Responsive Menu
Add more content here...

Jio Ka Number Kaise Nikale , जिओ का नंबर कैसे निकाले 2024

Jio Ka Number Kaise Nikale – जिओ भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी है जो भारतीय टेलीकॉम मार्केट में अपनी Jio SIM Card, Calling और Internet का सर्विस देता है। यह कंपनी अपने अन्य टेलीकॉम कंपनी के मुक़ाबले सस्ते रिचार्ज प्लांस के रूप में जाना जाता है।

Jio Ka Number Kaise Nikale – जिओ का नंबर कैसे निकाले 

जिस वजह से अधिकतर लोग जिओ सिम कार्ड के साथ जुड़ना पसंद करते है और उसे खरीदते है परंतु जब भी हम New Jio SIM Card Number लेते है तब हमें उसका मोबाइल नंबर याद नही रहता है जिस वजह से हम इंटरनेट पर जिओ का मोबाइल नंबर कैसे निकाले के बारें में सर्च करने लग जाते है

अगर आप भी Jio SIM का इस्तेमाल करते है और आपको अपना जिओ सिम कार्ड नंबर याद नही है, जिससे उसे किसी के साथ शेयर किया जा सकें या उस पर रिचार्ज किया जा सकें। तब आपको आज की इस ब्लॉग लेख में Jio  SIM Number Check Code के बारें में विस्तृत जानकारी बताने वालें है

जिसका इस्तेमाल कर आप भी अपने Jio Ka Number Kaise Nikale साथ इस आपको इस ब्लॉग में jio keypad mobile ka number kaise nikale || apna jio ka number kaise nikale के बारें में जान सकते है।

जिओ सिम का नंबर कैसे पता करें – How to Check Jio SIM Card Number in Hindi

हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहक के सुविधा के लिए ऐसे नंबर को जारी करता है जिसके मदद से बड़ी ही आसानी से उसके सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकें और ग्राहक अपना Jio Ka Number Nikalne Ka Tarika को जान पाएँ। ठीक वैसे ही जिओ भी कई तरह के USSD Code और Number को जारी कर रखा है।

यहाँ आपको कई ऐसे तरीका के बारें में विस्तृत जानकारी बताया जाएगा, जिसके मदद से कोई भी व्यक्ति अपने कीपैड फोन और स्मार्ट फोन में जिओ का नंबर निकाल सकता है, अगर आपको भी अपना जियो सिम कार्ड का मोबाइल नंबर पता नही है, तब आगे बताया गया तरीका के इस्तेमाल से उसका पता लगा सकते है।

ध्यान रखने योग्य बातें
ध्यान रखें, जिओ का मोबाइल नंबर निकालने के लिए सिम कार्ड का मोबाइल में लगा हुआ होना आवश्यक है, तभी आप किसी भी जिओ सिम कार्ड का नंबर देख सकते है।

USSD Code से Jio Ka Number Kaise Nikale 

जिओ अपने ग्राहक के सुविधा के लिए ऐसे Jio USSD Code की सुविधा को जारी कर रखा है जिसके मदद से कोई भी जिओ सिम ग्राहक अपने जिओ मोबाइल का नंबर निकाल सकता है उसके लिए आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा : –

  1. इसके लिए आपको अपने मोबाइल के डायल पैड को ओपेन करना है, जिसके मदद से किसी को भी कॉल किया जाता है
  2. उसके बाद वहाँ पर *1# या फिर *580# (Jio Number Check USSD Code) को दर्ज करना है।
  3. यह सब करने के बाद अपने जिओ नंबर (SIM 1, SIM 2) जिस पर जिओ का सिम लगा हो, उससे कॉल करना है।
  4. अब थोड़ी देर प्रतीक्षा करने के बाद आपका Jio Mobile Number स्क्रीन पर शो करने लग जाएगा, ज्सिए नोट करके रख लें।

SMS से Jio नंबर मोबाइल नंबर कैसे निकाला जाता है?

