यदि आप मैट्रिक पास किये हैं और सोच रहे हैं की Matric Pass Ka Paisa Kab Milega तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। इस आर्टिकल में आपको 10वीं पास का स्कॉलरशिप कब आएगा से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जायेगा। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Matric Pass Scholarship क्या हैं?
मैट्रिक पास स्कॉलरशिप बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही एक छात्रवृति योजना हैं। जिसके अंतर्गत बिहार बोर्ड से पास 1st और 2nd Division से करने वाले छात्र/छात्राओ को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10,000 और 8,000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना हैं। इसे मैट्रिक पास स्कॉलरशिप के नाम से भी जाना जाता हैं।
Matric Pass Scholarship Kisko Milta Hai?
मेट्रिक पास स्कॉलरशिप 1st और 2nd Division से पास करने वाले छात्र/छात्राओ को मिलता हैं, जो छात्र/छात्राओ 1st Division से पास करते हैं, उन सभी को इस योजना का लाभ मिलता हैं। चाहे ओ किसी भी Category [General, Bc, Ebc, St, Sc,] से हो |
Table of Contents
यदि 2nd Division से पास करने वाले सभी छात्र/छात्राओ को इस योजना का लाभ नही दिया जाता हैं। इसके लिए Category [St, Sc,] से होना अनिवार्य हैं। मतलब जो छात्र/छात्राओ 2nd Division से पास करते हैं और Category [St, Sc,] से संबंध नही रखते हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ नही मिलेगा।
Matric Pass Ka Paisa Kab Milega Highlight
आर्टिकल का नाम | 10वीं पास का स्कॉलरशिप कब आएगा? |
राज्य जिसमे योजना लागु हैं | बिहार |
लाभ्यर्थी | मैट्रिक 1st और 2nd Division से पास छात्र/छात्रा |
लाभ | 10000, 8000 |
आवेदन | ऑनलाइन |
आवेदन अंतिम तिथि | खत्म हो चूका हैं। अब नया आवेदन संभव नही हैं। 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | medhasoft.bih.nic.in |
Mukhyamantri Bc Ebc Scholarship Bihar, Apply, Last Date 2023-24
Matric Pass Ka Paisa Kab Milega?
यदि आप भी या आपके परिवार, रिस्तेदार में कोई मैट्रिक पास किये हैं, और मन में यह सवाल बार-बार आता हैं की मैट्रिक पास का पैसा कब मिलेगा तो जानकारी के लिए आपको बता दे मैट्रिक पास का पैसा छात्र/छात्राओ के बैंक खाता में आना शुरू हो चूका हैं।
यदि आपका पैसा अभी तक नही आया है और आपका आवेदन Final Submit हो गया हैं। तो आपको अपने User Id और Password से Login करके आवेदन का Status चेक करना चाहिए। कई छात्र/छात्राओ का आवेदन Finalaze नही होने कारण भी पेमेंट नही हुआ हैं। क्योकि वैसे छात्र/छात्राओ का आवेदन अभी Pending में ही हैं।
10वीं पास का स्कॉलरशिप कब आएगा?
