Responsive Menu
Add more content here...

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar – अप्लाई ऑनलाइन 2024

आज के इस आर्टिकल में आप Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar – अप्लाई ऑनलाइन 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar 

बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना – Kanya Vivah Yojana Bihar Apply – Kanya Vivah Yojana – बिहार सरकार गरीब परिवार के कल्याण और उत्थान के लिए कई तरह के योजनाओं को शुरू करती रहती है जिससे उनकी आर्थिक और भौतिक विकास हो सकें।

उन्ही योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री बिहार कन्या विवाह योजना 2024 है जो ऐसे कन्याओं को आर्थिक लाभ देने के शुरू किया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते है साथ ही वह बीपीएल राशन कार्ड धारक है। इस योजना को शुरू करने का बिहार सरकार का मुख्य उदेश्य,

आर्थिक रूप से कमजोर वैसे परिवार के लड़कियों को मदद करना है अगर आपके आप भी बीपीएल राशन कार्ड धारक है और आपकी वार्षिक आय 60 हजार से कम है इसके लिए आवेदन कर सकते है। जिसके बाद लाभार्थी कन्या को डीबीटी के माध्यम से 5 हजार रुपया (एक किस्त में) उनके खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।

Bihar Kanya Vivah Yojana Latest Update

बिहार राज्य के वह सभी CM Kanya Vivah Scheme के लिए आवेदन कर सकते है जिनकी शादी 22 नवम्बर 2007 के बाद हुआ है साथ ही उनका वार्षिक आय 60 हजार रुपए से कम है। ऐसे लाभार्थी कन्या ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा कर सकते है।

अगर आप भी इंटरनेट पर बिहार कन्या विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें सर्च कर रहें है तब आपको इस ब्लॉग लेख में Eligibility For Bihar Kanya Vivah Scheme के बारें में विस्तृत जानकारी जानने वालें है। 

Highlights –  Bihar Kanya Vivah Yojana Online Apply 2024

योजना का नाम

बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2024

राज्य 

बिहार

विभाग

समाज कल्याण निदेशालय , बिहार सरकार

योजना वित्त सत्र

2023-24

Advertisements

लाभार्थी

विवाहित महिला

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन और ऑफलाइन

आवेदन शुल्क

नि:शुल्क

उदेश्य

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद करना

सहायता राशि 

5,000 (पाँच हजार)

संपर्क ईमेल

serviceonline.bihar@gov.in

आधिकारी वेबसाइट

esuvidha.bihar.gov.in

आरटीपीएस सर्विस पोर्टल

serviceonline.bihar.gov.in

बिहार कन्या विवाह योजना क्या है – What is Bihar CM Kanya Vivah Scheme in Hindi

यह एक ऐसी सरकारी योजना है जिसकी मदद से बिहार के वैसे लड़कियों जिनकी शादी हो चुकी है और वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते है जिनके परिवार की वार्षिक आय 60 हजार रुपए से कम है साथ ही उनकी शादी 22 नवम्बर 2007 के बाद हुई है

LwdlfxbYxJAxapmSXKtWBVcH2hEiDh6w7iqxDC3qOCK3jViHYljMPJ9RfjvrGcleg2um6hAHdqUP5na33tWP QGPSmPD4u 4pKCIFPO9qXHXUWLSOBWCuTa2WDrovFP FcpgC0 YfzUHiy7M

उनको बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2024 की तरफ प्रत्येक आवेदिका को 5 हजार की राशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। इस योजना का लाभ सिर्फ वही कन्या ले सकती है जो बिहार के स्थायी निवासी हो,

जिनकी शादी बिहार के ही किसी व्यक्ति के साथ हुई होगी। साथ ही उनकी शादी के समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष रही होगी, तब वह ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से बिहार कन्या विवाह योजना 2024 के लिए आवेदन दे सकते है। 

बिहार कन्या विवाह योजना का उद्देश्य – Objective Of Bihar Kanya Vivah Scheme

इस तरह के योजना शुरू करने के पीछे बिहार सरकार के कई तरह के उदेश्य शामिल है: –

  • Bihar Kanya Vivah Yojana 2024 का मुख्य उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के कन्याओं को आर्थिक मदद करना है।
  • साथ ही समाज में एक संदेश भेजना है कि लड़की की शादी 18 वर्ष और और लड़का की शादी 21 वर्ष के बाद करने पर सरकार की तरफ से कई तरह के लाभ दिये जाते है।
  • इसके मदद से राज्य में हो रहें बाल – विवाह को कम करना है।
  • गरीब परिवार के लड़कियों को 5 हजार की राशि देने का प्रावधान किया गया है।
  • इस राशि से उनके भौतिक और आर्थिक विकास में मदद करना है।
  • राज्य में हो रहें कन्या भ्रूण हत्या को कम करने का इसका मुख्य उदेश्यों में शामिल है।

