Responsive Menu
Add more content here...

Bihar Sauchalay Yojana Online Registration 2024, बिहार में शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें?

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे Bihar Sauchalay Yojana Online Registration | बिहार में शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें? Bihar Sauchalay Form Download पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 

Bihar Sauchalay Yojana Online Registration

Bihar Sauchalay Yojana Online Registration – भारत को स्वच्छ बनाने की दृष्टि से भारत के केंद्र और राज्य सरकार के आपसी सहमति से शौचालय योजना को शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत हर वैसे वंचित परिवारों को शौचालय योजना के जरिये शौचालय बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा,

जिनके घर में शौचालय प्रबंधन की व्यवस्था नही है। इस योजना का लाभ लेने के हर वह व्यक्ति इसके लिए ऑनलाइन शौचालय योजना पंजीकरण करवा सकता है जो इसके पात्र है। अगर आप भी इंटरनेट पर  Bihar Sauchalay Yojana Online Registration कैसे करें

के बारें में जानना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में Gramin Sauchalay Online Form से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से जानने को मिलेगा।

Highlights – Bihar Sauchalay Yojana Online Registration

योजना का नाम

प्रधानमंत्री हर घर शौचालय योजना

राज्य सरकार योजना

बिहार ग्रामीण शौचालय

योजना वर्ष

2023-24

विभाग का नाम

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार

विभाग का नाम (बिहार राज्य)

पंचायती राज विभाग, बिहार

मिशन

सम्पूर्ण स्वच्छ भारत अभियान

Advertisements

लाभार्थी

योग्य पात्रता लाभार्थी

आवदेन प्रक्रिया

ऑनलाइन / ऑफलाइन

आवेदन शुल्क

0 (आवेदन शुल्क नही लिया जाता है)

आवेदन कब से शुरू होगा

03 जनवरी 2024

योजना अनुदान राशि 

12000/- लाभार्थी

पेमेंट मोड

DBT (Direct Benefits Transfer)

आधिकारिक वेबसाइट

Swachh Bharat Mission Portal

बिहार शौचालय योजना लेटेस्ट अपडेट – बिहार सरकार द्वारा बिहार ग्रामीण शौचालय योजना 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी बंद है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद BiharForm.com पर अपडेट कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना क्या है – PM Gramin Sauchalaya Yojana 2024

भारत को स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार के अपने अपने स्तर से अलग अलग तरह के सरकारी योजना का शुरुआत किया गया है जिसका मूल लक्ष्य भारत को हर क्षेत्र में स्वच्छ रखना है देश से गंदगी को दूर भगाना है सरकार का मूल कर्तव्य में से एक Swachh Bharat Mission योजना है

जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार की आपसी सहयोग से चलाया जाता है जिसका लक्ष्य वैसे परिवारों को मुफ्त में शौचालय घर (Toilet Room) बनाने के लिए पैसा देना है जो अपने घर में शौचालय बनाने के लिए वाध्य नही है

अथार्थ PM Gramin Sauchalaya Yojana के अंतर्गत वैसे गरीब से गरीब लोगों को शौचालय बनाने के लिए 12000/- (12 हजार) की अनुदान राशि प्रदान करना है जिनके पास अपने घर में शौचालय बनाने के लिए आर्थिक स्थिति ठीक नही है।

ऐसे परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त शौचालय योजना चलाया जाता है जिसमें प्रत्येक लाभार्थी को Toilet Room बनाने के लिए डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में पैसा दिया जाता है। जिसका इस्तेमाल करके वह अपने घर में स्वच्छ भारत मिशन का समर्थन करते हुये शौचालय बना सकते है।

बिहार शौचालय योजना क्या है – Bihar Gramin  Sauchalay Yojna

केंद्र सरकार के तर्ज पर बिहार सरकार भी अपने राज्य में स्वच्छता को आगे बढ़ाना चाहती है जिसके लिए वह बिहार शौचालय योजना की शुरुआत किया है जिसमें योग्यता रखने वालें व्यक्ति को शौचालय बनाने के लिए 12 हजार की राशि प्रदान किया जाता है।

Eligibility – बिहार ग्रामीण शौचालय योजना योग्यता क्या है – Gramin Sauchalay Online Form

इस तरह के योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उदेश्य स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना है और प्रत्येक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता राशि के रूप में 12000/- राशि प्रदान करना है जिनके पैसा शौचालय बनाने के लिए भी पैसे नही है।

बिहार शौचालय योजना पंजीकरण की शुरुआत कर दिया गया है जिसमें वैसे आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जो नीचे दिया गया योग्यता को रखते है: –

  • इसके लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • जिसका न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 वर्ष होना चाहिए
  • आवेदक का आर्थिक स्थिति ठीक नही हो
  • साथ ही वह गरीबी रेखा से नीचे आते हो
  • शौचालय योजन के लिए आवेदन करने से पहले अपने घर में शौचालय को बनाया हो
  • आवेदक के पास अपने जिला का बैंक खाता जो आधार कार्ड नंबर से लिंक होना चाहिए।

Document Required  – बिहार ग्रामीण शौचालय योजना महतवपूर्ण दस्तावेज

जब आप बिहार शौचालय 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तब आपको नीचे दिया गया जरूरी दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी: –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (लागू नही होता)
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक पासबुक (आधार नंबर से लिंक)
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक के साथ शौचालय का फोटो
  • आवेदक का राशन कार्ड 

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फार्म डाउनलोड  – Bihar Sauchalay Form Download

जब आपका शौचालय बनकर तैयार हो जाता है तब आपको उसके सामने फोटो लेकर नीचे दिया गया बिहार शौचालय फॉर्म को डाउनलोड कर उसमें पुछे गए जानकारी को भरना है और ऑनलाइन आवेदन में अपलोड करना है इसके सत्यापन के बाद ही अनुदान की राशि लाभार्थी को दिया जा सकता है

Bihar Sauchalay Form Download

Download

बिहार शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Bihar Sauchalay Yojana Online Registration

बिहार के आवेदक को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चलने वाली बिहार सरकार की बिहार ग्रामीण शौचालय योजना के लिए अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब आपको नीचे दिया गया हर एक स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

बिहार शौचालय ऑनलाइन कैसे करें? के बारें में विस्तृत जानकारी के लिए इन सभी स्टेप्स को फॉलो करें: –

  1. Bihar Shauchalay Online करने के लिए आवेदक को सबसे पहले गूगल पर LSBA Bihar Online Apply 2023 सर्च करना होगा और पहला लिंक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) पर क्लिक करना होगा।
  2. उसके बाद Important Links सेक्शन में दिया गया निर्मित शौचालय की प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  3. ऐसा करने पर आवेदक के सामने लाभार्थी के विवरण की प्रविष्ठी नाम से एक फॉर्म खुलकर आएगा
  4. जिसमें आवेदक को अपना लाभार्थी का नाम, पिता / पति का नाम, लिंग, श्रेणी, जिला पंचायत, प्रखंड, ग्राम, वार्ड, मोबाइल नंबर, शौचालय निर्माण की तिथि, आधार संख्या, शौचालय के साथ लाभार्थी का फोटो अपलोड करना होगा।
  5. जब यह सब जानकारी दर्ज कर लेते है उसके बाद Save बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही Bihar Sauchalay Online Registration Confirmation Message आ जाएगा, जिसे सुरक्षित रखें।
  6. इस तरह बिहार शौचालय ऑनलाइन 2023 के लिए आवेदन दे सकते है। आवेदन सत्यापन होने के बाद आपको पैसा डीबीटी के माध्यम से बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

Important Links – Bihar Gramin  Sauchalay Yojna Registration Form

Application Status

Click Here

Online Apply

Registration || Login

Offline Form Download

Click Here

Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Official Website

Click Here

Lohiya Swachh Bihar Abhiyan Mobile Application

Download

Official Website

Click Here

Sauchalay Apply Official Website

FAQ 

शौचालय योजना कब शुरू हुई ?

यह योजना 2 अक्टूबर 2014 को गाँधी जयंती के अवसर पर शुरुआत किया गया। 

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं?

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 2 योजना हैं, 1 .स्वच्छ भारत मिशन, 2.स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन। 

विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है|

बिहार में शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें?

शौचालय के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,  अपने एरिया के विकाश मित्र से मिल कर ऑफलाइन आवेदन करवा सकते हैं।

Bihar Sauchalay Online Apply 2024 कैसे करें ?

शौचालय के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

2024 में शौचालय का पैसा कितना मिलेगा?

 सरकार द्वारा शौचालाय बनाने के लिए 12000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Bihar Sauchalay Yojana 2024 के तहत कितनी राशि मिलेगी ?

शौचालाय के लिए 12000 रुपए प्रदान की जाएगी।

शौचालय योजना का लाभ कैसे उठाएं?

ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करके आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

शौचालय के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, बैंक पासबुक (आधार नंबर से लिंक), मोबाइल नंबर, आवेदक के साथ शौचालय का फोटो

शौचालय को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

शौचालय को अंग्रेजी में  Toilet कहते हैं। 

शौचालय कितने प्रकार के होते हैं?

शौचालय दो प्रकार के होते हैं। 1. शुष्क (जलरहित) शौचालय 2. नम (जल सहित) शौचालय

निष्कर्ष / Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने Bihar Sauchalay Yojana Online Registration 2024 | बिहार में शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें? के बारें में विस्तृत से जाना है आशा करता हूँ, Bihar Sauchalay Yojana के बारें में सम्पूर्ण जानकारी मिल चुका हैं।

यह जानकारी और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस आर्टिकल को सोश्ल मीडिया पर अपने रिस्तेदारो और दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। शुक्रिया…www.BiharForm.com

हमेशा अपडेट रहने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें।

इसे भी पढ़े:-

About The Writer

1 thought on “Bihar Sauchalay Yojana Online Registration 2024, बिहार में शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें?”

Leave a Comment

Contact Us

indibet app

10cric app

bc game login

dream11 apk

1win apk

fun88 apk

iplt20 official

icc cricket world cup

rs7sports

rummy apk

iplwin apk

betvisa india

betvisa apk

crickex login

crickex apk

iplwin

dafabet

crazy time game

crazy time game