आज के समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड सभी के पैसा होता हैं। कभी कभार आधार कार्ड या पैन कार्ड गुम हो जाता हैं। तो इस प्राप्त करना बड़ी मुश्किल हो जाता हैं। अगर आपके साथ या आपके किसी प्रचित के साथ ऐसा समस्या हैं तो अब बिलकुल परेशान नही होना हैं। क्योकि हम आपको बताने वाले हैं की आधार से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते हैं घर बैठे।
Aadhar Card Se Pan Card Download करने के लिए मैं आपको Step By Step तरीका बताऊंगा जिसके सहयता से आप अपना Pan Card Download कर पाएंगे, तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। मैं आपको तरीका बताना शुरू करता हूँ।
Table of Contents
Aadhar Card Se Pan Card Download
जैसे की हम सभी जानते हैं की आज के समय में पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में माना जाता हैं। जिसका जरुरत बैंक खाता खोलते समय पड़ता हैं, इसके साथ ही यदि आप डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट, Forex Trading Account खोलना चाहते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य हैं। बिना पैन कार्ड के ये सभी अकाउंट आप नही खोल पाएंगे।
यदि आप किसी Business, व्यपार के लिए GST लेना चाहते हैं तब भी आपको पैन कार्ड का जरुरत पड़ता हैं या आप महँगा जमीन जायदाद और ज्वेलरी लेते समय भी पैन कार्ड नंबर माँगा जाता हैं।
अक्सर लोग तो पैन कार्ड तो बनवा ही लेते हैं, बरी समस्या तब आती हैं जब पैन कार्ड बनने के बाद गुम (खो) जाता हैं। क्योकि एक बार पैन कार्ड बनाने के बाद दुबारा पैन कार्ड बनवा भी नही सकते हैं। इस प्रस्थिति में आपको पुराना पैन कार्ड ही डाउनलोड करना पड़ता हैं। अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं तो आसानी से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधार से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करना हैं निचे देखे।
आधार से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
भारत में आप अपना पैन कार्ड 3 ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे की भारत में पैन कार्ड बनाने के सेवा देने वाली 2 कंपनी हैं। पहला NSDL और दूसरा UTI और तीसरा भारत सरकार का ऑफिसियल वेबसाइट ई फाइलिंग पोर्टल हैं।
- ई फाइलिंग पोर्टल
- NSDL Pan Card Download
- UTI Potral
नोट:- आपका पैन कार्ड जिस कंपनी के माध्यम से बना हैं उसी कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी दूसरे वेबसाइट से डाउनलोड नहीं होगा। हम यहाँ आपको एक-एक करके तीनो के बारे में बताएँगे।
हम यहाँ सबसे पहले भारत सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट ई फाइलिंग पोर्टल के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़े:- Pan Card में Father Name सुधार कैसे करें?
1. Income Tax के ई फाइलिंग पोर्टलपर जाये।
आधार से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Income Tax के ई फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा। जब आप Home Page पर जायेंगे तो बाये साइट में आपके सामने कई ऑप्शन मिलेगा आपको Instant E-Pan पर क्लिक करना हैं।
जैसे आप Instant E-Pan पर क्लिक करेंगे आपके सामने दूसरा इंटरफेस खुल कर आएगा जिसमे जिसमे 2 ऑप्शन मिलेगा Get New e-PAN और Check Status/ Download PAN यदि आपको नया पैन कार्ड अप्लाई करना हैं तो Get New e-PAN पर क्लिक करे। मगर यहाँ पर आपको Check Status/ Download PAN के निचे वाले Continue पर क्लिक करना हैं। क्योकि यहाँ हमलोग को आधार से पैन कार्ड डाउनलोड करना हैं। इसे भी पढ़े:- Pan Card कैसे बनाये?
Continue पर क्लिक करने के बाद फिर आपके सामने दूसरा इंटरफेस खुल कर आयेगा जहाँ आपको अपना आधार नंबर डालना हैं, फिर Continue पर क्लिक करना हैं। Click करने के बाद आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर Register होगा उस नंबर पर OTP जायेगा।
अब आपके Aadhar Registred Number पर OTP जायेगा, उसे डालना होगा। उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना हैं।
ई-पैन कार्ड डाउनलोड करें?
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर 2 ऑप्शन आएगा पहला View E-Pan और दूसरा Download E-PAN आपको यदि सिर्फ पैन कार्ड देखना हैं तो View E-Pan पर क्लिक करे, और पैन कार्ड डाउनलोड PDF करने के लिए Download E-PAN पर क्लिक करें। अब आपके कम्प्यूटर/मोबाइल में आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड हो चूका होगा।
Pan Card Download Pdf Password
जब आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा PDF Open करने के लिए आपसे Password मांगेगा, पासवर्ड में आपको अपना जन्म तिथि(DOB) डालना हैं। पासवर्ड कैसे डालना हैं? मान लीजिये की आपका जन्म तिथि 01-01-1990 हैं तो अपना Pan Card Password Format:- DDMMYYYY के में डालना जैसे:-01011990 डालना हैं।
जब आप इस Format में पासवर्ड डालेंगे तो आपका पैन कार्ड खुल जायेगा, और आपका पैन कार्ड दिख जायेगा, आप जरुरत के अनुसार चाहे तो इसे Print out भी करवा सकते हैं। या अपने Computer/Mobile में Save करके रख सकते हैं।
Pan Number Se Pan Card Download
Pan Number Se Pan Card Download करने के लिए भारत में 2 वेबसाइट हैं जिस भी वेबसाइट के माध्यम से आपका पैन कार्ड बना होगा उसी वेबसाइट से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों वेबसाइट के बारे में निचे एक-एक करके बताया गया हैं।
2. NSDL Pan Card Download
यदि आप NSDL Pan Card Download करना चाहते है तो इसके लिए आपको NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा। और Download e-PAN Card वाला ऑप्शन के साथ आगे का प्रक्रिया करना हैं। NSDL Pan Card Download करने के लिए आपके पास Pan Card Number या Acknowledgement Number होना चाहिए। वेबसाइट से आधार कार्ड से पैन डाउनलोड नही होगा। NSDL से Pan Card Download करने के बारे में विस्तार से पढ़े।
3. Uti Pan Card Download Pdf
यदि आप Uti Pan Card Download Pdf करना चाहते है तो इसके लिए आपको NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट www.pan.utiitsl.com पर जाना होगा। और Download e-PAN Card वाला ऑप्शन के साथ आगे का प्रक्रिया करना हैं। Uti Pan Card Download करने के लिए आपके पास Pan Card Number होना चाहिए। वेबसाइट से आधार कार्ड से पैन डाउनलोड नही होगा। UTI Pan Card Download करने के बारे में विस्तार से पढ़े।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में जाने है की आधार से पैन कार्ड डाउनलोड | Aadhar Card Se Pan Card Download | Pan Number Se Pan Card Download कैसे कर सकते हैं। आपसे से जनना चाहेंगे की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें Comment करके बताये और अपने दोस्त, रिस्तेदार के साथ शेयर करें। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए दिल ♥ से धन्यवाद।।