Airtel Ka Number Kaise Nikale 2024 – एयरटेल भारतीय टेलीकॉम मार्केट का सबसे पुरानी सेवा प्रदाता कंपनी है जो सबसे अच्छी सर्विस देने के लिए जानी जाती है जिस वजह से Airtel SIM Card Telecom Company को अधिकतर लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है।
Airtel Ka Number Kaise Nikale |
जिस वजह से भारत में हर 10 में से 6 लोगों के पास एयरटेल का सिम कार्ड नंबर होता है। एयरटेल भारत के सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी में से एक है जिससे अधिकतर लोग अन्य टेलीकॉम कंपनी के साथ न जुड़कर एयरटेल के साथ जुड़ना पसंद करते है
जिससे हर दिन हजारों नए Airtel Customer के द्वारा एयरटेल का सिम कार्ड खरीदा जाता है परन्तु सिम कार्ड नया होने की वजह से अधिकतर लोगों को अपना एयरटेल मोबाइल नंबर पाता नही होता है जिस वजह से वह इंटरनेट पर एयरटेल का मोबाइल नंबर कैसे निकाले 2024 के बारें में सर्च करने लग जाते है।
Table of Contents
अगर आपके पास भी एयरटेल का सिम है और आपको अपना Airtel SIM Card Number पाता नही है तब आपको इस ब्लॉग लेख में How to Check Airtel Number in Keypad Mobile in Hindi के बारें में बताने वालेन है जिससे आप भी Airtel SIM Number Check Code 2024 के बारें में जान सकते है।
एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें – How to Check Airtel SIM Card Number in Hindi
हर टेलीकॉम कंपनी ग्राहक के सुविधा के लिए कई तरह के USSD Code और Number को जारी करती है जिसके मदद से कस्टमर अपने सिम कार्ड नंबर को पाता कर सकता है ठीक उसी प्रकार एयरटेल भी कई तरह का नंबर जारी कर रखा है। इस ब्लॉग में आपको एयरटेल नंबर पता करने का तरीका के बारें में बताया जाएगा।
ध्यान रखने योग्य बातें |
ध्यान रखें, एयरटेल का मोबाइल नंबर निकालने के लिए सिम कार्ड का मोबाइल में लगा हुआ होना आवश्यक है, तभी आप किसी भी एयरटेल सिम कार्ड का नंबर देख सकते है। |
USSD Code से Airtel Ka Number Kaise Nikale |
एयरटेल का नंबर निकालने या उसे देखना का सबसे आसान तरीका कंपनी के द्वारा जारी किया जाने वाला यूएसएसडी कोड है जिसके मदद से एयरटेल का मोबाइल नंबर बड़ी ही आसानी से पता लगाया जा सकता है इसके लिए आपको नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- एयरटेल का नंबर जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Dial Pad में जाना है जिससे कॉल करते है
- उसके बाद वहाँ पर *282# डायल करना है और एयरटेल सिम से कॉल बटन पर क्लिक कर देना है।
- यह सब करने के बाद थोड़ा देर प्रतीक्षा करें
- जिसके बाद आपके सामने आपका मोबाइल नंबर पॉपअप मैसेज मे “Hi, Your Mobile Number is आपका एयरटेल नंबर” शो करेगा। जिसे नोट करके रख ले।
SMS से Airtel नंबर मोबाइल नंबर कैसे निकाला जाता है
अगर आप चाहते है कि एयरटेल कंपनी आपके मोबाइल पर एसएमएस करके आपका एयरटेल नंबर भेजे तब आपको आगे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- इसके लिए सबसे पहले मोबाइल के डायल पैड को ओपेन करें
- फिर वहाँ 121 नंबर को दर्ज कर एयरटेल सिम से कॉल करें।
- उसके बाद Balance & Validity के लिए 1 प्रेस करना है।
- अब एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए फिर से 1 नंबर प्रेस (दबाना) है।
- थोड़ा देर प्रतीक्षा करने के बाद एसएमएस के माध्यम से आपके एयरटेल खाते की जानकारी और एयरटेल का सिम नंबर भेज दिया जाता है।
WhatsApp से एयरटेल का नंबर निकालने का तरीका
एयरटेल का नंबर निकालने का मेथड में व्हाट्सएप भी बढ़िया विकल्प है जिसके मदद से सिम नंबर को देखा जा सकता है इसके लिए आपको आगे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- अगर आपके पास स्मार्टफोन है और उसमें व्हाट्सएप को चलाते है तब इसे मोबाइल में ओपेन करें।