कन्या विवाह योजना में कितना पैसा दिया जाता है

इस योजना के लिए आवेदन सिर्फ विवाहित कन्या ही कर सकती है इसके लिए उन्हे ऑनलाइन या ऑफलाइन आरटीपीएस पोर्टल या काउंटर पर आवेदन के साथ दस्तावेज़ जमा करना होगा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा आवेदन सत्यापन के एप्लिकेशन को सेलेक्ट कर लिया जाता है

उसके बाद आवेदिका के द्वारा दिया गया बैंक खाते में 5000 रुपया (5 हजार / Five Thousand) DBT (Direct Benefits Transfer) के माध्यम से भेज दिया जाता है। इस राशि का इस्तेमाल वह शिक्षा और नए कौशल सीखने के लिए उपयोग में ला सकते है।

बिहार कन्या विवाह योजना के लिए पात्रता – Eligibility For Bihar Kanya Vivah Scheme

अगर आप भी बिहार के कन्या है और आपकी शादी हो गई है और आप कन्या विवाह योजना बिहार के लिए आवेदन करना चाहते है तब आपको इन सभी पात्रता को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही आपको योजना का लाभ दिया जा सकता है: –

  • कन्या के माता या पिता बिहार के निवासी होना चाहिए।
  • कन्या का विवाह 22 नवम्बर, 2007 के पश्चात सम्पन्न हुआ हो।
  • विवाह के समय वधू (कन्या, लड़की, दुल्हन) की उम्र कम से कम 18 वर्ष तथा वर (लड़का, दूल्हा) की उम्र कम से कम 21 वर्ष हो।
  • पुनर्विवाह का मामला न हो, परंतु विवाह अधिनियमों के अंतर्गत वैध पुनर्विवाह के मामलों में यह अनुदान देय होगा।
  • विधवा विवाह को पुनर्विवाह नही माना जायेगा।
  • विवाह का विधिवत निबंधन कराया गया हो।
  • दहेज नही देने की घोषणा की गई हो।

बिहार कन्या विवाह योजना के लिये जरूरी दस्तावेज़ – Kanya Vivah Yojana Bihar Documents Required

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदिका को नीचे दिया गया दस्तावेज़ की फोटोकॉपी की जरूरत पड़ेगी: –

  • आधार कार्ड 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • लड़की की जन्मतिथि
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • लड़के और लड़की का जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र
  • देहज न देने का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

कन्या विवाह योजना फॉर्म PDF Download

नीचे दिया गया लिंक से आप मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते है।

CM Kanya Vivah Yojana Bihar PDF Form Download

बिहार कन्या विवाह योजना पीडीएफ़ फॉर्म डाउनलोड 2024

Download

कन्या विवाह योजना फॉर्म कैसे भरें – Kanya Vivah Yojana Bihar Offline Apply 2024

जब आप ऊपर में दिया गया लिंक से Kanya Vivah Offline Form Download कर लेते है तब उसका प्रिंट निकवाएं और आगे बताया गया जानकरी के अनुसार फॉर्म को भरें: –

  • सबसे पहले आपको ऊपर में दिया गया कॉलम में अपने प्रखण्ड का पता लिखे।
  • उसके बाद आवेदिका का नाम, शादी का तिथि, पति का नाम लिखे।
  • उसके बाद फिर से आवेदिका का नाम, उनके पिता, माता और पति का नाम, आवेदिका का उम्र, पति के पिता का नाम, पति का उम्र भरें।
  • अब आपको अपना पत्राचार और स्थायी पता को लिखे।
  • फिर जो जो दस्तावेज़ को आवेदन के साथ संगलन कर रहें है उस पर तिक करें।
  • उसके बाद आवेदका को राइट साइड में अपना हस्ताक्षर और आज की तारीख को दर्ज करना होगा।
  • यह सब करने के बाद आवेदन पत्र और दस्तावेज़ के साथ अपने प्रखण्ड के आरटीपीएस काउंटर पर इसे जमा कर, आवेदन की पावती प्राप्त करें।

