Responsive Menu
Add more content here...

Aadhar Form Download, नया/सुधार आधार कार्ड फॉर्म 2024

Aadhar Form Download – आज कल हम सभी जानते हैं हमारे देश भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक हैं। इसके बिना कई कार्य नही हो पता हैं। ऑनलाइन Kyc के लिए आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल की OTP भी अनिवार्य होता हैं। आज के इस आर्टिकल में आधार फॉर्म डाउनलोड के बारे में बताने वाले हैं और फॉर्म उपलब्ध कराने वाले हैं। 

Aadhar Form क्या हैं?

शायद आपको याद हो जब आधार कार्ड बनवाने गए थे तो आधार सेंटर पर एक फॉर्म भरा गया था तब जा कर आधार Enrolment हुआ था, उसके बाद आपका आधार कार्ड बनके पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर होगा। जो सेंटर पर फॉर्म भरा जाता हैं उस फॉर्म का भी कई प्रकार होते हैं। 

यदि नया आधार कार्ड बनवाना होता हैं तो Enrolment फॉर्म भरना होता हैं, जब आधार में किसी प्रकार का सुधार करवाना होता हैं तब Correction या Update फॉर्म भरते हैं।  

अब फॉर्म भी बच्चे और वयस्क के लिए अलग-अलग हो चूका हैं, पहले एक ही फॉर्म पर सभी का आवेदन हुआ करता था मगर अब ऐसा नही हैं। फॉर्म भरने से पहले ध्यान रखे। नही तो परेशानी हो सकती हैं। 

Aadhar Form Download

आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड में किसी प्रकार का संसोधन कराने के लिए आधार फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट करना पड़ता और उस फॉर्म को सही तरीका से भरना होता हैं। आज कल आधार फॉर्म भी 4-5 प्रकार का हो गया गया।18 वर्ष या इससे ऊपर के लिए अलग फॉर्म होता हैं।  0-5 वर्ष के बच्चे के लिए अलग फॉर्म होता हैं। 6-17 वर्ष के लिए अलग फॉर्म होता हैं। सभी फॉर्म का लिंक निचे दिया गया हैं जहाँ से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Aadhar Gazetted Form Pdf Download

आज के समय में लगभग सभी भारतीय के आधार कार्ड के बारे में जरूर जानते हैं भले ही उनका आधार बना हो या न बना हो। आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना होता हैं। मगर जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नही होता हैं। उन्हें आधार बनवाने में कई परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। 

आप भी कभी न कभी सुने होंगे Aadhar Gazatted Form (राजपत्रित अधिकारी प्रारूप) यदि किसी व्यक्ति के पास वैध दस्तावेज न होने के स्थिति में Aadhar Enrolment Certificate Form पर किसी भी Gazatted अधिकारी से सत्यापित करा कर आधार नामांकन कराया जा सकता हैं। 

Aadhar Gazatted Form Download

Aadhar Form Download – Aadhar Correction/Update Form

Aadhar Enrolment, Correction General Form Click Here
Aadhar Enrolment Form 0-5Years  Click Here
Aadhar Enrolment-Update Form 5-18Years Click Here
 Aadhar Enrolment Update Form Adult 18+ Years Click Here
Adhar Enrolment Certificate Form Click Here
Uidai Official website  uidai.gov.in

POI Full Form In Aadhar Card

Poi का पूरा नाम Proof of Identity होता हैं। जिसका मतलब होता हैं “पहचान की सबूत” जिससे साबित होता हैं की यह वही व्यक्ति हैं जिसका यह Identity Proof हैं। और दूसरा होता हैं POA इसका पूरा नाम Proof of Address जिसका मतलब होता हैं “रहने पत्ता/ठिकाना” हम आप जहाँ भी रहते हैं उसका एक ठिकाना/पत्ता होता हैं। जिसका लिखित में भी सबूत होता हैं। 

POI⇒Proof of Identity⇒पहचान की सबूत

POA Proof of Address ⇒रहने पत्ता/ठिकाना

Certificate For Aadhaar Enrolment/Update Form Pdf

UIDAI ने वैसे लोगो को लिए एक Certificate Format तैयार किया हैं  जिन लोगो के पास वैध दस्तावेज नही होता और उन्हें आधार नामांकन/सुधार कराने की जरुरत होता हैं। वैसे लोगो इस Certificate Format का इस्तेमाल कर सकते हैं। और अपने पंचायत मुखिया, MP/MLA या किसी भी Gazatted Officer से सत्यापन कराके नामांकन/सुधार करवा सकते हैं। 

Aadhar Card Enrolment/Update Form Kaise Bhare

आधार कार्ड का फॉर्म भरना किसी राकेट साइंस का काम नही हैं। फॉर्म भरना बिलकुल सिम्पल एवं आसान होता हैं। फॉर्म में नाम, पत्ता, माता/पिता का नाम, जन्म तिथि, पिन कोड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर 

Aadhar Enrolment Update Form 5 18

फॉर्म में देख पा रहे होने जो-जो जानकारी भरना हैं और फॉर्म में एक-एक करके दिया गया हैं। ऊपर से निचे तक एक एक करके पढ़ना हैं और ओ जानकारी उसके सामने भरना हैं। 

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें?

आधार कार्ड में पत्ता बदलने का 3 ऑप्शन हैं आप किसी एक माध्यम का इस्तेमाल करके अपना पत्ता बदल सकते हैं। 1. किसी भी आधार पंजीकरण/सुधार केंद्र पर जा कर। 2. ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म भेज कर और 3 ऑनलाइन लॉगिन करके इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 

Advertisements

FAQ’s

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए?

पत्ता बदलने आपके पास आवासीय प्रमाण पत्र या अन्य कोई भी ऐसा प्रूफ जिस पर आपका पूरा पत्ता हो।

आधार कार्ड में एड्रेस कितनी बार चेंज कर सकते हैं?

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने का लिमिट नही हैं। आप जरुरत अनुसार जितना बार चाहे कर सकते हैं।

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कितनी बार चेंज हो सकती है?

सिर्फ 1 बार ही अपना जन्म तिथि बदल सकते हैं।

बिना सबूत के आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदलें?

यदि आप जन्म तिथि बदलना चाहते हैं तो आपके पास जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।

आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कैसे होगा?

आधार कार्ड में आप जन्म तिथि एक बार बदल सकते हैं। इसके लिए आपको आधार पंजीकरण/सुधार केंद्र पर जाना होगा और फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा।

About The Writer

4 thoughts on “Aadhar Form Download, नया/सुधार आधार कार्ड फॉर्म 2024”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game