Bank Passbook Kho Jane Par Application in Hindi – बैंक हमारी सभी जरूरतों को पूरा करता है परन्तु जब हमारें बैंक खाते से संबन्धित डॉकयुमेंट खो जाता है, तब हमें इसका टेंशन होने लगती है। बहुत सारें लोगों का किसी भी कारण से उनका Bank Passbook Kho Jata Hai, तब उन्हे परेशानी होने लगती है।
अगर आपका भी किसी भी बैंक का Passbook खो गया है और Bank Passbook Lost Application in Hindi लिखना चाहते है परन्तु आपको बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखना नही आता है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारें में बताया जाएगा,
जिससे आप भी Bank Passbook Kho Jane Par Application in Hindi | नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी | नया पासबुक लेने के लिए बैंक मैनजर को आवेदन पत्र के बारें में जान सकते है।
Table of Contents
बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करे?
अगर व्यक्ति की पासबूक खो जाती है, तब उन्हे बहुत परेशानी का सामना करना पर सकता है क्योंकि बैंक पासबूक पर व्यक्ति की सभी जानकारी और खाते की जानकरी शामिल होता है,
जिससे पैसा निकालने की कोशिश किया जा सकता है। अगर आपकी बैंक पासबूक खो गई है, तब आपको नीचे बताया गया कदम को उठा सकते है: –
- Bank Passbook खो जाने के बाद इकसी सूचना तुरंत बैंक को दें और अपने खाते मे लेन-देन को स्थायी रूप से बंद करने के लिए अनुरोध करें। इस काम को आप अपने बैंक शाखा या बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके करवा सकते है।
- लिखित रूप से अपने बैंक को एक पत्र लिखें जिसमें आप बताएं कि आपकी पासबुक खो गई है
- अगर हो सके तो इसकी सूचना आवेदन पत्र के रूप में अपने नजदीकी पुलिस थाने को दे।
- इसके अलावा अपने बैंक में आवेदन पत्र लिखकर नई पासबूक जारी करने के लिए एप्लिकेशन लिख कर दें और उसमें सभी दस्तावेज़ को अटैच करें।
नया बैंक पासबुक कैसे बनवाएं – New Bank Passbook Application in Hindi
अगर आपकी पासबूक गुम, चोरी, पुराना, खराब या पेज खतम हो गया है। तब आप अपने बैंक के शाखा प्रबंधक के नाम से आवेदन पत्र लिखकर और उसमें अपना बैंक खाता संख्या और पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट होल्डर का नाम मेंशन करें और अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी अटैच करें।
इसके बाद इसे अपने बैंक में जामा कर दें। अधिकतम 7 दिनों के भीतर आपके नाम से एक नया पासबूक जारी कर दिया जाएगा, जिसे अपने बैंक से प्राप्त कर सकते है।
बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र – Passbook Missing Application in Hindi
नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन in hindi – अगर आपका बैंक खाता हो गया है और एक नया खाता पाने के लिए अपने बैंक में एप्लिकेशन लिखकर जमा करना चाहते है तब आप नीचे दिया गया Lost passbook Application Format in Hindi के मदद से लिख सकते है: –
Bank Passbook Kho Jane Par Application
बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन / अनुरोध पत्र |
सेवा में
एसबीआई शाखा प्रबंधक महोदय (पटोरी, समस्तीपुर) विषय – बैंक पासबूक हो जाने के संबंध में। महाशय, सविनय निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मेरा नाम _____________ है और हम आपके बैंक के ग्राहक है और मेरी खाता संख्या ___________ है। पिछले कई वर्षों से हम इस बैंक के सर्विस का लाभ ले रहें है। परन्तु दिनांक ____________ को मेरा बैग चोरी हो गया था, जिसमें मेरा पासबूक भी था। इस वजह से आपसे निवेदन है कि मेरे खाते में एक नया पासबूक प्रकाशित करें और तब तक मेरे खाते में पासबूक से लेन-देन को स्थायी रूप से बंद रखें। आपका विश्वासभाजन नाम _________________________ Advertisements
खाता संख्या __________________ आधार नंबर __________________ मोबाइल नंबर _________________ |
नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन in Hindi
अगर आप अपने बैंक से एक नया पासबूक प्राप्त करना चाहते है, तब आपको आवेदन लिखकर बैंक में जमा करना होगा, जिसके लिए कुछ इस तरह से एप्लिकेशन लिख सकते है: –
New Bank Passbook Application Format in Hindi |
सेवा में
बंधन बैंक शाखा प्रबंधक महोदय (शाहपुर उण्डी, समस्तीपुर) विषय – नया बैंक पासबूक प्राप्त करने के संबंध में। महाशय, सविनय निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि मेरा नाम _____________ है और हम आपके बैंक के ग्राहक है और मेरी खाता संख्या ___________ है। जिसका पासबूक हर जगह खोजने पर भी नही मिल रहा है, जिससे हम परेशान है। इसलिए हम चाह रहें है कि मेरे खाते के संचालन करने के लिए के नया पासबूक प्रदान करें। अत: आपसे विनम्र पूर्वक निवेदन है कि जल्द से जल्द हमें एक नया पासबूक देने की कोशिश करें। आपका विश्वासभाजन नाम _________________________ खाता संख्या __________________ आधार नंबर __________________ मोबाइल नंबर _________________ |
इसे भी पढ़े :- Self Check Kaise Bhare?
Bank Passbook Lost Or Missing Application Sample Letter Format
New Bank Passbook Application Format in English |
To,
The Branch Manager [Name of The Bank], [Branch Address], Date – Subject: Request for New Bank Passbook Dear Sir/Madam, I am writing to request a new bank passbook for my savings/current account with your esteemed bank. I recently opened this account, and I have not received a passbook for it. Account Details: Account Holder Name: [Your Name] Account Number: [Your Account Number] Type of Account: [Savings/Current] I kindly request you to issue a new passbook to ensure that I have a proper record of my transactions and balance. Having a passbook will help me track my financial activities and manage my account efficiently. Thank you for your attention to this matter. I appreciate your prompt assistance, and I look forward to receiving my new bank passbook. Yours sincerely, [Your Name] |
इस तरह आप एप्लिकेशन लिखकर अपने बैंक से एक नया पासबूक प्राप्त कर सकते है।
इसे भी पढ़े | |
चेकबुक के लिए आवेदन कैसे लिखे? | NPCI Aadhar Link कैसे करें? |
थाना प्रभारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें? | बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें ? |
निष्कर्ष / Conclusion
आज के लेख में हमने SBI बैंक पासबूक एप्लिकेशन – Bank Passbook Kho Jane Par Application in Hindi जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा नया बैंक पासबुक कैसे बनवाएं – New Bank Passbook Application in Hindi यह भी विस्तार में जाना |
हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
12 thoughts on “Bank Passbook Kho Jane Par Application, ऐसे मिलेगा पासबुक”