Responsive Menu
Add more content here...

ITI Form Date 2023 Bihar, BCECE Application Form 2023, Result Declared

ITI Form Date 2023 Bihar , BCECE Application Form 2023, Bihar ITI Application Form Online Apply 2023 Registration, Last Date, Notification, Bihar ITI Admission 2023 Application Form – आईटीआई रोजगार प्रदान करने का सबसे बड़ा कोर्स में से एक है जिसे हर साल लाखों छात्रों द्वारा नामांकित किया जाता है |

प्रत्येक वर्ष Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड) के द्वारा अप्रैल से मई महीने से बीच में ITI Entrance Exam Form Notification जारी कर आवेदन पत्र स्वीकार किया जाता है |

              New Biling Gif    नोट:- ITI रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं, निचे दिए लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते हैं | New Biling Gif

जिसमें सम्मिलित अभ्यर्थी को “आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023” को पास करना होता है। परीक्षा में सफलता पाये अभ्यर्थियों को सरकारी संस्थानों में ITI (Industrial Training Institute) कोर्स करने के लिए नामांकित करवा सकते है।

ITI Form Date 2023 Bihar

अगर आप भी Bihar ITI Application Form 2023 भरना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में बिहार आईटीआई एप्लिकेशन फॉर्म 2023 के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करने वालें है जिससे आपको भी Bihar ITI Admission 2023 Application Form, Dates, Eligibility – बिहार आईटीआई एडमिशन 2023 के बारें में विस्तृत जानकारी पता हो जाएगी।

BCECE Application Form 2023

Latest Update – Bihar ITI Form Apply 2023 | ITI Ka Form Kab Aayega 2023 Bihar

“बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड” द्वारा Bihar ITICAT Admission Notification 2023: Application Form, Exam Dates, Eligibility जारी किया गया है। अभ्यर्थी Bihar ITI Official Website BCECE पर Bihar ITI 2023 Online Form Date देख सकते है।

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा क्या होता है – Bihar ITI Entrance Exam in Hindi

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा बिहार सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है जो कंप्यूटर संचालित एक पेपर-पेन आधारित परीक्षा होती है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो बिहार के विभिन्न कॉलेजों और इंस्टीट्यूटों में आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं।

इस परीक्षा के माध्यम से, छात्रों को विभिन्न आईटीआई कोर्सों में एडमिशन देने के लिए एक उच्च स्कोर देने की आवश्यकता होती है। इस परीक्षा में विभिन्न विषयों जैसे कंप्यूटर फंडामेंटल्स, गणित, रीजनिंग आदि के प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस तरह के आईटीआई कोर्स में नामांकन लेने लिए छात्रों को ऑनलाइन Bihar Entrance Exam Online Form Apply करना होता है। इस परीक्षा के अंतर्गत चयनित छात्रों को अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले कॉलेजों या इंस्टीट्यूटों में एडमिशन दिया जाता है।

Highlights – Bihar ITI Application Form 2023

बोर्ड का नाम बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB)
परीक्षा का नाम Bihar Industrial Training Institute Competitive Admission Test (ITICAT) 2023
परीक्षा की तिथि 11 June 2023
परीक्षा का तरीका कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
पंजीकरण प्रारंभ तिथि 15th April 2023
पंजीकरण समाप्ति तिथि 13th May 2023
रजिस्ट्रेशन मोड Online
आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in
रिजल्ट  जारी हो चूका हैं |

 

Bihar ITI Application Form 2023 क्या है?

बिहार ITI (Industrial Training Institute) एप्लिकेशन फॉर्म बिहार राज्य में विभिन्न आईटीआई कोर्सों में प्रवेश के लिए एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म होता है। यह एप्लिकेशन फॉर्म बिहार आईटीआई संस्थानों में आईटीआई कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आवश्यक होता है।

यह फॉर्म बिहार राज्य के तकनीकी शिक्षा बोर्ड (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) द्वारा जारी किया जाता है। इस फॉर्म के माध्यम से छात्र ITI में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पा सकते हैं, जो उन्हें इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा नोटिफिकेशन – BCECEB ITI Notification 2023

बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (ITICAT) 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिसूचना के अनुसार, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (ITICAT) 2023 के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु 14 वर्ष (1 अगस्त 2023 तक) है। ऊपरी आयु आवश्यकता के लिए कोई सीमा नहीं है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के उम्मीदवार भी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

 ITI Form Date 2023 Bihar Important Dates

नीचे दिया गया तिथि बस संभावित तिथि है जब बोर्ड द्वारा ITI Entrance Exam Notification 2023 को जारी कर दिया जाएगा, तब इसे यहाँ जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा।

Important Dates Dates 2023 (Announced)
Bihar ITI Application starts from 15th April 2023
Last date to submit Bihar ITICAT 2023 Form 13th May 2023
Last date for payment through online mode 14th May 2023
Bihar ITICAT 2023 Application Form Correction 15th to 20th May 2023
Availability of Bihar ITICAT Admit Card 2023 5th June 2023
BCECEB ITI CAT Exam Date 2023 11th June 2023
Declaration of Bihar ITICAT Result 2023 Published – Click Here

