Responsive Menu
Add more content here...

Bihar UG Admission 2025 Apply Online | स्नातक नामंकन अप्लाई

यदि आप भी Inter पास किये हैं, और UG यानि की Graduation में नामांकन करवाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टीकल में Bihar UG Admission 2025 Apply Online | स्नातक नामंकन अप्लाई के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। 

Bihar UG Admission 2025 Apply Online

BRABU में बुधवार से दाखिले के दौड़ शुरू हो चुकी हैं। स्नातक में दाखिले के लिए 17 अप्रैल से पोर्टल खोला गया हैं। बीआरबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह ने बताया की एक महीने तक आवेदन के लिए समय दिया जायेगा। अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के छात्रों के लिए पोर्टल खोला जायेगा, इसके बाद सीबीएसई का भी रिजल्ट आना है। उसके लिए भी एक पोर्टल खोला जाऐगा। बीआरबीयू ने इस बार 2 लाख 81 हजार सीटों पर दाखिला लिया जाना है।

छात्रों को उनके ही जिले में कॉलेज आवंदित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके आलावा छात्र एक ही जिले के कॉलेज को विकल्प के रूप में देख सकेंगे। बिहार विवि में स्नातक में दाखिला के लिए नामांकन समिति की बैठक भी होगी। डीएसडब्लू ने बताया की जल्दी ही नामांकन की बैठक की जाएगी। इसमें मेरिट लिस्ट और नामांकन की प्रक्रिया पर चर्चा की जायेगी। स्नातक में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए सभी कॉलेज से उनके यहाँ चलने वाले विषयो के संबंधन की सूचि भी मांगी गई है।

छात्रों को स्नातक में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। स्नातक में दाखिला के साथ बीआरबीयू में वोकेशनल कोर्स में भीं दाखिला दाखिला के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सीसीडीसी प्रो मधु सिंह ने बताया की वोकेशनल वोकेशनल कोर्स में भी ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे।

विवि में वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए एकीकृत प्रवेश परीक्षा होनी है। सीनेट की बैठक में इसे पास किया जाएगा। वोकेशनल कोर्स में हर साल 10 से 15 हजार छात्रों का दाखिला होता है। इस बार कई कॉलेज में नए कोर्स खुल रहे है , इसलिए छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। सीसीडीसी ने बताया कि वोकेशनल में नामांकन के लिए जल्द ही यूएमआईएस  पोर्टल पर एडमिशन सुरु हो जएगा।

Bihar UG Admission 2025 Apply Online

12वीं के वैसे छात्र-छात्राओ  स्नातक / ग्रेजुऐशन तथा UG , जैसे B.A, B.Com ,B.Sc के पढाई करने के लिए आपको अपने मन पसंद बिहार के विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते है, उनके लिए बड़ी ख़ुशी की बात है। जैसे की आपको बता दे की बिहार यूनिवर्सिटी सत्र 25-29 के छात्र-छात्राओ के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चूका हैं।

Bihar UG Admission 2025 Apply Date, Fees 

बिहार यूनिवर्सिटी द्वारा नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चूका हैं, और जाति काटोगेरी के आधार पर आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया हैं। 

Bihar Ug Admission Start Date 17.04.2025
Bihar Ug Admission Last Date 15.05.2025
Application Fee General/Obc/Ebc 600/-
Application Fee SC/ST 600/-
Brabu Official Website umis.brabu.ac.in

Bihar UG Admission Documents

Bihar UG Admission Apply Website

एडमिशन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट umis.brabu.ac.in पर जाना हैं। और Create Account करके अपना User id और Password बनाना हैं।   उसके बाद आपको आवेदन करना हैं। 

Register  Create Account
Login Singin
Official Website umis.brabu.ac.in

सारांश 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar UG Admission 2025 Apply Online से सम्बंधित सभी जानकारी दिया हैं। सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए कमेंट करें। 

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game