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar Example Form

कन्या विवाह योजना ऑनलाइन अप्लाई 2024

Bihar Kanya Marriage Plan Apply Online करने से पहले आवेदिका को यह देखना होगा कि वह इस योजना के लिए पात्रता रखते है कि नही, उसके बाद ऊपर में बताया गया सभी दस्तावेज़ को अपने पास ऑनलाइन आवेदन के समय रखे और नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें: –

  1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको Bihar RTPS Service Portal पर जाना होगा, जहां पर दिया गया “समाज कल्याण विभाग” मेनू के अंदर दिया गया मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हेतु आवेदन पत्र / Application Form for Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana खुलकर आ जाएगा।v3deyzrRu1ixqcw8AB6j6mtG1WU8y9KjE lUZbg1EQfc9grgaNXpSEPj3 Xl4atcxwH67h3gPvMcGushUA4CxKZm rwSKDK1OHvHyuc5FV9NQzSEeuG7NFoQOJ3lIjzEFO09RFDIO23XaJXl1pqKopwolQEihguAORe4BGAlduldmc7XKsx ldJ8zmXC2A
  3. अब आवेदन प्रक्रिया भरने के लिए सबसे पहले आवेदिका का नाम, उनके माता पिता का नाम, आवेदिका की आयु, आवेदिका की जन्मतिथि, आवेदिका के पति का नाम, पति के पिता का नाम, पति का जन्मथिति, वर्तमान आयु को सही सही भरना होगा।
  4. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर आवेदिका का पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें।D3gfyRr96VpUWDWAEm9601jO6r4TQWII1tqdoFCeU3pZdb 6a1L mGia 3Nq 5FKRwsOFkM4SupOCx9uOhZ5pYzQ zuCeubanolVrp9tXyrXIjwEqy3imoQhOa
  5. उसके बाद पत्राचार का पता (Postal Address) / स्थाई पता (Permanent Address) में अपना जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड, पंचायत को सेलेक्ट कर अपना वार्ड संख्या, ग्राम का नाम, थाना, डाकघर और पिनकोड को सही सही दर्ज करें।
  6. TkHFQ33S89uGyY tIE3yBQL5JRj3uKlPmvLTmYcj 8tKMTs3Y 5oiYO11GGvty3sdjR l4eSr15uCqwT09lLjPPOltgHi6p3Z98IlaM0a ux0XQ83ivYWRK9PGTW8WyCaTchfd tqTwZjMQkAhHh Yh8iRoL3DNXBnbp00YHc4ILpN6ut7WPGMlwCDzhwQ
  7. उसके बाद पत्राचार का पता / Postal Address में दिया गया Same बटन पर क्लिक कर पता को सेव करें।
  8. अब बैंक का विवरण / Bank Details फॉर्म में आवेदिका का बैंक खाता संख्या, आईएफ़एससी कोड, बैंक का नाम, शाखा  का नाम को सही सही टाइप करें।yRq55hx wcdfNl99 YaMrdSWwh5iqPNCKf9mBt6umdSAbRjr0 rL2m78 ZtcLiMl1pWkHT
  9. फिर संलग्नक / Annexure उस ऑप्शन पर टिक करना है जिसे आवेदन के साथ अपलोड करने वालेंहै।TYmY8hHrmQL3zFIb2 C5SOqOSDajRVToJQ3yt2njUJqDBwczVvM6rqI2tqlevKVYkkjpTbO0LTrom6O0QivzJPFgqmSy7pPNBNvQaU6v6ok4lbnL pXV9nVf9q6Y37K80WhrijNhC36LZNxIcH1oXFQNpautAPMjT
  10. अब सहमति वालें सेक्शन में Yes पर क्लिक करें और स्व-घोषणा एवं सहमति को एसेप्ट करने के लिए Agree के साथ आगे बढ़े और दिख रहा कैप्चा कोड को भरकर Submit पर क्लिक करें।
  11. न्यू पेज ओपेन होने के बाद Attach Annexure बटन पर क्लिक करें और फिर से Document Upload पेज में मांगे गए सभी दस्तावेज़ को PDF फ़ाइल में अपलोड कर Upload बटन पर क्लिक करें।
  12. अब अंतिम में Submit Application पर क्लिक कर Kanya Vivah Yojana Application को सबमिट करें और रिसीविंग को पीडीएफ़ फ़ाइल में डाउनलोड करें, जिसमें आवेदन संख्या और आवेदिका की सभी जानकारी दर्ज होगी।

