Responsive Menu
Add more content here...

Gamca Medical Status – गमका मेडिकल स्टेटस चेक कैसे करें?

GAMCA Medical एक टेस्ट होता है जो सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अंगोला, कतर, यमन और ओमान जैसे देशों में काम करने जा रहे व्यक्तियों को किया जाता है।

Gamca Medical Status – गमका मेडिकल स्टेटस

इस टेस्ट में व्यक्ति की फिजिकल चेकअप, छाती का एक्स-रे लेब टेस्ट (मलेरिया, टाइफाइड, हेपेटाइटिस बी और सी, एचआईवी) का जांच किया जाता है। यदि आप 12 से अधिक उम्र के हैं तो आपका ट्यूबरक्यूलोसिस टेस्ट किया जाएगा इस टेस्ट को कराने के लिए आपको GAMCA Medical Test Office में जाना होता है।

अगर आप भी विदेश में नौकरी करने जा रहें है तब आपको GAMCA Medical Test कराना होता है, इस टेस्ट में व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जाती है जो उन देशों की स्वास्थ्य नियमों के अनुसार होती है। यदि आप इस टेस्ट में फेल होते है तो आपको विदेशी में नौकरी नहीं मिलेगी।

आपने अगर पहले से ही GAMCA Medical Test in Lucknow या GAMCA Medical Test in Delhi में जाकर अपना गमका मेडिकल टेस्ट करवा चुके है और अपना GAMCA Medical Test Report आने का इंतेजार कर रहें है

तब आपको इस ब्लॉग लेख में How to Check GAMCA Medical Report Online for Indian Passport? के बारें में विस्तृत जानकारी मिलने वाला है।

गमका मेडिकल टेस्ट क्या होता है – What is GAMCA Wafid Medical Test in Hindi

गमका (GAMCA मेडिकल टेस्ट एक मेडिकल टेस्ट होता है जो विभिन्न अरब देशों द्वारा विदेशी कामगारों के लिए आवश्यक होता है। इस टेस्ट के माध्यम से व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जाती है जो उन देशों के स्वास्थ्य नियमों और मानकों के अनुसार होती है।

इस टेस्ट में व्यक्ति के शारीरिक स्वास्थ्य की विभिन्न पहलुओं की जांच की जाती है, जैसे कि उँगली की जांच, रक्तचाप, पेशाब में शुगर और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की जांच की जाती है। इसके अलावा, हेपेटाइटिस-ब, सी और एचआईवी जैसी बीमारियों की भी जांच की जाती है। यदि कोई व्यक्ति इस टेस्ट में फेल होता है तो उन्हें विदेशी देश में काम करने की अनुमति नहीं मिलती है।

GAMCA का पूर्ण रूप “Gulf Cooperation Council Approved Medical Centers Association” होता है। जो प्रवासी मजदूर इस टेस्ट में पास कर जाता है तब उन्हे GAMCA Wafid Medical Certificate प्रदान किया जाता है, जिसके बाद वह विदेश में नौकरी के उदेश्य से जा सकते है।

Gamca Medical Report Online Check

यदि आप गमका मेडिकल के लिए जाँच करावा चुके हैं और अब Gamca Medical Report Online Check ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो कुछ आसान Step Follow करना होगा और आप रिपोर्ट देख सकते हैं। रिपोर्ट देखने का पूरा Process निचे बताया गया हैं। जिससे रिपोर्ट देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

गमका मेडिकल टेस्ट स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें – GAMCA Medical report

कोई भी व्यक्ति जो GAMCA Medical Test Center in India में जाकर अपना मेडिकल टेस्ट करवा चुके है वह ऑनलाइन अपना GAMCA Medical Status Check Online के मदद से अपना मेडिकल रिपोर्ट की स्थिति को जान सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिया गया हर एक स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –

Step 1 – GAMCA Medical Test Website पर जाएं।

अपना गमका मेडिकल रिपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए आपको अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को ओपेन करने के बाद गूगल पर GAMCA Medical Status Check Online लिखकर सर्च करना है। उसके बाद आपके सामने आपको वहाँ पर Wafid.Com के वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना है।

Step 2 – View Medical Reports पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने Wafid GAMCA Medical Test वेबसाइट खुलकर आ जाएगा। जहां पर दिया गया लिंक View Medical Reports पर क्लिक करना है।

View Medical Reports

Gamca Medical Status Check By Passport Number

 गमका मेडिकल स्टेटस पासपोर्ट से चेक करने लिए आपके पास पासपोर्ट नंबर होना अनिवार्य हैं। इसके लिए निचे विस्तार से बताया गया हैं, ध्यान पढ़े। 

Advertisements

Step 3 – पूछा गया जानकारी दर्ज करें

अब आपके सामने Your Medical Examinations Results लिंक खुलकर आ जाएगा। जहां पर सबसे पहले आपको By Passport Number विकल्प का चयन करना है

Your Medical Examinations Results

उसके बाद पूछा गया जानकारी में अपना Passport No. और Nationality में Indian का चयन करना है। उसके बाद दिख रहा कैप्चा कोड को भरके Check बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

आप यह वीडियो भी देख सकते हैं। 

Step 4 – GAMCA Medical Test Report PDF Download करें |

इसके बाद आपके सामने आपका Home पेज खुलकर आ जाएगा, जहां सबसे पहले ऊपर में ग्रीन फॉन्ट में आपका मेडिकल स्टेटस दिख जाएगा। इसके अलावा आपका Candidate Information भी आपके सामने दिख जाएगा।