एसएमएस के जरिये जिओ का मोबाइल नंबर निकालना बहुत ही आसान है इसमें आपको ऐसे नंबर पर कॉल करना होता है उसके बाद कंपनी आपके जिओ अकाउंट की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजती है, इसके लिए आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा: 

  1. सबसे पहले आपको मोबाइल मे Dial Pad को ओपेन करना है
  2. उसके बाद वहाँ पर 1299 नंबर को दर्ज करना है, यह वही नंबर है जिसके जरिये जिओ का नंबर पता करने का तरीका शामिल है।
  3. फिर अपने जिओ सिम कार्ड से कॉल बटन पर क्लिक करें।
  4. थोड़ी देर प्रतीक्षा करने के बाद एसएमएस के माध्यम से आपके जिओ नंबर पर आपका मोबाइल नंबर और खाते की अन्य जानकारी को कंपनी के द्वारा भेज दिया जाएगा।

WhatsApp से जिओ का नंबर निकालने का तरीका

अगर आपका व्हाट्सअप अकाउंट जिओ मोबाइल नंबर से बना हुआ है, तब बड़ी ही आसानी से अपना Jio SIM Card Number को WhatsApp पर देखा जा सकता है इसके लिए आगे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें: –

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में अपना WhatsApp App को ओपेन करें।
  2. उसके बाद ऊपर में राइट साइड में दिख रहा थ्री दोट्स पर क्लिक करें।
  3. जहां आपको Settings का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  4. अब व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल खुलने के बाद अपना नाम पर क्लिक करें।
  5. ऐसा करने के बाद अगले पेज में आपका नाम, अबाउट और व्हाट्सएप अकाउंट नंबर यानि आपका जिओ मोबाइल नंबर दिख जाएगा, जिसे नोट करके या स्क्रीनशॉट लेकर रखें।

Mobile Settings Jio SIM ka number kaise nikale  

अगर आप Mobile की Settings से jio Number कैसे जानें के बारें में जानना चाहते है तब यह बहुत ही आसान है इसके जरिये कोई भी व्यक्ति अपना जिओ फोन नंबर निकाल सकता है: –

  1. इसके लिए आपको अपना मोबाइल फोन में Settings ऐप को ओपेन करना है
  2. जहां पर दिया गया SIM Card & mobile networks पर क्लिक करें, इसे आप ऊपर में दिया गया सर्च बार में सर्च भी कर सकते है।
  3. अब आपके मोबाइल में जिस जिस टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड लगा होगा, उसका नाम वहाँ पर दिखाई देगा।
  4. आपको Jio के विकल्प पर क्लिक करना है।
  5. ऐसे करते ही आपका Jio का Mobile Number दिखाना शुरू हो जाएगा।

My Jio App से Jio का Number कैसे निकालें 

अगर आपके मोबाइल में पहले से माइ जिओ ऐप इन्स्टाल है तब इसके इस्तेमाल से अपना Jio Phone Number Check कर सकते है: –

  1. इसके लिए मोबाइल में पहले से इन्स्टाल Myjio ऐप को ओपें करें।
  2. अब लेफ्ट साइड में दिया गया थ्री डोट्स पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद Profile & Settings के विकल्प के साथ आगे बढ़े।
  4. जिसके बाद यहाँ पर खाते के जानकारी के रूप में आपका नाम और जिओ मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
  5. इस तरह जिओ ऐप से जिओ का नंबर ढूंढा जा सकता है।

Jio USSD Code List 2024

Jio Ka Number Kaise Nikale – जिओ का नंबर कैसे निकाले 

Mobile Number Check Dial *1#
Jio balance/Talktime *333#
Jio Caller Tune Activation Code *333*3*1*1#
Deactivate Jio Caller Tune *333*3*1*2#
Postpaid Main Menu *111# or *222#
Jio Postpaid Miss Call Alert Service *111# or *222#
Know Jio number of JioFi device SMS JIO to 199
Jio 4G Data Usage MBAL to 55333

Alternate Number से Jio Number Check कैसे करें

यह तरीका लोगों के बीच काफी प्रचलित है जिसमें वह अपने जिओ मोबाइल नंबर से किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर कॉल करते है जिससे उनका Jio Phone Number अगले के फोन में चला जाता है जहां से वह अपना मोबाइल नंबर को जान सकते है।

हमेशा अपडेट रहने के लिए निचे  ज्वाइन करें।

निष्कर्ष / Conclusion

आज के लेख में हमने How to Check Jio Mobile Number in Hindi जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा Jio Ka Number Kaise Nikale यह भी विस्तार में जाना

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

इसे भी पढ़े:– Airtel Ka Number Kaise Nikale – एयरटेल का नंबर कैसे निकाले?

इसे से भी पढ़े :- Paisa Kya Hai in Hindi , पैसा क्या हैं , Paisa ke Prakar?

About The Writer

2 thoughts on “Jio Ka Number Kaise Nikale , जिओ का नंबर कैसे निकाले 2024”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game