Responsive Menu
Add more content here...

Sahara Refund Portal Link, सहारा रिफंड पोर्टल अप्लाई ऑनलाइन करें और पैसा वापस ले

Sahara India Refund Portal Online Apply कैसे करें: क्या आपका पैसा सहारा इंडिया में वर्षों से फंसा है और क्या आप सहारा इंडिया पैसा रिफंड लेना चाहते है, तब आप जैसे देश के 4 करोड़ से अधिक Sahara India Invester के लिए खुशखबरी है | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Sahara Refund Portal Link जारी किया गया हैं। जिससे सम्बंधित सभी जानकरी आज के इस आर्टिकल में मिल जायेगा। 

सहारा रिफंड पोर्टल अप्लाई ऑनलाइन 2023 

केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा देश के 4 करोड़ से अधिक सहारा इंडिया निवेशकों के 5000 करोड़ से अधिक पैसा को जमकर्ता को वापस करने के लिए Sahara India Refund Portal Online Apply Link 2023 की शुरुआत किया है| 

जिस पर देश के जितने भी लोगों का पैसा सहारा इंडिया में जमा है और वह किसी कारण से फंस गया है और वह पैसा वापस नही मिल रहा है, तब आप Sahara India Paisa Refund पाने के लिए Sahara India Online Apply Portal | CRCS- Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

सहारा इंडिया पोर्टल पर सहारा इंडिया का पैसा रिफंड करने का ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करने के बाद निवेशकों के बैंक खाते में 45 दिनों के अन्दर उनका पैसा आ जाएगा। अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया में है और इसे पाना यानि रिफंड प्राप्त करना चाहते है| 

इसके लिए आपको Sahara India Refund Portal Registration in Hindi करना होगा। इस ब्लॉग लेख में बताए गए तरीका के मदद से सहारा रिफंड पोर्टल रजिस्ट्रेशन – Sahara Refund Portal in Hindi | Sahara Refund Portal in Hindi Login के माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है।

Highlights – CRCS Sahara Refund Portal Online Apply 2023

पोर्टल का नाम केन्द्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल
शुरू किया गया सहकारिता विभाग, भारत सरकार
पोर्टल लॉंचकर्ता अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री, भारत सरकार
पोर्टल लॉंच तिथि 18/07/2023
पोर्टल शुरू करने का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट, भारत
उदेश्य सहारा इंडिया में जमाकर्ताओं का पैसा रिफंड करना
लाभार्थी 4 करोड़ से अधिक
रिफंड राशि 5000 करोड़ से अधिक
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मोड ऑनलाइन
आवेदन शुरू तिथि 18/07/2023
आवेदन बंद तिथि घोषित नही
सहारा रिफंड रजिस्ट्रेशन पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in
आधिकारिक वेबसाइट crcs.gov.in

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल क्या है – CRCS Sahara Refund Portal in Hindi

CRCS Refund Portal एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसकी शुरुआत सहकारिता विभाग, भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। सहारा इंडिया पोर्टल के माध्यम से देश के 4 करोड़ से अधिक चार सहारा सहकारी समिति में पैसा जमकर्ता का पैसा वापस किया जाएगा।

Advertisements
kxdRTsFaiHResShlqbOx7zu6aAQOOHbr3uL9wLC4JcXb Q

इस तरह के पोर्टल शुरू करने का आदेश माननीय सुप्रीम कोर्ट के 29 मार्च 2023 के निर्देश के अनुसार सहारा समूह के चार सहकारी समिति Sahara Credit Cooperative Society Limited, Saharayn Universal Multipurpose Society Limited, Hamara India Credit Cooperative Society Limited and Stars Multipurpose Cooperative Society Limited के पैसा जमकर्ता के रिफंड देने हेतु डिज़ाइन किया गया है।

Eligibility Criteria For Sahara India Refund Portal Application

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड प्राप्त करने के लिए वही निवेशक पात्र है, जो चार सहारा सोसाइटी के वास्तविक और वैध जमकर्ता है: –

  • हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता
  • सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
  • सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपपर्ज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
  • स्टार्स मल्टीपपर्ज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद

CRCS Sahara Refund Portal पर दावा दायर करने के लिए पात्रता मानदंड क्या है |

दावा अनुरोध दाखिल करने के लिए जमकर्ताओं द्वारा निंम्नलिखित तिथियों से पहले पैसा जमा किया गया होना चाहिए और बकाया राशि प्राप्य होनी चाहिए: –

सहारा इंडिया सहकारी समिति का नाम रिफंड दावा करने की तिथि
हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता

22 मार्च 2022
सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपपर्ज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
स्टार्स मल्टीपपर्ज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद 29 मार्च 2023 

CRCS Sahara Refund Portal Registration Fees

वैसे सभी जमाकर्ता जो अपना मेहनत का पैसा सहारा इंडिया में जमा कर चुके है और कंपनी उनका पैसा नही दे रही है तब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहकारिता विभाग के द्वारा देश के 4 करोड़ से अधिक जमकर्ताओं के 5000 करोड़ से अधिक उनका पैसा लौटाया जाएगा।

Sahara Refund Portal Link

इस सहारा इंडिया पैसा रिफंड प्राप्त करने के लिए और पंजीकरण करने के लिए आवेदकों को इसके लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क देना नही होगा।

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पंजीकरण शुल्क कोई शुल्क नही है
Sahara Refund Portal Link
Click Here

Document Required For CRCS Sahara Refund Portal Registration  2023

अगर आपका पैसा सहारा इंडिया में फंस चुका है और सहारा रिफंड पोर्टल पर पंजीकरण कर अपना पैसा प्राप्त करना चाहते है, तब आपको सहारा रिफंड पोर्टल ऑनलाइन अप्लाई 2023 करने के दौरान नीचे दिया गया सभी दस्तावेजों को देना आवश्यक है: –

  • सहारा इंडिया रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जमा खाता संख्या
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर (अनिवार्य)
  • जमा प्रमाण पात्र/पासबूक
  • पैन कार्ड (यदि दावा राशि 50,000/- और इससे अधिक होने पर)
  • मोबाइल नंबर

CRCS Sahara Refund Portal Helpline Number

अगर सहारा इंडिया रिफंड ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान आवेदको को किसी भी तरह की समस्या आती है या इससे संबन्धित किसी भी तरह का प्रश्न है, तब वह नीचे बताए गए संबन्धित सहारा सोसाइटी से संपर्क कर सकते है: – 

सहारा इंडिया सहकारी समितियों का नाम संपर्क सूत्र
हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता

1800-103-68911800-103-6893
सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ
सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपपर्ज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल
स्टार्स मल्टीपपर्ज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद

CRCS Sahara Refund Portal Login App Download

CRCS Sahara Refund Portal App Download Now

सहारा रिफंड पोर्टल ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – How to Apply Sahara Refund Portal Online

अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया के सहकारी समितियों में फंसा है तब आप CRCS Sahara Refund Portal Apply Online Link के माध्यम से SEBI Sahara Refund Online Application Form 2023 भरकर अपना मेहनत का पैसा अपने बैंक खाते में 45 दिनों के अंदर प्राप्त कर सकते है: –

Step 1 – Sahara Refund Portal पर जाएं

सहारा इंडिया में जमा किया गया पैसा को वापस पाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर Sahara Refund Portal लिखकर सर्च करना है या Sahara Refund Portal Direct Link Central Registrar of Cooperative Societies(CRCS) Refund Portal के माध्यम से भी जा सकते है इस तरह आप इसके आधिकारिक वेबपोर्टल पर आ जाते है।

dXhxvPvapg6AkzG2AkuGGlXT6T0Dk d0jnYDTJwx dF2Y

Step 2 – Depositor Registration करें

उसके बाद मेनू बटन में दिया गया Depositor Registration / जमकर्ता पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आप Sahara India Refund Portal Registration Form पेज पर आ जाते है।