Bihar ITI Entrance Exam Eligibility Criteria 2023

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड निम्नलिखित हैं : –

  • शैक्षणिक योग्यता: आवेदकों को कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है तथा उन्हे गणित और विज्ञान विषय पढ़ा हुआ होना चाहिए।
  • आयु सीमा: आवेदकों की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अगस्त 2023 को की जाएगी।
  • नागरिकता: आवेदकों को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

ITI Trade Offered – Bihar ITI Online Form 2023 

आप इन सभी आईटीआई कोर्सों में एडमिशन करवा सकते है : –

Advertisements
  • Electrician (इलेक्ट्रिशियन )
  • Fitter (फिटर)
  • Increased (बढ़ाई)
  • Foundry Man (फाउंड्री मैन)
  • Bookbinders (बूकबाइंडर्स)
  • Plumber (प्लंबर)
  • Pattern Maker (पैटर्न निर्माता)
  • Mason Building Constructor (मेशन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)

परीक्षा का पैटर्नBihar ITI Form Apply 2023  

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों से 10वीं. कक्षा लेबल के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पुछे जाते है जिसका एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार का होता है: –

  • बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 में पूरे 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पुछे जाएंगे। जिसमें हर सवाल के लिए 2 अंक यानि परीक्षा पूरे 300 अंकों का होगा।
  • इसमें किसी भी तरह का नेगेटिव मार्किंग मार्क्स नही होते है।
  • यह परीक्षा कम्प्युटर पर आधारित होगा।
  • जिसमें सम्मिलित अभ्यर्थियों को 2 घण्टा 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इसमें विज्ञान, गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान के सवालों जो 10वीं. कक्षा लेवल का पूछा जाएगा।
  • परीक्षा में आए प्रश्न-पत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होता है।
Subject Name No. of Questions Total Marks
Mathematics  50 100
General Science 50 100
General Knowledge 50 100
Total 150 300

 Application Fee – Bihar ITI Online Form 2023 

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को उनके Category Wise एप्लिकेशन फीस लिया जाएगा, जिसे उन्हे ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान जमा करना होगा।

Category Application Fee
General/BC/EBC Rs. :- 750/-
SC/ST Rs. :- 100/-
Disable Candidates  Rs. :- 430/-
Payment Mode Online

Required Documents For Bihar ITI Admission 2023

Bihar ITI Application Form 2023 Registration करने के दौरान आवेदकों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी: –

  • Aadhaar Card
  • Class 10th Marksheet
  • Class 10th Certificate
  • Passport Size photo
  • Caste Certificate
  • Residential Certificate
  • Email Id
  • Mobile Number
  • English Signature
  • Hindi Signature

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – How to Apply Online For Bihar ITI Admission 2023

अगर आप भी BCECE ITI 2023 Application Form भरना चाहते है तब आप नीचे दिया सभी स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन पत्र जामा कर सकते है: –

  1. आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board के वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर Online Application Forms सेक्शन में दिया गया Online Portal of ITICAT 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको New Registration के लिंक पर क्लिक कर अपना व्यक्तिगत जानकारी में अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर को दर्ज कर ओटीपी सत्यापन के बाद पंजीकरण के प्रक्रिया को पूरा कर लेना है। फिर आपको लॉगिन आईडी Username और Password दे दिया जाएगा
  • उसले बाद Login ID की मदद से अपने अकाउंट में लॉगिन करें। फिर दिया गया ITICAT Application Form 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आपको पूछा गया शैंक्षणिक जानकारी को भरने के बाद अपना Photograph और Signature को अपलोड करें।
  • यह सब हो जाने के बाद Make Payment बटन के जरिये पेमेंट प्रक्रिया को पूर्ण करें। इसके बाद आपका आवेदन पत्र ऑनलाइन जामा हो जाएगा। फिर आपको अपना एप्लिकेशन रिसीप्ट को निकाल कर सुरक्षित अपने पास रखना है।

इस तरह आप भी बड़ी ही आसानी से Bihar ITI Application Form Online Registration Apply 2023 कर सकते है। जिसकी सूचना आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।

Important Links – Bihar ITI Form Apply 2023

Online Apply Regisration  Registration 
Online Apply Login  Login
ITI CAT Notification Download
Official Website Click Here
Result Click Here
Home Page BiharForm

निष्कर्ष / Conclusion 

आज के लेख में हमने Bihar ITI Application Form Online Apply 2023 Registration, Last Date, Notification जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – How to Apply Online For Bihar ITI Admission 2023 यह भी विस्तार में जाना।

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

इसे भी पढ़े 

जाति प्रमाण पत्र PDF आवेदन पत्र Bihar Caste Code List , बिहार जाति कोड 2023
चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता हैं और कैसे बनता हैं? आधार अपडेट फॉर्म डाउनलोड

6 thoughts on “ITI Form Date 2023 Bihar, BCECE Application Form 2023, Result Declared”

Comments are closed.

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game