ऊपर बताये गए सभी Step को ध्यान से चेक करने के बाद आपको यदि किसी प्रकार की गलती नही मिलता हैं, तो आपका पैसा अब तुरंत आपके बैंक खाता में आ जायेगा। यदि किसी प्रकार से आपका फॉर्म फाइनल Submit नही हुआ हो तो आपको पुनः Finalaze कर देना चाहिए।
Finalaze करने के 1 महीने के अंदर आपका पैसा आपके बैंक खाता में Credit हो जायेगा। यदि आधार लिंक नही होगा तो आपका पैसा नही आएगा, क्योकि पैसा डायरेक्ट Dbt के माध्यम से ट्रांसफर होता हैं।
Matric Pass Scholarship User Id And Password Bihar Board
यदि आप मैट्रिक पास स्कॉलरशिप के लिए Registration कर चुके हैं, और Registraion Under Process में हैं तो आपको User Id और Password के लिए कुछ दिन और इंतिजार करना चाहिए।
नोट:- यदि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक और NPCI लिंक होगा तब भी आपका User Id और Password Pending में हो सकता हैं। तो आपको बैंक खाता और NPCI लिंक हैं या नही ये भी चेक कर लेना चाहिए।
Matric Pass Scholarship User Id And Password Online Check
User Id और Password मैसेज के माध्यम से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आता हैं। यदि आपका User Id और Password अभी तक नही आया हैं तो आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना User Id और Password अपने मोबाइल पे Resent करके प्राप्त कर सकते हैं। और अपना आवेदन Finalaze कर सकते हैं। जिससे आपका पैसा आपके बैंक खाता में आ जाये।
User ID और Password प्राप्त करने के लिए आपके पास आपका Registration Number और आपका Registration में रजिस्टर मोबाइल आपके पास होना अनिवार्य हैं, क्योकि Otp और User Id और Password उसी मोबाइल पर मेसैज के माध्यम से जायेगा।
Important Link
Apply Online | Date Over |
Application Form Final Sumit | Click Here |
Get User ID and Password | Click Here |
View Application Status | Click Here |
Forgot User ID and Password | Click Here |
Scholarship Ka Paisa Kaise Check Kare आया की नही?
FAQ’s
मैट्रिक पास का पैसा कब मिलेगा 2023 date Bihar?
यदि आप आवेदन कर दिए हैं और Finalaze भी कर दिए हैं और आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हैं, तो आपका पैसा बहुत ही जल्द आपके बैंक खाता में आ जायेगा, कई छात्र/ छात्रों का पैसा आ चूका हैं। आप अपना आवेदन का Status भी ओफिसिअल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
मैट्रिक पास का पैसा कब मिलेगा 2024 date
अभी 2024 का मैट्रिक परीक्षा नही हुआ हैं, ऐसे मैट्रिक पास 2024 का पैसा आना संभव नही हैं। 2024 में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद में मैट्रिक पास 2024 का पैसा आएगा।
पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि क्या है?
30 सितम्बर 2023 आवेदन का अंतिम तिथि था। अब आवेदन बंद हो चूका हैं।
मैं बैंक खाते में अपनी छात्रवृत्ति राशि की जांच कैसे कर सकता हूं?
आप अपने बैंक खाता में अपना बैंक पासबुक अपडेट करवा कर चेक कर सकते हैं, या आज कल ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा बैंक देती हैं आप इस माध्यम से भी ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं।
आधार कार्ड से छात्रवृत्ति कैसे चेक करें?
आधार कार्ड से छात्रवृति चेक करने के लिए आपको बैंक या किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना होगा और वहाँ आधार कार्ड से आप अपने बैंक का पैसा चेक करने के साथ अंतिम 10 लेनदेन का स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बिहार बोर्ड मेट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा और वहाँ मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना वाले टैब पर क्लिक करके अपना आवेदन कर सकते हैं।
मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप 2023 kab aayega
पैसा आना शुरू हो चूका हैं, आप अपने आवेदन का Status चेक करे और बैंक खाता आधार कार्ड कार्ड से लिंक हैं या नही चेक करे। लिंक नही होने पर पैसा नही आएगा।
मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप 2023 Official Website
मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न स्कॉलरशिप ऑफिसियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in हैं, इस वेबसाइट से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और Status भी चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप 2023 ऑनलाइन डेट
बिहार बोर्ड मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न स्कॉलरशिप 2023 ऑनलाइन डेट 30-09-2023 अंतिम था। जो अब खत्म हो चूका हैं।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में Matric Pass Ka Paisa Kab Milega, 10वीं पास का स्कॉलरशिप कब आएगा? से सम्बंधित जानकारी पढ़े हैं। यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये और अपने दोस्त,परिवार और रिस्तेदार के साथ शेयर करें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपको दिल ♥ से धन्यवाद।