आज के समय में Mutual Fund में निवेश करना सबसे अच्छा और अच्छा Return वाला Invest का तरीका माना जाता हैं, इसके लिए Mutual Fund Kyc Form भरना अनिवार्य हैं। आज के समय में प्रत्येक युवा निवेश का ऑप्शन ढूंढता हैं, तो युवाओ के लिए Invest के लिए पहली पसंद हैं Mutual Fund और इसमें Invest करने का सही तरीका हैं SIP.
मगर Mutual Fund में निवेश करने से पहले KYC करना अनिवार्य हैं, तो सबसे पहले Mutual Fund Kyc Form की जरुरत होता हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mutual Fund Kyc Form से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं।
Mutual Fund Kyc Form क्या हैं?
जब भी कोई नया निवेशक म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का योजना बनता हैं, तो सबसे पहले उन्हें अपना KYC करना होता हैं, जिसके माध्यम निवेश की सभी जानकारी प्राप्त हो सके। Kyc Form 2 पेज का होता हैं। जिसमे निवेशक को अपनी पूरी जानकारी देना होता हैं। उसके बाद उसे रजिस्टर संस्था में जमा कराना होता संस्था के माध्यम से KYC प्रक्रिया होने के बाद निवेश Mutual Fund/SIP में निवेश कर सकता हैं।
Table of Contents
KYC का पूरा नाम Know Your Customer होता हैं, इसे हिंदी में “अपने ग्राहक को जानें” होता हैं।
म्यूचुअल फंड में KYC कैसे करें?
म्यूच्यूअल फण्ड KYC करने लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका उपलब्ध हैं, अपनी सुविधा के अनुसार किया जा सकता हैं, ऑनलाइन करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए आपके पास बैंक चेक बुक भी होना चाहिए, इसके साथ आपका एक Live Photo भी खींचना होगा।
यदि आप ऑफलाइन Kyc करते हैं तो निचे दिए गए फॉर्म को भरना होगा, फॉर्म पर फोटो चिपकना होगा, हस्ताक्षर करना होगा, उसके Kyc करने वाली किसी संस्था में जामा करना होगा, वहाँ से आपका Kyc प्रक्रिया पूरा किया जायेगा।
Mutual Fund KYC का फॉर्म कैसे भरें?
म्यूच्यूअल फण्ड केवाईसी फॉर्म भरना बिलकुल आसान एवं सरल प्रक्रिया केवाईसी फॉर्म में नाम, माता, पिता का नाम, स्थाई पत्ता, अस्थाई पत्ता, जन्म तिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर या अन्य दस्तावेज का नंबर लिखना होता हैं।
म्यूचुअल फंड केवाईसी में ऑनलाइन पता कैसे बदलें?
म्यूच्यूअल फण्ड केवाईसी स्थिति ऑनलाइन अपने मोबाइल से देखने के लिए आपको CAMSCRA के वेबसाइट पर जाना होगा और My KYC Status वाले ऑप्शन पर अपना पैन कार्ड नंबर I’m not a robot पर क्लिक करना हैं उसके बाद Submit पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Mutual Fund Kyc Form Pdf Download
यदि आप भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते हैं, निचे दिए लिंक से फॉर्म डाउनलोड करके भर कर अपना केवाईसी प्रक्रिया पूरा करके Mutual Fund/SIP Invest शुरू कर सकते हैं।
सारांश
आज के इस आर्टिकल में आपको Mutual Fund Kyc Form के बारे में बताया गया हैं, और साथ Mutual Fund Kyc Status चेक करने के बारे में बताया गया हैं।
इस लेख को जीतलाल कुमार द्वारा लिखा गया है। जो www.BiharForm.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। जीतलाल कुमार ने राजनीती शास्त्र से स्नातक किये है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाये हैं साथ में Cyber Cafe और Digital Marketing के क्षेत्र में काम करते हैं, इनके पास 6 साल का अनुभव हैं।