आप इस आर्टिकल में जानेंगे Aadhar Link To Bank Account Form Pdf Download कैसे करें, Aadhar Link To Bank Account Form कैसे भरे और Aadhar Link To Bank Account लिंक स्टेटस चेक कैसे करें? पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Aadhar Link To Bank Account Form Pdf |
Aadhar Link To Bank Account Form Download कैसे करें – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नये नियमों के अनुसार सभी ग्राहकों को अपने बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है जिसे सभी बैंक खाताधारक को अपना बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा।
अगर आप भी आधार कार्ड से बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें के बारें में विस्तृत जानकारी जानना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में bank account aadhaar linkage application form pdf के बारें में जानकारी मिलने वाली है जिससे आप भी बैंक अकाउंट आधार लिंक फॉर्म कैसे भरें के बारें में जान सकते है।
Table of Contents
आधार कार्ड बैंक अकाउंट लिंक प्रक्रिया क्या है – Aadhaar Card Bank Account Link Process
आरबीआई के द्वारा देश के सभी बैंक्स और बैंक खाते धारक के लिए यान नियम बनाया है कि प्रत्येक Bank Account Holder का Bank Account उनके 12 अंकों के Aadhaar Number से लिंक करवाना अनिवार्य है, अगर कोई खाता धारक अपने खाते को आधार से लिंक नही कराते है
तब ऐसे में बैंक के द्वारा उस खाते को निष्क्रिय कर दिया जाएगा साथ ही उसमें किसी भी प्रकार के लेन-देन और अन्य सर्विस को भी बंद कर दिया जाएगा।
जिससे अब हर कोई बैंक खाता धारक अपने खाते को आधार नंबर से लिंक करवाना चाहते है अगर आप अब तक अपने खाते को आधार से लिंक नही कराये है तब आगे की जानकारी को पढ़कर इसे जोड़ सकते है।
अकाउंट लिंक आधार नंबर दस्तावेज़ – Documents Required for Link Aadhar Card to Bank Account
बैंक कस्टमर्स को अपने खाते को आधार नंबर से लिंक करवाने के लिए निम्न दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी: –
- आधार लिंक फॉर्म पीडीएफ़
- आधार कार्ड (छायाप्रति)
- पैन कार्ड (छायाप्रति)
- बैंक पासबूक (छायाप्रति)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Aadhar Link To Bank Account Form Download कैसे करें? |
आधार लिंक फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –
- इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को ओपेन कर गूगल पर Bank Aadhaar Link PDF Form Download टाइप करके सर्च करें।
- अब आपके सामने कई वेबसाइट ओपेन होकर आ जाएगा, जिसमें पहला लिंक पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने Form Download पर पेज आ जाएगा।
- जहां पर दिया गया Download लिंक पर क्लिक करें।
- अगर आप अपने बैंक के नाम से फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है तब आपको SBI Bank Aadhaar Linking Form Download टाइप कर सर्च करना होगा।
- नीचे जो आपको बैंक आधार लिंक पीडीएफ़ फॉर्म डाउनलोड करने के लिंक दिया गया है उसे किसी भी बैंक में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े:– NPCI Kya Hai, NPCI Full Form in Hindi, NPCI Link Status Kaise Dekhe?
आधार लिंक का फॉर्म कैसे भरा जाता है – Aadhar Link Bank Form Kaise Bhare? |
जब आप ऊपर में दिया गया लिंक से आधार बैंक लिंक फॉर्म डाउनलोड कर लेते है तब आपको उसे प्रिंट निकवाना होगा, अब इसे भरने के लिए नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए आपको फॉर्म में सबसे ऊपर में दिया गया पंक्ति में अपने ब्रांच का नाम और लेफ्ट साइड में आज की तारीख को लिखना होगा।
- उसके बाद जिस बैंक अकाउंट नंबर को आधार से लिंक करना चाहते है उस खाता संख्या को अगले ऑप्शन मे दर्ज करें।
- फिर अगले विकल्प Aadhaar / UID number में अपना 12 अंकों का आधार नंबर और अपना नाम Capital Letter में दर्ज करे।
- Signature / Thumb impression of the account holder विकल्प में अपना सिग्नेचर करें
- उसके बाद अकाउंट होल्डर अपना Name, Mobile No., Email ID दर्ज करें।
6. इस तरह आपका आधार बैंक अकाउंट लिंक फॉर्म फ़िल हो जाता है।
- जब आप ऊपर में दिया गया स्टेप्स की मदद से आधार बैंक अकाउंट लिंक फॉर्म फ़िल कर लेते है
- उसके बाद आपको अपने बैंक ब्रांच जाना होगा, जहां पर अपने साथ बैंक पासबूक, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटोकॉपी साथ ले जाना होगा।
- जिसे एक साथ बैंक अधिकारी के काउंटर पर जमा करना होगा, जिसके बाद आपको Receipt दे दिया जाता है।
- यह सब कर देने के बाद 7 दिनों के भीतर आपके खाता संख्या में आधार लिंक कर दिया जाता है जिसकी सूचना आपको एसएमएस के माध्यम से दे दिया जाता है।
Linking Aadhaar With Banks टॉप सर्च इन गूगल Aadhar Link To Bank Account Form
- SBI Link to Aadhar Card Form
- Kotak Mahindra Bank Link to Aadhar Card
- Indian Overseas Bank Link to Aadhaar Card
- UCO Bank Link to Aadhar Card Form
- Indian Bank Link Aadhaar Card
- HDFC Bank Link Aadhaar Card Form
- Central Bank Of India Link to Aadhar Card
- Bank Of Maharashtra Link to Aadhaar Card
- Andhra Bank Link to Aadhaar Card
- Vijaya Bank Link to Aadhar Card
- Bank Of Baroda Link to Aadhaar Card
- Bank of India Link to Aadhar Card Form
- Central Bank of India Link Aadhaar card
- Corporation Bank Link to Aadhaar Card
- Canara Bank Link to Aadhar Card
- Syndicate Bank Link to Aadhar Card
- ICICI Bank Link to Aadhaar Card Form
- Punjab National Bank Link to Aadhar Card
- Citibank Link to Aadhaar Card
- Union Bank of India Link Aadhaar Card
- Allahabad Bank Link to Aadhaar Card
- IDBI Bank Link to Aadhaar Card
- Dena Bank Link to Aadhar Card
- United Bank of India Link to Aadhar Card Form
- Axis Bank Link to Aadhar Card
- Oriental Bank link to Aadhar card
हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें। |
WhatsApp Telegram
इसे भी पढ़े:–
2 thoughts on “Aadhar Link To Bank Account Form Pdf Download कैसे करें?”