बिहार विधानसभा चुनाव आगामी 6 नवंबर 2025 और 11 नवंबर 2025 को होने वाला जिसका नतीजा 14 नवंबर 2025 आएगा। ऐसे में बिहार के वैसे लोग जो बाहर में रह रहे हैं ओ वोटर अपना Online Vote Bihar में कर सकते हैं। Online Vote करने के लिए सभी मत्वपूर्ण जानकारी निचे जरूर पढ़े।
Online Vote Bihar
Online Vote Bihar के वैसे लोगो के लिए यह सुविधा बनाया गया है, जो बिहार के वोटर हैं, मगर वर्तमान समय किसी दूसरे देस, राज्य या किसी दूसरे शहर रह रहे हैं और अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं, बिना अपने गाँव गए Online Vote कर सकते हैं।
चुनाव आयोग द्वारा एक Application बनाया गया जो अपने मोबाइल से Online Vote डालने की सुविधा प्रदान करता करता हैं। ऑनलाइन वोट वैसे लोग ही कर सकते हैं जिनका नाम वोटर लिस्ट होगा इसके साथ उनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर रहेगा।
Table of Contents
मोबाइल से वोट कैसे डालें 2025, ऑनलाइन वोटिंग कैसे करें?
मोबाइल से ऑनलाइन वोटिंग करने वाला बिहार देश का पहला राज्य हैं, जो 2025 में सबसे पहले ऑनलाइन मोबाइल App के माध्यम से वोट डालने का सुविधा शुरू किया हैं, जिससे वोट बिना बूथ पर गए भी वोट दे सकता हैं। ऑनलाइन वोट करने के लिए निचे बताये गए App का इस्तेमाल करना होगा, और बताये गए Step को अपनाना होगा।
Bihar e Voting App Download
Bihar e Voting App Download करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store App Open करना हैं, उसमे Search करना हैं eVoting (SEC BIHAR) उसके बाद आपके डिस्प्ले पर Install का ऑप्शन आयेगा उस पर दबा कर install करना हैं। App 12.47 MB का होगा। Download eVoting App


Install होने के बाद Open करना हैं।


यहां Check Box पर Click Agree (सहमति) पर दबाना हैं। जब आपके मोबाइल App खुलेगा तो नगरपालिका उप-निर्वाचन 2025 और निचे ई-वोटिंग ऑनलाइन मतदान लिखा मिलेगा, तो परेशान नही होना हैं, चुनाव के दिन इसे अपडेट कर दिया जायेगा।
अभी पंजीकरण भी नही होगा, जब App Update होगा उसके बाद ही आप Online Vote करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
E Voting Bihar Registration Online
App में Registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना हैं, उसके बाद आपको By EPIC और By Name Search करने का ऑप्शन मिलेगा।

उसके निचे Register For eVoting पर दबा कर आगे का प्रक्रिया पूरा करना हैं, उसके बाद आप ऑनलाइन वोट कर सकते हैं।
सारांश
आज के इस आर्टिकल Online Vote Bihar से सम्बंधित जैसे Online Vote Kaise Dalen, Online Vote Kaise De, Online Voting in Bihar assembly Election, E Voting Registration, First E voting in Bihar के बारे में जानकारी प्राप्त किये हैं। आपके सेवा में www.BiharForm.com
इस लेख को जीतलाल कुमार द्वारा लिखा गया है। जो www.BiharForm.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। जीतलाल कुमार ने राजनीती शास्त्र से स्नातक किये है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाये हैं साथ में Cyber Cafe और Digital Marketing के क्षेत्र में काम करते हैं, इनके पास 6 साल का अनुभव हैं।