DRA Certificate Online Apply Process in Hindi: DRA जिसे Debt Recovery Agent नाम से जाना जाता है जो एक प्रकार का पद है यह पद बैंकिंग सेक्टर में Loan Recovery Agent के रूप में कार्य करते है।
Table of Contents
DRA Certificate को IIBF (Indian Institute of Banking and Finance) के द्वारा जारी किया जाता है जो एक Certification Course होता है। इस कोर्स को करने से पहले IIBF DRA Exam को पास करना होता है, उसके बाद DRA Certificate के मदद से लोन रिकवरी एजेंट बनकर बैंक के लिए काम कर सकते है।
अगर आप CSP (Customer Support Point) यानि ग्राहक सेवा केंद्र मिनी बैंक खोलना चाहते है, तब आवेदन करने के दौरान आपसे DRA Certificate की मांग किया जाता है। अगर आप बैंकिंग सेक्टर में एजेंट के रूप में नौकरी करना चाहते है
तब आपके पास IIBF DRA Certificate का होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप IIBF Certificate Apply Online: How To Apply IIBF Registration के बारें में जानना चाहते है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में DRA Certificate Online Apply Process in Hindi के बारें में विस्तृत जानकारी जानने को मिलेगा।
डीआरए प्रमाण पत्र क्या होता है – DRA Debt Recovery Agent Certificate in Hindi, Dra Certificate Kya Hota Hai
यह एक तरह का प्रमाणपत्र होता है जो एक व्यक्ति को एक डेब्ट रिकवरी एजेंट (Debt Recovery Agent) के रूप में काम करने की अनुमति देता है। यह प्रमाणपत्र उन व्यक्तियों के लिए आवश्यक होता है जो बैंकों, वित्तीय संस्थानों या अन्य ऋण देने वाले संस्थानों के नाम पर बकाया राशि की वसूली के लिए काम करने का इच्छुक होते हैं।
इस तरह के सर्टिफिकेट को “भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान” के द्वारा जारी किया जाता है। यह एक मान्यता प्रदान करता है कि व्यक्ति कानूनी रूप से बकाया राशि की वसूली करने के लिए योग्य है और वे डेब्ट रिकवरी कार्यों को निष्पादित करने में सक्षम हैं।
इसके अलावा व्यक्ति किसी भी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र मिनी बैंक खोलकर अपना एक नया बिजनेस की शुरुआत करना चाहता है, तब उनको इसका लाइसेन्स देने से पहले IIBF DRA Certificate की मांग किया जाता है, जो आईडी देने में राह आसान बना देती है।
All Excel Formulas Pdf Download करें सिर्फ 2 मिनट में।
DRA Full Form, डीआरए फुल फॉर्म
DRA का पूरा नाम Debt Recovery Agent होता हैं, जिसे ऋण वसूली एजेंट कहा जाता हैं। इनका काम मुख्यरूप से कंपनी के माध्यम से दिया गया लोन का वसूली करना होता हैं। जो एक प्रकार का पद है यह पद बैंकिंग सेक्टर में Loan Recovery Agent के रूप में कार्य करते है| बैंक के अलावां फाइनेंस कंपनी में भी होता हैं।
डीआरए सर्टिफिकेट कैसे मिलता है – How To Get A DRA Certificate Online
अगर आप DRA Certificate प्राप्त करना चाहते है, तब आपको IIBF द्वारा प्रत्येक महीने आयोजित DRA Certification Exam को पास करना होगा। उससे पहले आपको DRA Certificate Exam Registration Online करना होगा।
जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड आयोग के वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। एग्जाम के दिन परीक्षा देकर इसमें पास करने के बाद आपका प्रमाण-पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है, जिसे अपने लॉगिन आईडी के मदद से डाउनलोड किया जा सकता है। इस तरह DRA Certificate पाया जा सकता है।
Eligibility Criteria For DRA Certificate Online Apply
Debt Recovery Agent Certificate प्राप्त करने से पहले आवेदको को IIBF DRA Certificate Exam को पास करना होगा, जिसमें शामिल होने के लिए आवेदकों को नीचे दिया गया सभी पात्रता को पूरा करना होगा: –
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- उनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12th या उससे अधिक होना चाहिए
Documents Required For DRA Certificate Online Apply
अभ्यर्थियों से IIBF DRA Certificate Exam Registration करने के दौरान नीचे दिया गया सभी प्रकार के दस्तावेजों की मांग किया जा सकता है: –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण-पत्र
- मोबिए नंबर
- ईमेल आईडी dra certificate fees
- सिग्नेचर
Application For DRA Certificate Fees Online Apply
DRA Exam Registration Fee में आवेदकाओं को कुछ इस प्रकार आवेदन शुल्क देना पड़ेगा: –
Exam Attempt | Application Fees |
पहली बार एग्जाम देने पर | 800/- रूपए |
दूसरी बार एग्जाम देने पर (120 दिनों के अंदर) | 400/- रूपए |
दूसरी या तीसरी बार एग्जाम देने पर (120 दिनों के बाद) | 800/- रूपए |
DRA Certificate Exam Pattern – DRA Certificate Online Registration
अभ्यर्थियों से IIBF DRA Certification Examination में 90 हुविकल्पीय प्रश्नों के साथ 100 अंकों की परीक्षा ली जाती है। जिसे आवेदक के राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में कैंडीडेट्स से परीक्षाओ में पूछा गया सवाल इन विषयों का होता है: –
DRA Exam, Debt Recovery Agent Exam
