C N College Inter Online Registration – अगर आप भी बिहार बोर्ड के माध्यम से I.A (Inter of Arts) या I.Sc (Inter of Science) में बिहार बोर्ड के माध्यम से CN College Sahebganj (चंद्रदेव नारायण कॉलेज) में Inter के लिए Registration करना चाहते है |
C N College Inter Online Registration |
तब आप सभी छात्रों और अभिभावकों को जानकारी के लिए बता दे, Online Registration (I.A. & I.Sc.) portal of C.N. College, Sahebganj, Muzaffarpur अंतिम तिथि 28/11/2022 तक ही है।
Table of Contents
अगर आप भी OFSS के माध्यम से नामांकन के लिए पंजीकरण करवाया था और आपका कॉलेज लिस्ट में सीएन कॉलेज का नाम है तब आपको इसमें पंजीकरण करवाना होगा, जिसका विस्तृत जानकारी आगे बताया गया है।
C N College Inter Online Registration Documents |
अगर आप इस कॉलेज में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना चाहते है, तब आपको कई तरह के documents की आवश्यकता होती है जिसके जरिये ही CN College 12th Registration करवाया जा सकता है: –
-
OFSS (बिहार बोर्ड) द्वारा दिया गया Reference Number
-
अभ्यर्थी का Email ID
-
मोबाइल नंबर
-
स्टूडेंट का Photograph (100 KB में Scan किया हुआ)
-
स्टूडेंट का Signature (100 KB में Scan किया हुआ)
-
OFSS Application Scan (100 KB में)
-
10th का Marksheet Scan किया हुआ (100 KB) में
-
10th का Admit Card Scan किया हुआ (100 KB) में
-
10th का SLC Scan किया हुआ (100 KB) में
-
Cast Certificate Scan किया हुआ (100 KB) में
-
Class Roll Number
नोट: – जिन छात्र-छात्राओं को Original Marksheet, SLC आदि विद्यालय से मिलने में कठिनाई होगी उनको हस्तलिखित शपथ पत्र Upload करना अनिवार्य होगा की Original Marksheet, SLC प्राप्त होते ही महाविद्यालय में जमा कर देंगे।
C N College Inter Online Registration Fee Details |
जब आप इस कॉलेज में इंटर में पंजीकरण के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करते है तब आपको अंतिम स्टेप में पेमेंट करना होता है जो हर छात्रों के लिए अलग-अलग हो सकती है : –
CN College Online Registration (I.A & I.Sc) – 2022-24 in Hindi
अगर आपका इंटर सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए CN College Muzaffarpur में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तब आपको नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
1. इसके लिए सबसे पहले आपको CN College Official Website को अपने मोबाइल या कम्प्युटर के ब्राउज़र में ओपेन करना होगा।
2. जिसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर Online Registration (I.A & I.Sc) – 2022-24 का लिंक शो होगा, उस पर क्लिक कर आगे बढ़े।
3. फिर आपके सामने फॉर्म का जानकारी आ जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि इसे किस प्रकार सबमिट करना है और इसके लिए कौन-कौन से Documents की अवश्यकता Form Fillup करने में होने वाली है।
4. यह सब देखने के बाद नीचे पेज को स्क्रॉल करें और Registration 2022-24 पर क्लिक करें, अगर आपने पहले ही पंजीकरण कर रखा है तब Log in बटन पर क्लिक करें।
5. फिर आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें अपना OFSS number, Mobile Number, Aadhaar Number, Stream, Category जानकारी को फ़िल करके Submit बटन पर क्लिक करना है।
6. अब आपके मोबिकल पर आपका Username और Password सेंड कर दिया जाएगा। जिसके जरिये Log in करें।
7. उसके बाद फिर से आपके सामने एक और फॉर्म ओपेन होगा, जिसमें पूछा गया सभी जानकारी को सही-सही से दर्ज करेना उर मांगे गए दस्तावेज़ को अपलोड करें।
8. यह सब हो जाने के बाद Payment Option पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट करें और फॉर्म को Submit करें। जिसका सबमिशन की सूचना आपके ईमेल पर दे दिया जाएगा साथ ही Form Receipt को Print करके सुरक्षित रखें।
निष्कर्ष | Conclusion |
इस ब्लॉग लेख में आपने CN College Inter Registration 2022-24 के बारें में सम्पूर्ण जानकारी को जाना है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह जानकारी पसंद आ आया होगा। इसे अपने दोस्तों को साथ सोश्ल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। शुक्रिया…
हमेशा अपडेट रहने के हमरा ग्रुप ज्वाइन करें। |
इसे भी पढ़े:- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें। Download PDF Forms
इसे भी पढ़े:- IAS Full Form in Hindi | IAS Kya Hai | IAS Kaise Bane
इसे भी पढ़े:- E Kalyan Scholarship 2022-23| मैट्रिक, इंटर, स्नातक पास छात्रवृत्ती योजना 2022