Responsive Menu
Add more content here...

MCA Full Form In Hindi, MCA Kya Hai, MCA करने के फायदे?

आज के इस आर्टिकल में MCA Full Form In Hindi से सम्बंधित सभी जानकारी पढ़ेंगे। पूरी जानकारी के लिए अंत तक पढ़े। तो चलिए शुरू करते हैं। 

MCA Kya Hai?

आज के इस आर्टिकल में आपको MCA Course की पूरी जानकारी मिलेगी, अगर आपके मन में MCA से रिलेटेड कुछ प्रश्न है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लीजिये, आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा। MCA Kya Hai, MCA Kitne Saal Ka Hota Hai, MCA Course Details In Hindi, (MCA Course Ki Fees Kitni Hai) एमसीए कोर्स की fees कितनी है। MCA Course के बाद कौन सी job मिलती है, कितनी salary होती है, आदि से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में है, इसे जरूर पढ़े।

MCA Full Form

MCA Full Form “Master of Computer Application” होता हैं, इसे हम अपनी भाषा में ‘मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन’ के नाम से जानते हैं। MCA एक Post Graduation Level की डिग्री होती हैं। इस समय यह कोर्स ट्रेंडिंग में चल रहा है और बहुत से छात्र इस कोर्स को कर रहे हैं।

M Master of
C Computer
A Application

MCA Full Form In Hindi

जैसे की आपको यह पता चल ही गया होगा कि MCA Full Form “Master of Computer Application” होता हैं, MCA का अर्थ ‘कंप्यूटर अनुप्रयोग के मास्टर’ होता हैं। 

एमसीए (MCA) कंप्यूटर अनुप्रयोग के मास्टर

 

MCA Course क्या हैं?

MCA एक मास्टर डिग्री है जिसे कि ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है / MCA एक फुल टाइम कोर्स होता है जिसको BCA या BSC के बाद किया जाता है। MCA Full Form “Master of Computer Application” होता हैं और यह एक Post Graduate डिग्री कोर्स कहलाता हैं।

इस कोर्स को हम हिंदी भाषा में व्यवसायिक (Professional) कोर्स भी कहते हैं। MCA एक फुल टेक्निकल कोर्स होता है जिसके अंतर्गत आपको Information Technology से संबंधित सारी जानकारी दी जाती है।

एमसीए कोर्स (MCA Course) के अंदर हमें विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर पर चलने वाले सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन (Software And Applications) को बनाने से संबंधित जानकारी दी जाती है। इसके अलावा इस कोर्स में एडवांस एप्लीकेशन (Advance Application) के लिये बेहतरीन Tools के विकास के बारे में भी जानकारी दी जाती हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी (Private Company) में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development), मोबाइल एप डेवलपमेंट (Mobile App Development) तथा वेबसाइट डेवलपमेंट (Website Development) जैसी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

MCA Kitne Saal Ka Hota Hai | MCA Course कितने साल का होता हैं?

MCA का कोर्स 3 साल का होता हैं, जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में उसका एग्जाम होता है आप उस एग्जाम को पास करने के बाद ही अगले सेमेस्टर में प्रवेश कर सकते हैं। आप इस कोर्स को दो तरीके से कर सकते हैं।

  • Regular mode
  • Distancing mode

यदि आप इस कोर्स को रेगुलर मोड (Regular mode) सेेे करते हैं तो आपको रोजाना क्लास लेनी पड़ती हैं तथा यदि आप इस कोर्स को Distancing mode से करते हैं तो आपको रोजाना क्लास करना नहीं परता हैं।

MCA Benefits

MCA Course करने से हमें बहुत से प्रकार के फायदे होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार से है-

  • एमसीए का कोर्स (MCA Course) करने के बाद हमें कंप्यूटर के बारे में अच्छी-खासी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
  • एमसीए का कोर्स (MCA Course) करने के बाद हमें बड़ी-बड़ी कंपनियों में विभिन्न प्रकार के पदों जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट तथा वेबसाइट डेवलपमेंट जैसे काम मिल जाते हैं।
  • MCA Course करने के बाद जब हम कहीं पर जॉब करते हैं तो हमें अच्छी-खासी सैलरी दे जाती है।
  • MCA Course करने के बाद हम अपनी खुद की कंपनी भी बना सकते हैं।
  • एमसीए का कोर्स (MCA Course) करने के बाद आप इतने योग्य हो जाते हैं कि आप विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं।
  • एमसीए कोर्स (MCA Course) करने के बाद आप किसी कॉलेज में छात्रों को पढ़ा भी सकते हैं।