- अब राइट साइड के सबसे ऊपर में दिया गया थ्री दोट्स बटन पर क्लिक कर Settings विकल्प के साथ आगे बढ़े।
- उसके बाद व्हाट्सएप अकाउंट प्रोफ़ाइल खुलने के बाद अपना नाम पर क्लिक करें।
- यह सब करते ही आपका व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल और एयरटेल नंबर शो करने लग जाएगा।
नोट: – यह तरीका तभी काम करेगा, जब एयरटेल नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट को बना हुआ होगा।
Mobile Settings Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale |
हर स्मार्टफोन में एक ऐसा सेटिंग्स होता है जहां पर फोन में लगा सिम कार्ड का नंबर सेटिंग में दिखाई पड़ता है अगर आपको अपना एयरटेल का नंबर पता नही है तब आपको नीचे दिया गया तरीका के मदद से उसे जान सकते है: –
- इसके लिए सबसे पहले मोबाइल के Settings में जाएँ।
- उसके बाद वहाँ पर SIM Card & mobile networks के सेटिंग्स विकल्प पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल के सिम नेटवर्क और सिम कार्ड का जानकारी आ जाएगा।
- जहां पर दिया गया Airtel विकल्प पर क्लिक कर अपना Airtel का SIM Card Number को देखा जा सकता है।
दूसरे को कॉल करके अपना एयरटेल नंबर जानने का तरीका
अपना मोबाइल नंबर जानने का सबसे आसान तरीका में से एक अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से किसी दूसरे के मोबाइल पर कॉल करना है। जिससे अगले व्यक्ति के मोबाइल में आपका एयरटेल सिम का नंबर चला जाता है। जिससे वहाँ से देख सकते है अपने एयरटेल का नंबर।
Customer Care से Airtel Number Kaise Nikale Mobile Se
ग्राहक अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहक प्रतिनिधि में संपर्क करके भी अपने सिम कार्ड का मोबाइल नंबर जान सकते है इसके लिए उन्हे आगे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- इसके लिए सबसे पहले आपको 198 या 121 पर कॉल करना है।
- उसके बाद अपने पसंदीदा भाषा का चयन करने के लिए अंक को दबाना है।
- कई अंक दबाने के लिए अपने खाते का विवरण जाने वाला अंक 1 को फिर से दबाना है
- जिसके बाद उधर से आपका एयरटेल नंबर बोला जाता है।
- इसके अलावा ग्राहक प्रतिनिधि से बात करके भी उनसे अपना एयरटेल सिम कार्ड नंबर को जान सकते है।
Airtel USSD Code List 2023 – USSD Code से Airtel Ka Number Kaise Nikale
Airtel Number Check | *282# |
Airtel Balance Check | *123# |
Check Unlimited Packs | *121*1# |
Airtel Offer & Number Check | *121# |
Data Balance Check | *121*2# |
Airtel Plan Validity Check | *121# |
Airtel Talktime Loan | *141# or *141*10# |
Airtel Puk Code | *121*51# |
Airtel Hello tune Code | *678# |
Airtel Last 5 Call Details | *121*7# |
इस तरह बड़ी ही आसानी से किसी भी एयरटेल सिम कार्ड का मोबाइल नंबर निकाला जा सकता है। आशा करता हूँ इस ब्लॉग लेख की मदद से आपके सभी प्रश्नो का उत्तर मिल गया होगा।
हमेशा अपडेट रहने के लिए निचे ज्वाइन करें। |
Telegram |
निष्कर्ष / Conclusion |
आज के लेख में हमने How to Check Airtel Number in Hindi 2024 जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा Airtel Ka Number Kaise Nikale 2024 यह भी विस्तार में जाना।
हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया… |
इसे भी पढ़े:–
- Cheque Book Issue Application In Hindi | चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे?
- RTI Kya Hai | सूचना का अधिकार क्या है | RTI कैसे लगाये सभी जानकारी यहाँ पढ़े ।
- Kyc Full Form in Hindi, Kyc Kya Hota Hai, Kyc Kya Hai ?
4 thoughts on “Airtel Ka Number Kaise Nikale 2024 – एयरटेल का नंबर कैसे निकाले?”