Bank Statement Application in Hindi : जब हमें बैंक से लोन लेना होता है, इन्कम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करना होता है, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा है या एड्रेस प्रूफ करना होता है, इसके लिए हमें Bank Statement Application in Hindi की जरूरत पड़ती है। अगर आपको भी अपना बैंक स्टेटमेंट चाहिए,
Table of Contents
तब आपको Application For Bank Statement – बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिन्दी लिखना होगा, जिसके बाद बैंक आपके द्वारा आवेदन में दिया गया टाइम डूरेशन के अनुसार Bank Statement निकालकर दे देते है। अगर आपको Bank Statement Application in Hindi लिखना नही आता है |
Application For Bank Statement in Hindi
इस ब्लॉग लेख में बताया गया बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे के बारें में जानकर नीचे दिया गया Bank Statement Request Letter Format को देखकर आवेदन पत्र लिख सकते है।
बैंक स्टेटमेंट क्या होता है – Application to Bank Manager For Bank Statement
बैंक स्टेटमेंट एक लेखा विवरण होता है जो आपके बैंक खाते की वित्तीय गतिविधियों को सूचित करता है। यह एक रिकॉर्ड होता है जिसमें आपके खाते से होने वाले सभी आदेश, जमा, निकासी, और शेष राशि के बारे में जानकारी होती है।
बैंक स्टेटमेंट में आम तौर पर अकाउंट नंबर, तिथि, जमा व निकासी, चेक नंबर, ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन, एटीएम ट्रैंज़ैक्शन, शेष राशि की विवरणी शामिल होती है।
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Request Letter For Bank Statement
बैंक द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आसानी से आवेदन लिखा जा सकता है, जिसमें अपना और अपने खाते की विवरण और किस तारीख से किस तारीख तक स्टेटमेंट चाहिए, उसे मेंसन करना होता है। जिसके बाद से बैंक द्वारा आपका बैंक स्टेटमेंट निकालकर दे दिया जाता है।
Format 1 – Bank Statement Application in Hindi
सेवा में,
शाखा प्रबन्धक महोदय, धमौन
विषय – बैंक खाते स्टेटमेंट लेने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम________________ है और मेरी बैंक अकाउंट आपके बैंक में है, जिसकी खाता संख्या_______________ है। मुझे कुछ कारणों की वजह से अपने खाते से सबंधित दिनांक____________ से दिनांक_______________ तक बैंक स्टेटमेंट की जरूरत आन पड़ी है, इसलिए मुझे अपने खाते से संबन्धित लेनदेन का विवरण देने के अतिशीघ्र प्रयास करें।
अत: आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द मेरे खाते का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करें।
आपका विश्वासी
नाम________________
खाता संख्या______________
मोबाइल नंबर_____________
दिनांक________________
इसे भी पढ़े:– चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे?
Format 2 – Bank Statement Request Letter for IT Returns in Hindi
सेवा में,
शाखा प्रबन्धक महोदय, धमौन
विषय – आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए बैंक स्टेटमेंट के लिए अनुरोध
महाशय,
मैं ________________ मेरा बैंक खाता संख्या_______________ है। मुहे वित्तीय वर्ष ______________के लिए इन्कम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करना है, जिस वजह से हमें ________________ से ________________ तक का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने की कोशिश करें।
अत: आपसे विनम्र पूर्वक निवेदन है कि जल्द मेरे खाते का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करें।
आपका विश्वासी
नाम________________
खाता संख्या______________
मोबाइल नंबर_____________
दिनांक________________
इसे भी पढ़े :- पीएनबी एटीएम पिन बनाये घर बैठे ऑनलाइन 20223
Format 3 – चालू खाता का बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन
प्रिय बैंक प्रबंधक,
मैं ________________ आपके बैंक ________________में खाता धारक हूँ। मेरा खाता संख्या ________________ है और मेरी शाखा का नाम ________________ है। मैं इस पत्र के माध्यम से अपने चालू खाते का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एक बैंक स्टेटमेंट एप्लिकेशन देना चाहता हूँ। मैं अपने खाते के विवरण और अंतिम ________________ तक के लेन-देन का विवरण जानने की इच्छा रखता हूँ।
कृपया मेरे अनुरोध को जल्द से जल्द स्वीकार करें और मेरे चालू खाते का बैंक स्टेटमेंट मेरे निष्कर्ष के रूप में उपलब्ध कराने की कृपा करें।
आपके बैंक के सुविधाजनक प्रक्रिया के अनुसार, मैं यहां अपने आवश्यक विवरण प्रदान कर रहा हूँ: –
खाता धारक का नाम: ________________
खाता संख्या: ________________
शाखा का नाम: ________________
शाखा कोड: ________________
इसे भी पढ़े :- बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Format 4 – Saving Account Bank Statement Application in Hindi, बैंक स्टेटमेंट आवेदन कैसे लिखे?
सेवा में,
शाखा प्रबन्धक महोदय, धमौन
विषय – अपने खाते का स्टेटमेंट विवरण प्राप्त करने के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम_____________ है और मेरी सेविंग अकाउंट की खाता संख्या_____________ है। मुझे क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए अपने खाते का स्टेटमेंट दिनांक______________ से दिनांक______________ तक चाहिए। जिसके बाद ही हम अपने सेविंग अकाउंट लेन-लेन दिखाने के बाद क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते का स्टेटमेंट प्रदान करें।
आपका विश्वासभाजन
खाता धारक का नाम: ________________
खाता संख्या: ________________
शाखा का नाम: ________________
शाखा कोड: ________________
इसे भी पढ़े :- बिना ATM के फोनपे कैसे बनाये?
Format 5 – Bank Statement Request Letter in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबन्धक महोदय, समस्तीपुर
विषय – बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के संबंध में।
महाशय,
विनम्र पूर्वक सूचित करना है कि मेरा नाम ______________ है और मैं इस बैंक का खाताधाक हूँ, जिसकी खाता संख्या_______________ है। मुझे पिछले 6 महीने का अपने खाते का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे खाते का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने का कोशिश करें, जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासभाजन
खाता धारक का नाम: ________________
खाता संख्या: ________________
शाखा का नाम: ________________
शाखा कोड: ________________
Format 6 – Bank statement ke liye Application in English
Dear Bank Manager,
I am writing this letter to request an application for a bank statement to obtain information about the status of my savings account. The details of my account are as follows:
Account Holder’s Name: ________________
Account Number: ________________
Branch Name: ________________
Branch Code: ________________
I would like to receive the following information:
Bank statement for a specific period. (For example, the statement for the past 3 months)
- Current account balance
- Transaction details
- Details of interest rates and interest accrued
- Chequebook deposit/withdrawal details
Please kindly accept this application and provide me with a statement containing the aforementioned information as soon as possible.
Thank you
Sincerely,
Name ________________
Address ________________
Phone Number ________________
Email ID ________________
अन्य सभी प्रकार के आवेदन पत्र – Application Form के लिए यहाँ Click करे।
हमेशा Update रहने के लिए Group Join करें। |
Conclusion
आज के लेख में हमने बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Request Letter For Bank Statement जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा Application For Bank Statement in Hindi के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
इसे भी पढ़े | |
चेक बुक के लिए आवेदन कैसे लिखे ? | बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें ? |
सभी प्रकार के पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करें | | Bihar Police Online FIR कैसे करें ? |
2 thoughts on “Bank Statement Application in Hindi, बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे ?”