MCA Course करने के लिए योग्यता

  • अलग-अलग College and University में MCA Course Admission के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) थोड़ा-बहुत अलग होता ही है।
  • फिर भी इंडिया के अधिकतर जगहों पर जिस पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) के आधार पर एडमिशन होता है
  • MCA Course Admission पाने के लिए विद्यार्थी को कम से कम 50% अंकों के साथ Graduate होना चाहिए।
  • विद्यार्थी को गणित विषय से 12वीं या ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएशन (Graduation) में बीसीए, बीएससी, बीए, बीकॉम (BCA, B.Sc, BA, B.Com) या इनके जैसा कोई भी अन्य स्ट्रीम हो तो चलेगा लेकिन कुछ कॉलेजों में एडमिशन के वक्त BCA ग्रेजुएट (Graduate) को अधिक मान्यता दी जाती है।

MCA Course Admission

इण्डिया में MCA Course Admission के लिए 2 प्रकार हैं, जो निम्न प्रकार हैं। 

  1. Entrance exam
  2. Without Entrance exam (Direct Admission)

MCA Entrance Exam

  • MCA Course Admission के लिए अलग-अलग राज्य और यूनिवर्सिटी (State and University) अपने स्तर पर Entrance exam करवाती है।
  • जबकि VIT MEE नामक प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) केवल वेल्लोर यूनिवर्सिटी में एडमिशन (Admission in Vellore University) के लिए मान्य है।
  • Entrance Exam करने के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार का Admission होता है।
  • Merit List में नाम आ जाने के बाद Student को Document Verification करना परता है।
  • इसमें विद्यार्थी को अपने सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट (Original Document) कॉलेज में दिखाने परता हैं और उनकी फोटोकॉपी (Photo copy) जमा करनी पड़ती है।
  • Document Verification की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थी का सफलतापूर्वक MCA Course Admission हो जाता है।

MCA Without entrance exam

  •  बहुत से colleges में बिना किसी Entrance Exam के एमसीए कोर्स में Admission मिल जाता है।
  • ऐसे कॉलेज मैनेजमेंट (College Management) कोटा के नाम पर विद्यार्थियों का डायरेक्ट एडमिशन लिया जाता हैं।
  • बिना entrance exam वाले उम्मीदवार को entrance exam qualify करने वाले उम्मीदवार की तुलना में अधिक फीस देनी पड़ती है।

MLA Full Form In Hindi?

MCA Course Ki Fees Kitni Hai

यदि आप एमसीए का कोर्स (MCA Course) किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी Fee बहुत अधिक लगती है लेकिन यदि आप MCA Course किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो Private के मुकाबले उस कॉलेज में आपकी Free कम लगती है।

Government College Fees 30,000 से 50,000 /Year
Private College Fees 50,000 से 80,000 /Year

प्राइवेट कॉलेजों में आपकी फीस इससे कम या फिर इससे अधिक भी हो सकता है, प्राइवेट कॉलेजों में आपकी फीस इस बात पर निर्भर करती है आपका कॉलेज आपको क्या-क्या फैकल्टी प्रदान करता है।

Advertisements

MCA Course Top Colleges In India

Mca का Course करने के लिए बहुत Institute, College And University है। उस में से कुछ प्रमुख Institute, College And University के नाम निम्न प्रकार है। 

  • Pune Institute
  • J.N.U New Delhi
  • B.H.U Varanasi
  • IIT Roorkee
  • NIT Tamilnadu
  • Birla Institute of Technology
  • Lovely Professional University
  • MNNIT Prayag Raj etc.

इसे भी पढ़े:- NSA Kya Hai , NSA Full Form in Hindi एनएसए क्या है?

MCA Course के बाद कौन सी job मिलती है और कितनी salary होती है?

MCA Course करने बाद आपकी Job Profile निम्न प्रकार दिखेगा।

  • System Analyst
  • Technical Engineer
  • Hardware Engineer
  • Software and Web Programmer
  • Software Consultant
  • Web Designer and development
  • Ethical Hacker etc.

MCA Course के बाद कौन सी job मिलती है और कितनी salary होती है?

एमसीए का कोर्स करने के बाद यदि आप किसी IT company में जॉब करते हैं तो वहां पर आपको शुरुआत में 20 हजार से 40 हजार रूपये/ माह के मिल सकते हैं। इसके अलावा धीरे-धीरे आपका Experience बढ़ेगा तो आपकी सैलरी भी बढेगा।

Experience हो जाने के बाद जब आप किसी बड़ी कंपनी में जॉब करते हैं तो वहां पर आपको 2 लाख से 10 लाख तक वार्षिक सैलरी के माध्यम से सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

Bihar Ka Full Form क्या होता हैं?

About The Writer

4 thoughts on “MCA Full Form In Hindi, MCA Kya Hai, MCA करने के फायदे?”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game