आज कल के समय में Bank Account Freeze होना आम बात हो गया है, Bank Account Freeze होने के कई कारण हो सकता हैं। जैसे:- लिमिट से ज्यादा लेनदेन, लम्बे समय से खाता से लेन-देन न करना या आपको Bank Account से गलत पैसे का लेन-देन करना। इस आर्टिकल में Freeze Bank Account Opening Application In Hindi में कैसे लिखे और इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेंगे।
Freeze Bank Account क्या है और Bank Account Freeze Rules क्या हैं?
अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है, और आपका बैंक अकाउंट Freeze है या बैंक द्वारा Freeze कर दिया गया है तो आप उसे फिर से Unfreeze करा सकते है। बैंक आपके अकाउंट को Freeze तब करता है, जब आपके बैंक अकाउंट में बैंक के द्वारा लगाए गये लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन होने पर या कही दूसरे जगह से Unlegal पैसा आने से बैंक आपका अकाउंट को Freeze कर देता है, जिसके कारण आपके अकाउंट में पैसा आएगा पर निकालने जब जाइएगा तो पैसा नहीं निकल पायेगा। फिर आपको Unfreeze करने के लिए आपको बैंक में एक एप्लीकेशन लिखकर देना पड़ेगा। जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट पहले के जैसा हो जायेगा।
Table of Contents
Freeze account open kaise kare?
Freeze Account Open करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक जाना होगा, वहाँ पर Account Freeze होने के कारण पता करना होगा, उसके बाद आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा, और बैंक द्वारा बताया गया सभी दस्तावेज आवेदन के साथ बैंक में जमा करना होगा, उसके बाद बैंक द्वारा आपके Bank Account Unfreeze कर दिया जायेगा।
Freeze Bank Account Opening Application In Hindi
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक फुलवरिया
विषय :- बैंक अकाउंट को Unfreeze करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं…………………………………. आपके बैंक……………………………………………. का खाताधारक/खाताधारी हूँ। मुझे कहना है कि मेरा Bank Account Freeze हो चूका है। जिसके कारण मैं अपने बैंक खाता से लेन-देन नही कर पा रहा हूँ। और मुझे कई वित्तीय समस्या का सामना करना पर रहा हैं। मैं अपने बैंक खाता से सम्बंधित सभी दस्तावेज आवेदन के साथ संगलन कर रहा हूँ।
अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से नम्र निवेदन मेरा बैंक अकाउंट को फिर से Unfreeze करने के कृपया प्रदान करें। मैं इस कार्य के लिए आपका सादा आभारी रहुँगा।
- नाम :-………………………………………………………….
- अकाउंट नम्बर:-…………………………………………..
- IFSC CODE:-……………………………………………..
- मोबाइल नंबर :-…………………………………………..
- हस्ताक्षर :-…………………………………………………..
Account Freeze To Unfreeze Application Hindi
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देवरिया, मुजफ्फरपुर
विषय :- खाता को फ्रीज से अनफ्रीज करने के सबंध में आवेदन पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं सुजीत कुमार आपके शाखा देवरिया (मुजफ्फरपुर) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का खाता धारक हूँ। मेरा खाता नम्बर:- xxxxxxxxx541 है। मैं जब अपने घर के निकट CSC सेण्टर है। जहाँ मैं पैसा निकालने गया तो मुझे पता चला की मेरा बैंक Bank Account Freeze बैंक द्वारा फ्रीज कर दिया गया है। जिसके कारण मेरा बैंक अकाउंट से पैसा नहीं निकल पायेगा। इसलिए मुझे कहना है कि मेरा बैंक अकाउंट फिर से अनफ्रीज कर दिया जाये। जिससे मुझे अकाउंट से पैसा लेन-देन करने में कोई समस्या नहीं हो और फिर मैं लेन-देन कर सकूँ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा बैंक अकाउंट Unfreeze कर दिया जाये, जिससे लेन-देन करने में कोई समस्या नन हो। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहुँगा।
दिनांक :……………………………..
नाम :-………………………………..
अकाउंट नम्बर :-…………………..
मोबाइल नम्बर :-…………………..
हस्ताक्षर :-…………………………..
Bank Account Transfer Application In Hindi कैसे लिखे?