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar Status Check Online 2024

जब आप ऊपर में दिया गया स्टेप्स को फॉलो कर कन्या विवाह योजना के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन अप्लाई कर देते है उसके बाद आपको Application Number दे दिया जाता है जिसके माध्यम से अपने आवेदन की स्टेटस को ऑनलाइन नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करके चेक किया जा सकता है: –

  1. इसके लिए आपको Bihar RTPS Portal पर जाना होगा।
  2. जहां पर दिया गया आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद अपना आवेदन संख्या, आवेदन की तिथि और दिख रहा कैप्चा कोड को भरकर Submit पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आवेदिका का नाम को दर्ज कर Next के साथ आगे बढ़े।

5. अब आपके आवेदन की स्थिति दिख जाएगा कि आपका एप्लिकेशन का सत्यापन कहा तक हो चुका है।

कन्या विवाह योजना का पैसा कैसे चेक करें – CM Kanya Yojana Payment Status Check 2024

जब आपका हर स्टेप्स में सत्यापन हो जाता है तब आपके आवेदन और बैंक खाते को विवरण के साथ Payment के लिए भेज दिया जाता है जिसका स्टेटस नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते है: –

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको Kanya Vivah Yojana Official Portal eSuvidha पर जाना होगा।
  2. जहां पर DSW Schemes + मेनू में दिया गया For Parvarish, Bal Sahayatha and Kanya Vivah Yojana Click Here लिंक पर क्लिक करें।

XYNoP9k0u2yePRcy3BPwBmjuclB5q6rJERkUBonpKHqikv y09Pdmmh 88YRjj8I3gdYwhpb1DPMaWc2Cv2RQJtdTd

3. उसके बाद अगला पेज खुलके के बाद Kanya Vivah मेनू पर क्लिक कर KV 4. Check Beneficiary Status लिंक के साथ आगे बढ़े।

tboOMNSwd2M7mJhDuO9ATN ivFqk2s KaNqfw0hxaEmR0d6RE Ub13aHg2qAkt4dphZrJ7JdBNy9dBEkcwgf3JH A4veWFi1WX

4.अब आवेदक को नया पेज खुलके के बाद Beneficiary Number / RTPS ID ऑप्शन में आवेदन करते समय जो आवेदन संख्या दिया गया था, उसे कर Show बटन पर क्लिक करें।

p 7KxPST7jIZKLpu 47yP4d1 myd3VnFEUWo6qfHZJq03CN5HNrVh1pA5KTXW RuhxcmYPuif1j eHYg Jf415gJjXzffn1NDMwUkhWn2CfgNMjIzXv1BvZMP25emVrb hZ463N4kl PIdtWV5jJe2MqhpTBtGOOBYKmw795NcraqshFMLkgMOMFYL Q7Q

5. यह सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपके आवेदन और पेमेंट की स्थिति को शो कर देगा, जिसे प्रिंट भी किया जा सकता है।

इस तरह Mukhymantri kanya Vivah Apply Yojana 2024 के लिए बड़ी ही आसानी से आवदन दिया जा सकता है। जब आपका आवेदन सभी स्तर पर सत्यापित हो जाता है तब आपको डीबीटी के माध्यम से आधार से लिंक बैंक खाते में एक किस्त के रूप में पैसा बहुत जल्द ही भेज दिया जाएगा।

Important Links – Kanya Vivah Yojana Bihar Online Apply 2024

Bihar CM Kanya Yojana Online Apply

Click Here

Mukhyamantri Bihar Kanya Vivah Yojana Registration

Click Here

Kanya Vivah Yojana Login

Click Here

Bihar Kanya Vivah Application Status

Click Here

eSuvidha Kanya Vivah Payment Status

Click Here

Bihar Kanya Vivah Official Notification

Click Here

Bihar RTPS Portal

Click Here

Kanya Vivah eSuvidha Portal

Click Here

Bihar Kanya Vivah Offline Form

Download

निष्कर्ष / Conclusion

आज के लेख में हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2024 जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना क्या है, पात्रता, दस्तावेज़ और ऑनलाइन अप्लाई 2024 यह भी विस्तार में जाना

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

 

इसे भी पढ़े:-

About The Writer

2 thoughts on “Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar – अप्लाई ऑनलाइन 2024”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game