Idea ka Number Kaise Nikale – VI SIM जिसे Vodafone Idea के नाम से भी जाना जाता है यह भारतीय टेलीकॉम मार्केट का तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी है जो भारत में पिछले लगभग 20 वर्षों से अपनी सेवा देता आ रहा है |
इस कंपनी के साथ जुडने का लोगों का सबसे बड़ा पॉइंट यह है कि इसमें दो टेलीकॉम कंपनी Vodafone और Idea आपस में मिलकर काम करता है जिस वजह से करोड़ों लोग VI SIM Card का इस्तेमाल करते है। हम लोगों के पास कई टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड होता है |
Idea Ka Number Kaise Nikale – आईडिया का नंबर कैसे निकाले ?
परंतु कभी कभी भूल जाते है कि किस सिम कार्ड का नंबर क्या है इसके लिए हम इंटरनेट पर वीआई सिम का मोबाइल नंबर कैसे निकाले 2023 सर्च करने लग जाते है अगर आपके पास भी वोडाफ़ोन आइडिया का सिम कार्ड है और उसका नंबर पता नही है |
Table of Contents
तब आपको इस ब्लॉग लेख में idea ka number kaise nikale || वोडाफोन का नंबर कैसे निकाले के बारें में बताने वालें है जिससे आपको भी vi mobile number check code के बारें में पता हो जाएगा।
इसे भी पढ़े:– Airtel Ka Number Kaise Nikale, एयरटेल का नंबर कैसे निकाले?
वीआई वोडाफ़ोन आइडिया सिम का नंबर कैसे पता करें ?
किसी भी कंपनी के सिम कार्ड नंबर को पता करना बहुत ही आसान होता है इसके लिए टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए कई तरह के यूएसएसडी कोड, नंबर को जारी करती है साथ ही ऐसे तरीकों के बारें में ब्लॉग जानकारी पब्लिश करती है
जिसके मदद से बड़ी ही आसानी से मोबाइल नंबर कैसे निकाला जाता है के बारें में जाना जा सकता है वोडाफ़ोन आइडिया यानि वीआई भी अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए कई तरीकों को पब्लिक डोमैन में बता चुका है जिसके जरिये VI Mobile Number Kaise Nikale के बारें में जान सकते है।
ध्यान देने योग्य बातें |
अगर आपके पास VI SIM Card है और उसका नंबर पता करना चाहते है तब यह जरूरी है कि वोडाफ़ोन आइडिया का सिम किसी भी मोबाइल में लगा हुआ होना चाहिए, जिसके मदद से आप किसी भी वीआई सिम का नंबर पता कर सकते है। |
VI Ka Number Kaise Nikale USSD Code
अगर आपका बहुत पुराना सिम कार्ड वोडाफ़ोन या आइडिया है इसके अलावा नया वाला VI SIM Card है तब उसका मोबाइल नंबर यूएसएसडी कोड के माध्यम से पता लगाया जा सकता है इसके लिए आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करके वीआई का मोबाइल नंबर पता करना होगा: –
- सबसे पहले आपको मोबाइल में वीआई का सिम लगाना है, अगर वह पहले से ही लगा हुआ है तब मोबाइल के डायल पैड को ओपेन करें
- जिसके जरिये किसी दूसरे नंबर पर कॉल किया जाता है
- अब यहाँ पर दिया गया बटन की मदद से *199# यूएसएसडी कोड को टाइप करें।
- उसके बाद अपने वीआई सिम से कॉल बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही थोड़ी देर प्रतीक्षा करने के बाद आपके वीआई सिम कार्ड का नंबर स्क्रीन पर पॉपअप मैसेज में दिखना शुरू हो जाएगा।
Idea Ka Number Kaise Nikale, आईडिया का नंबर कैसे निकाले ?
VI Vodafone Idea SIM Card Mobile Number Check USSD Code List |
|
*555# | *131*1# |
*199# | *777*0# |
*111*2# | *555*0*131*0# |
ऊपर में दिया गया किसी भी यूएसएसडी कोड की मदद से वीआई मोबाइल का सिम नंबर पता किया जा सकता है। |
इसे भी पढ़े:– BSNL Ka Number Kaise Nikale , बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले?
