Responsive Menu
Add more content here...

आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन Download, जातीय,आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन Download | करें 2024 | Residential Caste Income Certificate Download Pdf online

आज के इस आर्टिकल में आपको आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन Download, जातिय, आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के बारे जानकारी मिलेगी। Step By Step जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 

Awasiya Praman Patra क्या होता हैं?

हम और आप जगह पर रहते हैं उसे प्रमाणित करने के लिए Awasiya Praman Patra की आवशयकता पड़ता हैं। जिससे पता चलता हैं की यह व्यक्ति किस गाँव, थाना, जिला, राज्य का रहने वाला हैं। आवासीय प्रमाण पत्र में व्यक्तिगत जानकारी लिख रहता हैं। आवासीय प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय से बनता हैं जिसका वैधता 1 साल का होता हैं। Awasiya Praman Patra अप्लाई के बारे में पढ़े। इस आर्टिकल में आपको आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड के बारे बताया गया हैं। 

आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन Download

आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की आवासीय, जातीय, आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करेंगे, और उसका स्थिति जाँच कैसे करेंगे। तो अगर आप ये सब जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन Download

आवासीय,जातीय,आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। 

RTPS Website

इस वेबसाइट पर आने के आपके सामने कई सारे ऑप्शन देखाई देगा जैसे की आपको ऊपर के फोटो में दिखाई दे रहा हैं। आपको आवेदन की स्थिति देखें पर Click करना हैं। फिर इसके बाद आपके सामने कम्प्यूटर/मोबाइल में दूसरा पेज खुल कर आएगा जैसे की आपको निचे के फोटो में दिख रहा हैं। 

Jati Awasiya Download

इस तरीका से आप आवासीय, जातिय, आय, क्रीमी लेयर, EWS, Ncl इत्यादि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रक्रिया को Continue करे। 

आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन download




यहॉँ पर आपको दोनों में किसी का चयन करना हैं

Through Application Reference Number
Through OTP/Application Details
उसके बाद Word verification कोड डाल कर Submit पर Click करना हैं। 

इसे भी पढ़े :- जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे कटता है पढ़े |

यहाँ पर आप अपने सुविधा अनुसार किसी एक ऑप्शन का चयन कर लेंगे।
Through Application Reference Number वाले पर आप क्लिक करेंगे तो आपको निचे फोटो के जैसा ऑप्शन मिलेगा। 
Residential, Caste, Income Download
यहाँ पर आपको अपना आवेदन संख्या लिखना हैं, जो अप्लाई करने के समय आपको मिला होगा, यह अप्लाई का एक रसीद हैं जो अप्लाई के समय मिलता हैं। जो निचे आपको दिख रहा हैं। 

और उसके निचे फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा।

Application Submission Date
Application Delivery Date
आपको दोनो में से किसी एक पर क्लिक करना हैं, और ओ Date डाल देना हैं। 
नोट :- सुविधा के अनुसार से आपको Through Application Reference Number वाले का ही चयन करना चाहिए। अगर आप Through Application Reference Number वाला ऑप्शन लेते हैं तो आपको निचे वाला ऑप्शन मिलेगा जैसे की फोटो में दिखाई दे रहा हैं। 
अगर आप Through OTP/Application Details वाले पर क्लिक करेंगे तो आपको निचे वाला ऑप्शन दिखाई देगा,इसमें आपको अपना सर्विस का चयन करना होगा। 
उसके निचे आपको Word verification का ऑप्शन मिलेगा जो आपको देख कर लिखना हैं

उसके निचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा Submit और Reset का तो आपको submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। 

फिर अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेगा

यहाँ पर आपको Yes वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Yes करने के बाद आपके सामने फिर से 3 ऑप्शन आयेगा जिसमे आपको 
1. Applicant Name ll आवेदक का नाम 
2. Father Name  ll आवेदक के पिता का नाम 
3. Mother Name  ll आवेदक के माता का नाम  लिखना हैं। 
नोट :- यहाँ पर नाम का वही स्पेलिंग लिखना हैं जो आवेदन के समय लिखे थे या आप आवेदन रसीद पर से देख कर ही लिखेंगे तो अच्छा रहेगा। 
उसके बाद आपको फिर से Submit पर क्लिक कर देना हैं,क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Status खुल कर आ जायेगा जैसे की आपको निचे के चित्र में दिख रहा हैं।

यहाँ पर स्क्रॉल करके निचे जाना हैं,तब आपको निचे वाले चित्र वाला ऑप्शन मिलेगा। 

यहाँ पर आपको Status दिख जायेगा अगर आपका आवेदन Approval हो गया होगा तो आप डाउनलोड कर सकते हैं,अगर Pending में रहेगा तो आपको कुछ दिन का अभी इंतिजार करना होगा। 

जैसे की आप ऊपर वाले चित्र में देख रहे हैं की आवेदन Approval हो गया और डाउनलोड करने के लिए तैयार हैं।  जहाँ पर आपको ⇑ तीर का निशान करके बताया गया हैं उसी पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद आपका जो भी होगा आवासीय,जातीय,आय बहुत ही आसानी से आपके कम्प्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा। 

Advertisements

Rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन Download

बिना Status देखे डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आपको RTPS-1 वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ाना हैं और HOME पेज पर आना हैं। उसके बाद आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करें पर आपको क्लिक करना हैं।  

सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका आवेदन संख्या और नाम पूछा जायेगा , ये भरने के बाद आपको Download Certificate पर Click करना हैं। 

rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन download

Download Certificate पर Click करने के आपका Certificate Pdf Download हो जायेगा। 

Status Check करने के लिए ऊपर वाला तरीका का इस्तेमाल करे। 

अब डाउनलोड करने के लिए एक और ऑप्शन वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया हैं। जो आपको पहले वाले ऑप्शन से ठीक निचे मिलेगा इस ऑप्शन से डाउनलोड करना काफी आसान हो गया हैं। यहाँ आपको ज्यादा जानकारी भरने का आवशयकता नही हैं।

सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन download

ओ ऑप्शन हैं सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

आवासीय,जातीय,आय,ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें

        सबसे पहले अपडेट के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें 

इसे भी पढ़े :-

 चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता हैं और कैसे बनता हैं?

 बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट एवं उनके फायदे के बारे में जरूर जाने|

 सूचना का अधिकार क्या है | RTI कैसे लगाये सभी जानकारी यहाँ पढ़े

⇒अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो और Help full रहा हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताये,और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें|

 

33 thoughts on “आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन Download, जातीय,आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन Download | करें 2024 | Residential Caste Income Certificate Download Pdf online”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game