0Fs4gV5xlaMHTKAX9gSiv3VbcqVrWvQlN7lLzeTb21BS6oUPisbhwNM7jPk9k40TpXsA3fJml aNSeNDWFTpxs0IR1310A9 QlYR8pla703AKK i59kETSl dZ2BqLSzN5tiSkJFkJr556lOYL7M9mM

इसके बाद खुले फॉर्म में सबसे पहले सहारा इंडिया जमकर्ता को अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक (Aadhaar Number Last 4 Digit) दर्ज कर आधार में लिंक मोबाइल नंबर (Aadhaar Linked Mobile Number दर्ज कर दिख रहा कैप्चा कोड को भरकर Get OTP के बटन पर क्लिक करें।

IW8XqiylYl7OapeVOLK9eyJsbUFqZWL1JPcmlcEpJvrFIV86ncyRGcUuTAWrB3hPb3lxTIXzuAyrxRScb7U3i26GDOhMPiP9QlA44yC8KXD fCZ

इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा, उस पर सत्यापन कोड भेजा जाएगा, जिस दर्ज कर Verify OTP के बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपका पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

नोट: – ध्यान रहें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर या एक्टिव नही होने की स्थिति में पंजीकरण नही किया जा सकता है, इसके लिए पहले आधार में मोबाइल नंबर लिंक कराएं।

Step 3 – Sahara Refund Portal Login करें

इसके बाद आपको Home पेज पर आ जाना है, जहां पर दिया गया Depositor Login के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने CRCS Login Form खुलकर आ जाएगा। 

जिसमें अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक दर्ज कर आधार में लिंक 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें। जिसके बाद नीचे दिख रहा कैप्चा कोड को भरकर Get OTP के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दर्ज कर सत्यापित करें।

AOyzaUN7ml3FBeSotjyDAnnM 6zleukTkAE98aa4RNeJ8LxUi4

एक बार जमकर्ता के लॉगिन करने के बाद, जमकर्ता को आधार सहमति स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें उन्हे “मैं सहमत हूँ / I Agree” पर क्लिक करके इसके नियम व शर्तों को स्वीकार कर आगे बढ़ें

Z rvf eleQZvnMBCilXQvUMwknBM2Fa5sFysKeweUSR6Azo2aN dJb JQiOon3P4RgxILe W66N2lKwjTnaRX0gNUzBmVfSicHTf0t3hLttZJEjyyXuLFTeFGgqdJJBT H9fAS42b0A3y5ocgyKYhG8

Step 4 – Personal Details दर्ज करें

अब आपको Sahara India Refund Portal Official Website पर लॉगिन करने के बाद व्यक्तिगत विवरण / Personal Details देना है। जिसमें अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करें। इस तरह आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा गया सत्यापन कोड दर्ज कर इसे Verify करें। 

6iYBjqAj fWzqCLGs1oFgqW16SLI5xSX0cCjHGG8ph2k3kUorwBczkV2PpJRNaBiXrA1uipDD2WfqO gz6NziTuklS3 bO3xK2IIs9DprW 65BHgoDYQFpA4LrunICezqffLM

इसके बाद Details Fetch From Aadhar फॉर्म में आपके आधार कार्ड का विवरण जैसे Name, Date Of Birth, Father’s / Husband Name दिखाई देगा। इसके बाद अपना Email ID दर्ज करें और Save Email के बटन पर क्लिक करें। अब Next पर क्लिक कर आगे बढ़े।

uwjuQOW JPnaqu7imvPWoqcF5dh0UnAZEm5L5VJkz2gFoNFEVTTjOz0 6TV5WO0k8Ui49BCWvMWzJJ4uSRP1wq7IoBbbO0SMZ5w5Yi0xVzI NEYogM1KSs TeNi7aTp9L8sz NTDT3CPfZL4TyqwgXo