GAMCA Medical Test Report PDF Download

अब आपको अपना गमका मेडिकल स्टेटस देखने के लिए सबसे ऊपर में दिया गया PDF बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सिस्टम ब्राउज़र में आपका रिपोर्ट डाउनलोड हो जाएगा।

Step 5 – अपना GAMCA Medical Report Status देखें |

इसके बाद उस पीडीएफ़ फ़ाइल को ओपेन करें, जिसमें आपका Personal Information और Medical Center Information दिया हुआ रहेगा। अब आपको अपना Report Status देखने के लिए सबसे नीचे दिया गया Status को देखे।

GAMCA Medical Report Status

जिसमें अगर आपका Status FIT शो करता है तब आप गल्फ देशों में नौकरी के लिए जा सकते है परंतु वहाँ पर Status UnFIT शो कर रहा है तब आप ऐसे देशों में इस रिपोर्ट के जरिये नही जा सकते है।

इस रिपोर्ट के आधार पर अपना आप जहां पर मेडिकल टेस्ट करवाया गया था, वहाँ से अपना GAMCA Medical Certificate प्राप्त किया जा सकता है। इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपना GAMCA Medical Status Check Online कर सकते है।

 Important Links

 Official Website www.Wafid.Com
Gamca Medical Status View Status
Book Gamca Medical Appointment Book Appointment
Gamca Medical Centre List View List
Book Online Appointment Book Now

Gamca Medical Online Appointment Fees

अगर आप गमका मेडिकल लिए  ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Rs. 10$ का पेमेंट करना होता हैं। इसके बाद बाद ही आपको अपॉइंटमेंट Date मिलता हैं। 

Gamca Medical Status 2023

Gamca Medical Status 2023 से चेक करने ऑफिसियल वेबसाइट बदल गया अब पुराने वेबसाइट आप चेक नही पाएंगे। चेक करने  लिए www.Wafid.Com पर जाना होगा और View Medical Report पर Click करना हैं। उसके बाद आपके सामने 2 Option आएगा

दोनों में से किसी 1 option का चयन करना हैं और Passport Number या Wafid Slip Number डाल कर चेक कर  सकते हैं। 

Gamca Medical Report Check Online

Gamca Medical Report Check Online यदि आप आप गमका मेडिकल के 

अगर गमका मेडिकल के लिए अप्लाई करवाना चाहते हैं तो निचे दिए गए नबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Gamca Medical Appointment Book 

यहाँ से आपके जरुरत के अनुसार अप्लाई करके Receipt दिया जायेगा। 

Passport Medical Report Check Online

अगर आप चाहते की हम अपना गमका मेडिकल स्टेटस पासपोर्ट नंबर चेक करें, तो बिलकुल चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर प्रोसेस बताया गया हैं।

FAQ Gamca Mediacal

Q1. Gamca Medical Status Delhi

Ans. आप Delhi का देखना चाहते या कही का भी तो ऊपर दिए Official वेबसाइट से देख सकते हैं। आप किसी भी जगह से अपना Gamca Medical कराते हैं इससे कोई प्रभाव नही पड़ता हैं। आपको Status Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.Wafid.Com पर ही जाना चाहिए। 

Q2. Wafid Medical Report Check Online

Ans. wafid एक वेबसाइट हैं, जहाँ Gamca Medical से सम्बंधित सुविधा दिया जाता हैं, आप wafid medical report check online के माध्यम से www.Wafid.Com से चेक कर सकते हैं। 

Q3. Wafid Medical Status

Ans. Gamca Medical Status को अब कुछ लोग Wafid Medical Status के नाम से जानने लगे हैं। मगर गमका मेडिकल के लिए ऑनलाइन सुविधा देने वाला वेबसाइट हैं Wafid. Wafid Mediacal Status इस वेबसाइट www.Wafid.Com से चेक कर सकते हैं। 

Q4. Gamca Medical Validity

Gamca Medical Validity सभी देशो के लिए 2 महीना यानी 60 दिनों का होता हैं।  पहले 3 महीना यानी की 90 दिनों का होता था। 

Q5. जीसीसी मेडिकल टेस्ट क्या है?

गमका मेडिकल को GCC के नाम से भी जाना जाता हैं। 

Q6. गमका मेडिकल रिपोर्ट मिलने में कितना समय लगता है?

2-4 कार्य दिवस लग सकते हैं।

Q7. भारतीय पासपोर्ट के लिए गमका मेडिकल रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

यदि आप भारतीय पासपोर्ट से गमका मेडिकल चेक करना चाहते हैं तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.Wafid.Com पर जाना होगा और View Medical Report पर क्लिक करना हैं, वहाँ से चेक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया सभी देश एक जैसा ही हैं।  

Q8. Gamca Medical Check Up

Ans.  Gamca Medical Check Up के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.Wafid.Com हैं, जहाँ से Gamca Medical Check Up के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसी वेबसाइट से आप अपना Gamca medical report check online कर सकते हैं। Gamca Medical Check Up Appointment करें। 

इसे भी पढ़े 
Character Certificate Online Bihar आवासीय, जातीय , आय डाउनलोड कैसे करें।
 जाति प्रमाण के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें | जाति प्रमाण पत्र PDF आवेदन पत्र

हमेशा Update रहने के लिए Group Join करें। 

निष्कर्ष / Conclusion 

आज के लेख में हमने GAMCA Medical Status Check Online Process in Hindi जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा गमका मेडिकल टेस्ट क्या होता है – What is GAMCA Wafid Medical Test in Hindi यह भी विस्तार में जाना।

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया

About The Writer

10 thoughts on “Gamca Medical Status – गमका मेडिकल स्टेटस चेक कैसे करें?”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game