Responsive Menu
Add more content here...

Ration Card Online Apply Bihar, राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2024

Ration Card Online Apply Bihar,राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2023-24 के बारे में जानेंगे, पूरी जानकारी  आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। 

Ration Card Online Apply Bihar Highlight 

आर्टिकल का नाम Ration Card Online Apply Bihar
आवेदन प्रक्रिया माध्यम ऑनलाइन 
सेवा राज्य बिहार 
लाभ्यर्थी बिहार के लोग 
आवदेन शुल्क निःशुल्क 
विभाग खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in

Ration Card Online Apply Bihar

Ration Card Online Apply Bihar :- तो दोस्तों आज इस पोस्ट में बताने वाले है कि नया राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें घर बैठें। तो दोस्तों सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर आना होगा। 

Ration Card Online Apply Bihar,

ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के आपको ऊपर के तस्वीर में (Apply for Online RC) अप्लाई फॉर ऑनलाइन राशन कार्ड पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपको दूसरा इंटरफेस मिलेगा। 

Ration Card Online Apply Bihar 1

यहाँ पर सबसे पहले Login पर Click करना हैं,  आपको निचे New user? Sign up for MeriPehchaan दिखेगा उसी पर क्लिक करना अपना User और Password बनाना हैं। 

Ration Card Online Apply Bihar 2

इंटरफ़ेस होने के बाद सबसे पहले आपको User ID होना अनिवार्य है। तो यूजर आईडी पाने के लिए (To Register Click Here) टू रसिस्टर क्लिक हेयर पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद दूसरा इंटरफ़ेस घुले गा। 

इंटरफ़ेस घुलने के बाद आपको आवेदक राशन कार्ड के आवेदन में सदस्य होना चाहिए। जिनका नाम अंग्रेजी तथा हिंदी में डालना होगा डालने के बाद ई-मेल आईडी तथा मोबाइल नम्बर डालना होगा। डालने के बाद आपको कैप्चा डाल कर गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। 

गेट ओटीपी पे क्लिक करने के बाद जो मोबाइल नंबर डाले होंगे उस पर ओटीपी आया होगा। जो छः अंक का होगा, ओटीपी डालने के बाद कैप्चा डालना होगा। उसके बाद वैलिड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। 

क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर डालना होगा और राज्य का चयन करना होगा। उसके बाद अपना जिला चयन करना होगा, जिला चयन करने के बाद पिन कोर्ड चयन करने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना होगा। कम से काम 8 अंक का होना चाहिए जैसे की India@123 डालना होगा। उसके बाद कन्फर्म पासवर्ड डालना होगा। उसके बाद कैप्चा डालना होगा और रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। 

रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर सक्सेस होगा और रजिस्टेशन नंबर मिल जायेगा। उसके बाद ओके पर क्लिक काना होगा। 

ओके पर क्लिक करने के बाद User ID डालना होगा। डालने के बाद पासवर्ड डालना होगा India@123 और कैप्चा डालकर Login पर क्लिक करना होगा। अगर आप पासवर्ड भूलगय तो आपको Forgot Passward पर क्लिक करना होगा। नहीं तो लॉगिन पर क्लिक करना होगा। 

राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया 

इसके बाद आपको Login करके अपना आवेदन करना होगा, आवेदन करने के लिए आपके पास सभी कागजात होना चाहिए।  जैसे सभी सदस्य का ग्रुप फोटो, सभी सदस्य का आधार कार्ड, घर मुखिया के बैंक पासबुक, आवासीय प्रमाण पत्र। 

Bihar Ration Card Status

Bihar Ration Card Status देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर ही  औरRC Issue System,Link Iपर क्लिक करना हैं।  उसके बाद दूसरा Interface खुल कर आएगा जहाँ आपको Application Status का ऑप्शन मिलेगा उसी पर Click करना, फिर आपको अपना जिला का चयन करना हैं, उसके बाद अपना आवेदन संख्या डाल कर Submit पर क्लीक कर देना हैं। फिर आपके आवेदन का Status दिख जायेगा। 

महत्वपूर्ण लिंक 
Official Website Click Here
Ration Card Apply Online Click Here
Ration Card Print Click Here
Ration Card Check Status Click Here

 

Advertisements
हमेशा अपडेट रहने के लिए हमारा ग्रुप ज्वाइन करें।

इसे भी पढ़े:-कोरोना में शादी-विवाह के लिए अनुमति कैसे ले 2022

इसे भी पढ़े:- सभी प्रकार के पीडीफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें।

निर्ष्कर्ष

आज इस आर्टिकल में आपने Ration Card Online Apply Bihar, राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के लिए User Id और Password बनाने के बारे देखा, फिर उसके बाद लॉगिन करके आप Ration Online कर सकते हैं। 

यह जानकारी  लगा हमें Comment करके बताये, और अपने दोस्तों, रिस्तेदारो के साथ शेयर करें,  हो Comment करें। 

Leave a Comment

Contact Us