चेक बुक लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ? Cheque Book Application
सेवा में
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नैशनल बैंक मुजफ्फरपुर।
विषय:- चेक बुक निर्गत करने के संबंध में।
महाशय;
सविनय निवेदन हैं की मेरा बचत/चालू खाता संख्या ——— हैं, मुझे चेक बुक की आवशयकता हैं।
अतः श्री मान से निवेदन हैं की मुझे चेक बुक निर्गत करने का कृपया प्रदान करें।
श्री मान का आभारी
नाम :- ———————
हस्ताक्षर :- ——————-
खाता संख्या:- ——————
पोस्ट:- ————————
थाना :- ———————–
जिला:- ————————
मोबाइल नंबर:- —————–
दिनाक:- ———————-
Cheque Book Application
Cheque Book Application:- इस प्रकार से आवेदन लिख कर आपको अपने सम्बंधित बैंक में जमा कर देना हैं। आवेदन पत्र जमा करने के 7-15 बाद चेक आपके पते पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पहुँचाया जाता हैं। 15 दिन से ज्यादा के विलम्ब होने पर अपने बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं। कभी कभी चेक बुक डायरेक्ट बैंक में ही भेज दिया जाता हैं।
- चेक बुक के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- चेक बुक आवेदन के पीडीएफ सैंपल डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें।
- Cheque Book Application DOC (Ms Office) Download Click Here
"अगर आप किसी अन्य योजना और फॉर्म के बारे में जनाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताये।" Thanks www.BiharForm.com |
Link kaise prapt hoge
Kulesra
मेरा एटीएम नहीं आया है मोजे एटीएम लेना है
Aap Apane Bank Ja kar ATM Form Bhar kar jama kijiye, ATM aa jayega
एनडीएसएल मेपमेट बैंक