कॉल करके वोडाफ़ोन आइडिया वीआई का मोबाइल नंबर कैसे निकाले
अगर आपके मोबाइल में ऊपर में बताया गया यूएसएसडी कोड काम नही करता है या एरर आ जा रहा है तब आप कॉल करके भी अपने नंबर को पता कर सकते है इसके लिए आपको आगे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- सबसे पहले अपने किसी भी मोबाइल के डायल पैड को ओपेन करें, जिसमे लगे वीआई सिम का मोबाइल नंबर पता करना चाहते है
- उसके बाद वह डायल पैड में 199 या 198 नंबर को टाइप करें और फिर VI SIM से कॉल करें।
- अब आपका कॉल वीआई केयर में लग जाएगा, जहां पर अपनी पसंदीदा भाषा का चयन 1 दबाकर करें।
- उसके बाद आपके खाते का जानकारी बोला जाएगा, जिसमें आपका वीआई का मोबाइल नंबर भी शामिल रहता हैं।
Mobile Settings VI SIM Ka Number Kaise Nikale
अब हर स्मार्ट फोन में ऐसी सेटिंग मौजूद रहती है जहां पर मोबाइल के अंदर लगे सिम कार्ड की जानकारी और उसका नंबर शो करना है। मोबाइल के सेटिंग से आप अपने वीआई सिम का नंबर निकाल सकते है: –
- सबसे पहले आपको मोबाइल के Settings ऐप को खोल लेना है
- उसके बाद वहाँ पर SIM Card & mobile networks के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल में लगे सिम का नाम शो करेगा।
- जिसमें VI नाम पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके Vodafone Idea VI SIM का नंबर दिख जाएगा।
Customer Care से VI Number Kaise Nikale Mobile Se
अगर आपको अपने वीआई नंबर से संबन्धित किसी भी तरह का समस्या आ रहा है तब अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहक प्रतिनिधि में कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है साथ ही अपना VI SIM Number Check भी करवा सकते है: –
- इसके लिए आपको अपने वीआई सिम से 198 नंबर पर कॉल करना है
- उसके बाद अपना पसंदीदा बहशा चयन के लिए बताएं गए अंक को दबाना है
- अब आपको अपने खाते का विवरण के बारें में बताया जाएगा साथ ही वह अपने सर्विस लेने के बारें में भी बताएँगे।
- आपको थोड़ी देर प्रतीक्षा करने के बाद एक वॉइस सुनाई देगी, जिसमें कहा जाएगा “ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने के लिए 9 दबाएँ” आपको यह अंक को दबाना है।
- अब ग्राहक प्रतिनिधि से बात कर अपना VI SIM Number पूछ सकते है।
दूसरों को कॉल करके Vi नंबर कैसे चेक करें?
यह तरीका सबसे आसान माना जाता है, जब भी किसी व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर पता नही होता है तब वह अपने नंबर से किसी दूसरे के नंबर पर कॉल करता है जो उस समय उसके करीब होते है। ऐसे में उनका मोबाइल नंबर अगले व्यक्ति के पास चला जाता है
अगर आपको भी अपना वीआई सिम का नंबर पता नही है तब आप भी अपने वोडाफ़ोन आइडिया सिम कार्ड से किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल करके अपना नंबर को जान सकता है। परंतु यह तरीका तब ही काम करेगा, जब आपका फोन रीचार्ज होगा।
Idea Sim Ka Number Kaise Nikale – आईडिया सिम का नंबर कैसे निकाले ?
Idea Sim Ka Number Nikale के लिए आपको सबसे पहले अपने सिम कार्ड को मोबाइल से निकालने के बाद सिम के पीछे देखना हैं, आपको वहाँ पर आपको Sim Number मिल जायेगा।
निष्कर्ष / Conclusion
आज के लेख में हमने How to Check VI Mobile Number in Hindi 2023 जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा VI India Ka Number Kaise Nikale 2023 यह भी विस्तार में जाना
हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
इसे से भी पढ़े :- Paisa Kya Hai in Hindi , पैसा क्या हैं , Paisa ke Prakar?