एनपीसीआई हमारें जीवन मे हर दिन एक बहुत बड़ा रोल निभा रहा है जिससे आपको भी NPCI Kya Hai, NPCI Full Form in Hindi, NPCI Link Status के बारें में अवश्य जानना चाहिए|
NPCI Kya Hai – एनपीसीआई क्या है? |
NPCI Kya Hai, Full Form, Work, Aadhaar Link Process in Hindi – एनपीसीआई भारत में डिजिटल बैंक ट्रांजेक्शन पर नज़र रखने वाली एक निगम संस्था है NPCI Payment भारत में retail payment और settlement system के संचालन के लिए एक umbrella organization है,
जो भुगतान और निपटान प्रणाली के प्रावधानों के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है। भारत में सभी बैंक पर नज़र रखने वाली आरबीआई की सहयोग से वर्ष 2008 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की स्थापना किया था,
Table of Contents
तब से लेकर इसने कई तरह के स्वदेशी प्रॉडक्ट RuPay, IMPS, NACH, ABPS, AePS, NFS, UPI, Bharat Bill Payment System और NETC को बनाया है जो भारतीय बैंक प्रणाली में बेहतरीन काम करता है। आज के वक़्त में इंडिया में डिजिटल ट्रांजेक्शन को NPCI के मदद से ही किया जा रहा है।
एनपीसीआई हमारें जीवन मे हर दिन एक बहुत बड़ा रोल निभा रहा है जिससे आपको भी NPCI क्या है, फुल फॉर्म, कैसे काम करता है के बारें में अवश्य जानना चाहिए, जिससे आपको भी एनपीसीआई आधार लिंक कैसे करें, npci ka matlab kya hota hai के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
NPCI क्या होता है – What is NPCI in Hindi
यह एक भुगतान प्राणली सिस्टम है जिसकी मदद से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बड़ी ही आसानी से कुछ ही सेकेंड में किया जा सकता है। भारत में जितने भी तरह के डिजिटल ट्रांजेक्शन होते है वह एनपीसीआई के मदद से ही होता है साथ ही यह हर तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर निगरानी रखता है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए काम करता है, जिसका स्वामित्व भारत के कई बैंकों के पास है। NPCI के द्वारा RuPay जैसे डेबिट कार्ड सिस्टम UPI के जैसे फास्ट ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सिस्टम को बनाया गया है।
आसान भाषा में कहें तो, एनपीसीआई भारत में कैशलेश ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देती है साथ ही हर digital transaction को कंट्रोल करती है। यह संस्था आरबीआई के अंतर्गत कार्य करती है जो अपनी भूमिका बैंक लेन-देन और नए पेमेंट सिस्टम को बनाने साथ ही उसे प्रोत्साहित करने के रूप में जाना जाता है।
NPCI Full Form in Hindi – एनपीसीआई का फुल फॉर्म |
NPCI जिसका पूरा नाम “National Payments Corporation of India” होता है जिसे “भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम” भी बोला जाता है। यह एक ऐसी सरकारी संगठन है जो स्वदेशी डिजिटल पेमेंट प्रॉडक्ट RuPay, IMPS, NACH, ABPS, AePS, NFS, UPI, Bharat Bill Payment System और NETC को बढ़ावा देती है।
यह सभी प्रोडक्टस इसी के द्वारा डेवलप किया गया है। आज के वक्त में NPCI के द्वारा बनाया गया पेमेंट सिस्टम की मांग दूसरे देशों में है इसकी सबसे यह है कि यह तेजी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को करने में सक्षम होता है। जिसका इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते है।
- N – National (राष्ट्रीय)
- P – Payment (भुगतान)
- C – Corporation (निगम)
- I – India (भारत)
NPCI Ka Matlab Kya Hota Hai – Meaning of NPCI in Hindi
एनपीसीआई का मतलब National Payments Corporation of India होता है जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के रूप में जाना जाता है। यह एक सरकारी संगठन है जिसे Reserve Bank of India और Indian Bank Association ले द्वारा निगम के रूप में स्थापित किया गया है।
जो भारत में retail payment और settlement system पर नज़र रखता है तथा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान और निपटान प्रणाली के लिए भारत में संपूर्ण बैंकिंग प्रणाली है। इस तरह कहा जा सकता है कि NPCI का अर्थ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की फ़ैसिलिटी देने वाली पेमेंट सिस्टम है।
NPCI का क्या काम होता है – NPCI Works in Hindi
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का मुख्य कार्य ऑनलाइन बैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन को सरल और सुलभ बनाना है यह अपने UPI प्रॉडक्ट की मदद से कुछ ही सेकेंड में एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में कैशलेश ट्रांजेक्शन को कुछ ही सेकेंड में अब तक के सबसे फास्ट पेमेंट सिस्टम की मदद से कर देता है।
कस्टमर्स की डिमांड और उनकी नॉलेज को देखते हुये, एनपीसीआई के द्वारा अपने पेमेंट सिस्टम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिससे हर कोई बड़ी ही आसानी से बैंकिंग ट्रांजेक्शन को पूरा कर सकता है साथ ही यह आधार लिंकिंग बेस पर भी काम करता है जिससे फिंगर प्रिंट से भी बैंकिंग ट्रांजेक्शन को किया जा सकता है।
NPCI Mapper Kya Hota Hai – एनपीसीआई मैपर क्या होता है? |
