Electric cycle – Electric Bicycle क्या है? |
इलेक्ट्रिक साईकल भी एक पारम्परिक साईकल के तरह ही होता हैं, मगर Cycle में थोड़ा सा अलग और एक्सट्रा सुविधा मिलता हैं। इलेक्ट्रिक साईकल में भी पेंडल रहता हैं, इसके साथ में ही इसमें एक एकीकृत इलेक्ट्रिक मोटर (Instigated Electric Motor) लगा रहता हैं। जिसके सहायता से बिना पेडल चलाये भी आप अपना दुरी तय कर सकते हैं।
Electric Bicycle क्या है? |
ये इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के सहायता से चलता हैं। इसमें लगे बैटरी को चार्ज करने की जरुरत पड़ता हैं। साईकल को English में Bicycle कहा जाता हैं। और इलेक्ट्रिक साईकल को E-bicycle कहा जाता हैं।
इस साइकिल में लगी एकीकृत इलेक्ट्रिक मोटर को ऊर्जा एक बैटरी के द्वारा मिलती हैं। जो साइकिल के साथ ही जुडी हुई होती हैं।
Table of Contents
आप अपनी इच्छा के अनुसार इलेक्ट्रिक साइकिल को पेडल या फिर Motor से चला सकते हैं। कुछ में तो पेडल मारने पर बैटरी चार्ज होने की सुविधा भी रहती हैं।
Electric Cycle Price क्या है? |
अगर बात की जाये Price की तो इसका शुरुआत करीब 10 हजार रुपये से होता हैं और ऊपर अपने जरुरत और अवसायकता के अनुसार ले सकते हैं, हलाकि की इसका कीमत लाखो तक हैं।
इसे भी पढ़े:- किरायानामा कैसे बनवाये?