Current Bank Account Unfreeze Application In Hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक
पर्सौनीनाथ शाखा
मुजफ्फरपुर, बिहार
विषय: बैंक खाते को पुनः सक्रिय (Unfreeze) करने हेतु आवेदन।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं जीतलाल कुमार, निवासी ग्राम–फुलवारीया, डाकघर–राजेपुर, थाना–बरुराज, जिला–मुजफ्फरपुर, बिहार, आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या 169400210XXXXXXXXXXX है, जो कुछ कारणवश फ्रीज़ हो गया है, जिसके कारण AEPS तथा अन्य बैंकिंग लेन-देन करने में मुझे कठिनाई हो रही है।
मैं रिशु कंप्यूटर एंड मोबाइल नाम से अपना फर्म संचालित करता हूँ तथा PayNearby और Spice Money का बीसी एजेंट हूँ।
मैं सभी प्रकार के ट्रांज़ैक्शन पूरी तरह कानूनी रूप से करता हूँ, जिनमें AEPS, UPI और QR आधारित लेन-देन शामिल हैं।
खाता फ्रीज़ होने के कारण मेरे व्यवसायिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया मेरे खाते की जाँच कर इसे जल्द से जल्द पुनः सक्रिय (Unfreeze) करने की कृपा करें, ताकि मैं अपने AEPS, UPI, QR तथा अन्य बैंकिंग कार्यों को सुचारू रूप से जारी रख सकूँ। यदि किसी दस्तावेज़, KYC या अन्य सत्यापन की आवश्यकता हो, तो मैं उसे उपलब्ध कराने के लिए तैयार हूँ।
आपकी कृपा के लिए सदैव आभारी रहूँगा।
भवदीय,
जीतलाल कुमार
फर्म का नाम: रिशु कंप्यूटर एंड मोबाइल
बीसी एजेंट: PayNearby एवं Spice Money
मोबाइल नंबर: 90060XXXXXX
खाता संख्या: 16940021XXXXXXXXX
पता: ग्राम–फुलवारीया, डाकघर–राजेपुर, थाना–बरुराज, जिला–मुजफ्फरपुर, बिहार
दिनांक: 10-12-2025
Current Bank Account Unfreeze Application In Hindi PDF
Cyber Crime Bank account freeze Application in Hindi
आज कल बहुत से लोग का Bank Account Cyber Crime के शिकायत के कारण भी Freeze हो रहा हैं, जिसका मुख्य कारण हैं UPI, OR या Phonepe, Googlepe के माध्यम अधिक लेन-देन करना। Cyber crime Account Unfreeze Application कैसे लिखते हैं? इसके लिए निचे लिखे आवेदन को देखे।
ध्यान रखे यदि आपका Bank Account Cyber Crime के शिकायत पर freeze हुआ होगा तो, आपके बैंक खाता से लेन-देन के सभी रिकॉर्ड आपको अपने बैंक को देना होगा, और उसके बारे में आवेदन पत्र में भी बताना होगा। बैंक आप से लेन-देन साबुत भी माँग सकता हैं।
साइबर क्राइम के कारण बैंक अकाउंट अनफ्रीज कराने हेतु आवेदन
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय।
PNB मुजफ्फरपुर, बिहार
विषय : साइबर क्राइम की शिकायत के कारण फ्रीज हुए बैंक खाते को अनफ्रीज कराने हेतु आवेदन।
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं जीतलाल कुमार, आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा बैंक खाता संख्या 1694XXXXXXXXXXXXX है।
दिनांक 10-12-2025 को साइबर क्राइम से संबंधित किसी शिकायत के कारण मेरा बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है, जिसके कारण मैं किसी प्रकार का लेन-देन नहीं कर पा रहा हूँ।
मैं बैंक को सूचित करना चाहता हूँ कि मैं अपने बैंक खाते से सभी लेन-देन पूरी तरह वैध (Legal) एवं नियमों के अनुसार करता हूँ। मेरे खाते से हुए किसी भी लेन-देन का कोई अवैध (Unlegal) संबंध नहीं है। इससे सम्बंधित मैं साइबर क्राइम पोर्टल पर अपनी ओर से शिकायत दर्ज करा चुका हूँ। संबंधित विवरण नीचे दिया गया है :
- साइबर क्राइम शिकायत संख्या (यदि हो) : XXXXXXX
- दर्ज करने की तारीख : 10-12-2025
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया जाँच में सहयोग हेतु मेरी ओर से आवश्यक सभी दस्तावेज संलग्न हैं। कृपया मेरा खाता पुनः सक्रिय (Unfreeze) करने की कृपा करें, ताकि मैं बैंकिंग कार्य सुचारू रूप से कर सकूँ।
भवदीय,
नाम : ____________________
खाता संख्या:—————–
मोबाइल नंबर : ____________________
पता : ____________________
हस्ताक्षर : ____________________
सारांश
यदि किसी भी व्यक्ति का Bank Account Freeze हो जाता हैं तो Unfeeze करने के लिए Bank Account Unfreeze Application In Hindi कैसे लिखे से सम्बंधित इस आर्टिकल में सभी जानकारी दिया गया हैं। आपके सेवा में Bihar Form
इस लेख को जीतलाल कुमार द्वारा लिखा गया है। जो www.BiharForm.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। जीतलाल कुमार ने राजनीती शास्त्र से स्नातक किये है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाये हैं साथ में Cyber Cafe और Digital Marketing के क्षेत्र में काम करते हैं, इनके पास 6 साल का अनुभव हैं।