Step 5 – Claim Details दर्ज करें

यह स्टेप सबसे महत्वपूर्ण है, इसमें किसी भी प्रकार की गलती करने से बचे, इसी के आधार पर सहारा इंडिया का पैसा रिफंड  प्राप्त करने के लिए दावा कर सकते है।

इस फॉर्म मे आपको अपना Sahara Society Name, Membership Number, Account Number, Receipt Number, Certificate/ Passbook Number, Account Opening Date, Deposit/Contribution Amount की जानकारी दर्ज करें।

इसके बाद नीचे दिया गया Any Partial Payment Received? (अगर सहारा इंडिया का पैसा पहले मिला है, तब इसमें टीक करें) उसके बाद Have You Taken Loan From Society (अगर सहारा इंडिया से कभी लोन लिए है, तब इस पर टिक करें) इन सभी जानकारी को अपने अनुसार भरें।

अब आपको अपना “Deposit Certificate/ डिपोजिट प्रमाणपत्र” को JPG या PDF File में अपलोड करें, जिसकी फाइल साइज 200KB से अधिक नही होना चाहिए।

s pe3qtCD5Jipxw2xhfJQrHmpl4QG2bw0g9QpCW C6AVDBOOWuQPlAR6cHSYjmizKHd8j1j0lVcp

यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबसे नीचे दिया गया बटन Add Claim पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपका Sahara Refund Claim हो जायेगी। जिसे अगले पेज पर देखा जा सकता है।

0EoB62qm7obrMI6wuE6Qyg9H45sR4KpdWFjm3XeBiDybDz602vTogPi3Jzlq7EqnnBYn4v7IacMSxHhs HybMb7IW7jrFclzRJfrxG849dTvO Dsxtguh0EeHP43lpq9dHVrB

अगर इसमें किसी भी प्रकार की जानकारी गलत दर्ज हो गई है तब Edit बटन पर क्लिक कर इसमें संशोधन भी किया जा सकता है। सभी जानकारी सही होने की स्थिति में Next बटन पर क्लिक करें। 

Step 6 – Generate Claim Form

उसके बाद आपको अगले स्टेप Generate Form में अपना दावा अनुरोध फॉर्म Next बटन पर क्लिक कर जेनेरेट करें। इस स्टेप का पालन तभी करें, जब सभी विवरण सही-सही दर्ज किया गया हो। उसके बाद आपका Sahara Refund Claim Form Download हो जाएगा, जिसका प्रिंट ले।

roxaJIKIVtUAybeisHJzt6riXtJ5bBj5gocYHWZj7qXeqaWrJcVUvM9 IVvUXEdcrSSJzyPMvVpFctLDExzhf2LSN14cYKZ3DISGrKEeFIvXIMd96PHqQj1Y3ue6eBF JidVQJm7n2JdA xNX17nW 4

Step 7 – Passport Size Photo चिपकाएं

अब प्रिंट किया गया रिफंड क्लैम फॉर्म में आवेदक को अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपका कर उस पर क्रॉस सिग्नेचर करना है। उसके बाद नीचे Signature Of Depositor में आवेदक को अपना हस्ताक्षर करना है।

ZLfq nLBPqR888DJ TfQryuPh1b6kTBtIeg6f9TxTjHlARvDxU7SvLxTCpPUPAjZ15rxkE0DMZcTJP756MSX3cu0f7opFlENNsGsCtmlsxO yV7PD4wyrIrDwJe7iBhEic5jZ9vYjjIt Q6PPEIBrLU

Step 8 – Upload Document

उसके बाद अगले पेज में आवेदक को अपना Claim Application Form अपलोड करना है (जिसे डाउनलोड कर उस पर फोटो सिग्नेचर किया गया है) उसके बाद अपना PAN Number दर्ज कर उसे अपलोड करें और Next के बटन पर क्लिक करें।

YVZKbvDgx2kfeqy1KchSChoI5nb76V3W u2Dg94NrfJoHxOWU7s6vhVVd2YS 6GEo7NtSJr4hLGq6lPGY6qSnJwC lpiBUxbLM5PhmXntmSvWoBckndjG4KcljUptLCZsD1uRs yAqFb7l9UUTffL I

Step 9 – Final Submit करें

अब आपका Sahara India Refund Portal Form Online Apply 2023 सफलतापूर्वक हो चुका है और इसका ऑनलाइन आवेदक स्वीकार कर लिया गया है। 

Acknowledgement Receipt में आपका Claim Date और Acknowledgement Number दिया गया होगा, जिसे नोट कर अवश्य रखें, जो भविष्य में काम आ सकती है। इस तरह बड़ी आसानी से SEBI Sahara Refund Online Application Form 2023 भरकर ऑनलाइन जामा किया जा सकता है।

KyCJuhBPUmaWJgI5p1dNapgOnL4vpVcb 5ysL0DbIz 0Uh77Zt7s8

Important Links For CRCS Sahara Refund Portal : Apply Online, Login Link

Sahara India Portal Refund Apply Online Registration || Login
Sahara Refund Portal User Manual in English Download Now
Sahara Refund Portal User Manual in Hindi Download Now
Sahara Refund Portal FAQ Download Now
Official Website Click Here
Home Page BiharForm

FAQ’s – Sahara Refund Portal, CRCS Registration, Apply Online

मैं अपने सहारा रिफंड का दावा कैसे करूं?

इसके लिए आपको CRCS Sahara Refund Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ऊपर दिया गया सभी स्टेप्स का पालन करें और अपना सहारा रिफंड  दावा करें।

सहारा रिफंड  एप्लिकेशन ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिफंड  कब तक आ जाएगा?

CRCS पोर्टल के अनुसार अपना सहारा इंडिया रिफंड  क्लैम करने के 45 दिनों के भीतर आपके आवेदन का सत्यापन करने के बाद आपका रिफंड संबन्धित आधार से जुड़े बैंक खाते में आ जाएगा।

Sahara India Refund Portal Status Check Online कैसे करें?

इसके लिए आपको https://mocrefund.crcs.gov.in/ लिंक पर जाना होगा, जहां पर दिया गया Depositor Claim Status के लिंक पर क्लिक कर अपने पंजीकरण का स्थिति देख सकते है।

यदि मेरे पास पास कार्ड नही है, तो क्या सहारा रिफंड  के लिए आवेदन दे सकते है?

अगर आपका फाइंड राशि 50 हजार रुपए से कम है, तब बिना पैन कार्ड के भी रजिस्ट्रेशन कर रिफ़ंड के लिए दावा कर सकते है, परन्तु 50 हजार से अधिक दावा राशि रहने की स्थिति में पैन कार्ड का होना अतिआवश्यक है। पैन कार्ड नही होने की स्थिति में इसे बनवा कर आवेदन कर सकते है।

क्या आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है?

बिल्कुल, क्योंकि आपके आधार का डिजिटल सत्यापन किया जाता है, जिसके बाद ही सहारा रिफंड क्लेम किया जा सकता है। अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नही है या वह एक्टिव नही है तब आधार सेंटर में जाकर इसे लिंक करवा सकते है जिसे 48 घंटो के भीतर एक्टिव कर दिया जाता है।

सहारा रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें?

सहारा रिफंड के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना हैं, इसी आर्टिकल में ऊपर  Registration  का ऑप्शन दिया गया हैं, उस पर Click करके आवेदन कर सकते हैं।  

Conclusion 

आज के लेख में हमने Sahara India Refund Portal: Eligibility Criteria, Documents Required, Fees, Apply Online, Staus, Helpline Number जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा Sahara India Refund Portal Online Apply कैसे करें के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया… 

About The Writer

2 thoughts on “Sahara Refund Portal Link, सहारा रिफंड पोर्टल अप्लाई ऑनलाइन करें और पैसा वापस ले”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game