Model – A | Basics of Banking, Principles of Banking, Structure and Functions of Banking, Retail Banking, E-Banking, Know Your Customer (KYC) Norms, Outline of Various Banking Products including Home Loans, Consumer Loans, Credit Cards and Agricultural Credit Products |
Model – B | Communication Skills, Telephone Etiquette, Interpersonal Skills, Negotiation And Persuasive Skills, Personal Etiquette, Analytical Ability, Code Of Conduct, Rbi Guidelines, Banking Guidelines And Case Studies |
डीआरए एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – DRA Certificate Online Apply Process in Hindi
अगर आप डेब्ट रिकवरी एजेंट बनकर बैंकिंग या गैर-बैंकिंग क्षेत्रों में काम करना चाहते है या अपना ग्राहक सेवा केंद्र मिनी बैंक खोलना चाहते है, उसके लिए आपको DRA Exam को देना होगा। आगे बताया गया IIBF DRA Exam Online Registration करके DRA Certificate Online Apply कर सकते है: –
Step 1 – IIBF Portal पर जाएं
Debt Recovery Agent Certificate Online Apply करने के लिए आवेदको को सबसे पहले गूगल पर IIBF लिखकर सर्च करना होगा और पहला लिंक पर क्लिक करना है, इस तरह वह भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाते है।
Step 2 – Apply Non-Members)
उसके बाद होम पेज के मेनू में दिया गया BC/BF पर क्लिक कर Apply (Non-Members) के लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आप इसके लॉगिन पर पर आ जाएंगे।
Step 3 – DRA Certificate Exam Registration
अब आपको सबसे नीचे दिया गया लिंक If you have not registered, Click here to register के लिंक पर क्लिक करें।
Step 4 – DRA Examination Application Registration
अब आपके सामने डीआरए सर्टिफिकेट एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जिसमें Basic Details में सबसे पहले अपना First Name और Last Name दर्ज करें।
उसके बाद Contact Details में सबसे पहला अपना Full Address के रूप में अपना गाँव/शहर, पोस्ट, जिला, राज्य का चयन कर 6 अंकों का अपना एरिया पिन कोड दर्ज करें।
अब अपना Date of Birth दर्ज कर Gender का चयन करें और Qualification और Specify का चयन करें। उसके बाद Email, Mobile Number दर्ज कर Aadhaar Card Number दर्ज करें।
Step 5 – Documents Upload
उसके बाद आवेदक को अपना Passport Size Photo, Signature अपलोड करने के बाद अपने अनुसार ID Proof का चयन करने के बाद उसका Number देना है और उसे भी अपलोड कर देना है।
Step 6 – Exam Details
उसके बाद आपका एग्जाम कब लिया जाएगा, उसकी तारीख देखा जा सकता है। अब अपने अनुसार Examination Language Medium का चयन कर Exam Center सेलेक्ट करें।
यह सब भरने के बाद Disability की जानकारी भरकर दिख रहा कैप्चा कोड को भरें और Preview and Proceed for Payment बटन पर क्लिक करें।
Step 7 – Online Payment
उसके बाद अपने डेबिट कार्ड या अन्य किसी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट प्रक्रिया को पूर्ण करें। जो आपके आवेदन के प्रारूप के अनुरूप देना होगा।
Step 8 – Final Submit
अब DRA Certificate Examination Form Final Submit करना है। इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है। अब एग्जाम के 5 दिन पहले आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर IIBF DRA Exam Admit Card भेज दिया जाएगा, इसके अलावा अपने अकाउंट में लॉगिन करके डाउनलोड किया जा सकता है।
DRA Certificate Download कैसे करें?
अगर आप डीआरए सर्टिफिकेट एग्जाम को सफलतापूर्वक पास कर चुके है, तब आपका DRA Certificate IIBF Portal पर अपलोड कर दिया जाता है, जिसे नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करने के बाद डाउनलोड किया जा सकता है: –
- इसके लिए सबसे पहले आपको IIBF Portal पर जाना होगा।
- उसके बाद ऊपर में दिया गया Apply Now के बटन पर क्लिक कर Download e-Certificate के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड को भरकर Get Details के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपका डिटेल्स आ जाएगा। जहां पर दिया गया e-Certificate के बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आपका DRA Certificate Download हो जाएगा।
Important Links – DRA Certificate Online Apply |
|
DRA Certificate Online Apply | Registration || Login |
IIBF Account Forget Password | Forgot Here |
DRA Certificate Exam Admit Card | Download Now |
DRA Certificate Exam Result Check | Check Here |
DRA e-Certificate Download | Download Now |
DRA Duplicate Certificate Apply Online | Apply Now |
IIBF DRA Certificate Official Website | Click Here |
हमेशा Update रहने के लिए Group Join करें। |
Telegram |
FAQ’s
डीआरए प्रमाण पत्र के लिए कौन पात्र है?
How do I download DRA IIBF certificate?
You Download DRA IIBF certificate From IIBF Official Website.
Conclusion
आज के लेख में हमने DRA Certificate Online Apply Process in Hindi जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा DRA Exam Certificate Download कैसे करें के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
इसे भी पढ़े :- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म डाउनलोड करें।