Ethanol Plant Motipur यह एथनॉल पलांट मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर प्रखंड अंतर्गत मुरारपुर में स्थित हैं।
Ethanol Plant Motipur , Bharat Oorja
मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार गुरुवार को मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरारपुर में जिले के पहले प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट में प्रतिदिन करीब एक लाख लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा। प्लांट को चलाने के लिए प्रतिदिन 250 टन मक्के की जरूरत होगी। करीब 152 करोड़ से प्लान का निर्माण हुआ है। मोतीपुर में इसके अलावा तीन अन्य इथेनॉल प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे दो और के जुन से जुलाई तक शुरू होने की उम्मीद है। मोतीपुर के तीनों प्लांट के शुरू हो जाने से 3.30 लाख मीट्रिकटन इथेनॉल का प्रतिदिन उत्पादन होगा। इसके लिए 750 मीट्रिक टन मक्के की जरूरत प्रतिदिन होगी। मोतीपुर में चार इथेनॉल प्लांट खुल जाने पर सालाना 3.65 लाख मीट्रिक टन मक्का की जरूरत होगी। कृषि विभाग के अनुसार जिले में सालाना 3000 मीट्रिक टन मक्का का उत्पादन होता है। इसलिए अभी सभी कंपनियां पूर्णिया और कोशी के अन्य जिलों से मक्का मंगाएगी। बाद में दुलाई खर्च कम करने के लिए वे मुजफ्फरपुर और आसपास के जिला के किसानों और कृषि उत्पादक संगठनों के साथ मिलकर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कराएंगी।
Ethanol Plant Motipur , क्यों है महत्वपूर्ण इथेनॉल का उत्पादन|Production Of Ethanol Plant
भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी तक इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में भारत में पेट्रोल के साथ 8.5% इथेनॉल मिश्रित होता है। इस निर्णय से बिहार जैसे मक्का उत्पादक राज्य में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही राज्य की आर्थिक स्थिति भी ठीक हो सकती हैं।
Table of Contents
Bharat Oorja Distilleries Private Limited
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बुधवार को मोतीपुर के मुरारपुर और बेला बैग क्लस्टर में देर रात तक तैयारी चलती रही। मोतीपुर के मुरारपुर में भव्य स्टेज बन रहा है। 80 फीट लंबा और 50 फीट चौड़े स्टेज पर 40 लोगों के बैठने के लिए सोफा व कुर्सी लगाई जा रही है। और लोगो के लिए 4000 कुर्सियों का व्यवस्था किया गया है, आप लोगो अनुरोध है की भरी से भरी संख्या में उपस्थीत हो।
बेला में लिया जायजा
बेला बैग क्लस्टर में तैयारियों का बुधवार शाम उद्योग विभाग के ऊपर मुख्य सचिव संदीप पौड्रिक, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी और उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित ने जायजा लिया।
दो जगह हेलीपैड
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मोतीपुर के मुरारपुर के रातल मैदान में और बेला के भारत वैगन कैंपस में हेलीपैड का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री मुरारपुर में सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए भी तैयारी की गई है।
कुछ समयों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को बदल दिया गया है
मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर छह अप्रैल की सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक शहर के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। इस संबंध में एसडीएम पूर्वी व नगर डीएसपी ने आदेश जारी किया है। हाथी चौक से मिठनपुरा व नारायण पुर जाने वाली गाड़ियां अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी व पक्कीसराय रोड से चलेंगी। सादपुरा से मिठनपुरा आने वाले वाहन अघोरिया बाजार, कलमबाग व आमगोला से जाएंगे। दिघरा चौक से नारायणपुर बैग कलस्टर तक गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। सभी गाडी कच्ची पक्की से शहर की ओर जा सकेगी। मोतीपुर से एनएच होते हुए सीएम बेला पहुंचेंगे।
इसे भी पढ़े :- Bihar Jati Code Pdf, Bihar Caste Code List, बिहार जाति कोड 2023
इसे भी पढ़े :- सरकारी योजना के बारे में पढ़े।
इसे भी पढ़े :- Medhasoft Scholarship, Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2023
इसे भी पढ़े :- नया बिजनेस आइडिया – New Business Ideas in Hindi