकते है।
Alternate Number पर कॉल करके BSNL SIM Number को कैसे जाने
यह तरीका हर किसी के बीच में प्रसिद्ध और सरल है जहां पर व्यक्ति अपना सिम कार्ड नंबर को जानने के लिए अपने मोबाइल से किसी दूसरे व्यक्ति के नंबर पर कॉल करता है इससे अगले व्यक्ति के पास उनका मोबाइल नंबर चला जाता है
अगर आपका अपना बीएसएनएल सिम का फोन नंबर जानना है तब आपको अपने बीएसएनएल मोबाइल से दूसरे के नंबर पर कॉल करना है और अगले व्यक्ति के मोबाइल से अपना नंबर को देखना है जिसका इस्तेमाल कर फोन रिचार्ज, नंबर शेयरिंग इत्यादि किया जा सकता है।
Bsnl Sim Ka Number Kaise Nikale – बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे निकाले ?
बीएसएनएल सिम का नंबर निकालने का तरीका बिलकुल आसान हैं, इसके लिए आपको अपने बीएसएनएल सिम कार्ड को मोबाइल से बहार निकालना हैं और उसके सिम कार्ड के पीछे के तरफ देखना हैं आपको सिम नंबर दिख जायेगा।
निष्कर्ष / Conclusion
आज के लेख में हमने How to Check BSNL Mobile Number in Hindi 2023 जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा BSNL Ka Number Kaise Nikale 2023 यह भी विस्तार में जाना
हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
इसे भी पढ़े:–
Airtel Ka Number Kaise Nikale – एयरटेल का नंबर कैसे निकाले?
Jio Ka Number Kaise Nikale , जिओ का नंबर कैसे निकाले?
1 thought on “BSNL Ka Number Kaise Nikale, बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले”