Jyoti Maurya Story Hindi, ज्योति मौर्य एसडीएम की कहानी Update 2023
इंटरनेट पर पिछले कई दिनों से SDM Jyoti Maurya And Alok Maurya Case Story की जमकर चर्चा हो रही है। यह कहानी एक पति-पत्नी के बीच का है।
परंतु जब उसकी पत्नी पीसीएस एग्जाम पास कर SDM (Sub Divisional Officer) बनी, तब वह अपने पति को छोडकर किसी और मर्द के साथ अपना रिश्ता बनाने लगी।
Jyoti Maurya उत्तरप्रदेश के बरेली शहर में SDM के पद पर कार्यरत है जो अपने पति व परिवार को छोडकर अपना ड्यूटी करती है।
आलोक ने अपनी परेशानी को भूलकर अपनी पत्नी ज्योति को PCS Officer बनाने के लिए खुद खूब मेहनत की।
तब Jyoti Maurya ने पूरे उत्तरप्रदेश में 16वी. रैंक हासिल की। जिससे इनके पति के साथ गाँव वालें भी बहुत खुश होते है।
इधर पति सोचता है कि उसने जो प्रण लिया था उसे पूरा किया और अब उसके जीवन से सारी परेशानी खतम हो जायेगी।
ज्योतिमौर्य का रिश्ता मनीष दुबे के साथ ?
ज्योति मौर्य का पति आलोक मौर्य प्रयागराज में नौकरी कर रहा होता है और पत्नी बरेली शहर में एसडीएम बनकर कार्य कर रही थी। काम का शीलशिला होने की वजह से दोनों पति-पत्नी कई महीनों तक एक-दूसरे से मिल नही पाते थे
ज्योति मौर्य का पति आलोक मौर्य प्रयागराज में नौकरी कर रहा होता है और पत्नी बरेली शहर में एसडीएम बनकर कार्य कर रही थी। काम का शीलशिला होने की वजह से दोनों पति-पत्नी कई महीनों तक एक-दूसरे से मिल नही पाते थे