एनपीसीआई मैपर एक बैंक को आधार संख्या से जोड़ने की एक प्रक्रिया है, जिसे एनपीसीआई द्वारा संबंधित बैंक को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के लिए सुविधा प्रदान की जाती है, जिसे डायरेक्ट बेनीफिट्स ट्रांसफर सुविधा को बैंक खाते से आधार नंबर के साथ जोड़ा जाता है।
NPCI Link Status – एनपीसीआई लिंक स्टेटस |
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बहुत ही आसानी Npci Link है या नही उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट www.resident.uidai.gov.in पर जाना हैं।
फिर आपको My Aadhar वाले सेक्शन पर जाना हैं, फिर आपको Check Aadhaar/Bank Seeding Status पर Click करना हैं। उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना हैं फिर Enter Security Code डालना हैं, उसके बाद Send OTP पर Click करना हैं। आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल पर OTP जायेगा उसे यहॉँ डालना हैं। उसके बाद NPCI Link Status आपके सामने आ जायेगा।
NPCI DBT Kya Hai – What is NPCI DBT in Hindi |
जब किसी व्यक्ति का आधार कार्ड उसके बैंक अकाउंट के साथ एनपीसीआई डीबीटी के साथ लिंक होता है तब सरकार की ओर से विभिन्न तरह के योजनाओं के द्वारा दिया जाने वाला पैसा जब लाभार्थी के अकाउंट में भेजा जाता है तब NPCI DBT (Direct Benefits Transfer) की मदद लिया जाता है इससे लाभार्थी का जो भी बैंक अकाउंट एनपीसीआई से लिंक होता है उसमें पैसा ऑटोमेटिक चला जाता है।
NPCI Server Kya Hai – What is NPCI Server in Hindi |
Electronic Banking Transaction को एनपीसीआई सर्वर के मदद से किया जाता है जहां पर हर बैंकिंग ग्राहकों का डाटा, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हिस्ट्री, रियल टाइम पेमेंट का डाटा स्टोर रहता है जिस पर एनपीसीआई के साथ आरबीआई और आईबीए की नज़र हमेशा रहती है।
NPCI Promoters Banks List
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- कैनरा बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- सिटी बैंक
- एचएसबीसी
NPCI Payment System All Products List
एनपीसीआई के द्वारा कई तरह के डिजिटल पेमेंट प्रोडक्टस को बनाया जा चुका है जो बैंकिंग प्रणाली में अहम रोल निभा रही है जिसकी चर्चा आगे किया गया है: –
- RuPay – यह एक मल्टीफंक्शनल फाइनेंसियल सर्विस सिस्टम है जो भारत के लगभग सभी बैंक के द्वारा ग्राहकों को RuPay Debit और Credit Card दिया जाता है जिस पर ट्रांजेक्शन का कोई भी शुल्क नही लिया जाता है।
- IMPS – जिसे Immediate payment service भी बोला जाता है इसकी मदद से नेट बैंकिंग के माध्यम से किसी भी बैंक खाता में तत्काल पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है।
- NACH – National automated clearing house का काम सभी बैंक्स में होने वालें वैल्यू ट्रांजैक्शन तथा उच्च वैल्यू ट्रांजैक्शन को एक पेमेंट सिस्टम प्रदान करने का कार्य करता है।
- ABPS – इसे Aadhar Payment Bridge System के नाम से भी जाना जाता है जिसका कार्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आधार नंबर से Direct Benefit Transfers के जरिये पैसा ट्रांसफर करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
- AePS – इसका पूरा नाम Aadhaar Enabled Payment System होता है जो बैंक ग्राहकों को अपने आधार नंबर से बायोमेट्रिक अंगूठे (अंगूठा के निशान) से पैसा निकासी का सुविधा प्रदान करता है।
- NFS – जिसे National Financial Switch बोला जाता है जिसके मदद से ग्राहक अपने एटीएम कार्ड के द्वारा एटीएम मशीन से पैसा निकासी, नगद जमा, बैलेंस चेक करते है।
- UPI – पेमेंट सिस्टम में सबसे तेजी से ट्रांजेक्शन करने वाली Unified Payments Interface रियल टाइम इंटरबैंक पेमेंट सिस्टम है जिसकी मदद से कुछ ही सेकेंड में ऑनलाइन पैसो की लेन देन कैशलेश किया जाता है।
- Bharat Bill Payment System – इसके मदद से ग्राहक अपने बैंक खाते का इस्तेमाल कर ऑनलाइन बिजली के बिल, एलपीजी बिल, लैंडलाइन बिल, DishTV recharge, prepaid या postpaid mobile recharge, broadband bill जमा कर सकते है।
- NETC – National Electronic Toll Collection एक Radio-Frequency Identification Payment System है जो टोल प्लाज़ा पर लगा एक सिस्टम होता है जो वाहनो पर लगा FastTag Sticker Code को रीड कर संबन्धित व्यक्ति के अकाउंट से टोल टैक्स के पैसे को डेबिट कर लेता है।
FAQ’s
एनपीसीआई बैंकिंग क्या है?
NPCI का बैंकिंग में पूरा नाम “नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया” होता हैं, आज कल सरकारी योजना से सम्बंधित जुड़े पैसा अपने बैंक खाता में लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट NPCI से लिंक होना अनिवार्य होता हैं। ये RBI और IBA द्वारा किया गया एक पहल हैं।
हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें। |
Telegram |
इसे भी पढ़े:–
- चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे?
- खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
- फ्लाइट में कितने पैसे की अनुमति है?
- विवाह प्रमाण पत्र | Marriage Certificate Form
- अविवाहित प्रमाण पत्र – Unmarried Certificate कैसे बनता हैं?
5 thoughts on “NPCI Kya Hai, NPCI Full Form in Hindi, NPCI Link Status 2024”